मप्र छत्तीसगढ़

वायु प्रदूषण कम करने इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं स्वच्छ वायु दिवस पर निकाली ईवी रैली

ग्वालियर – इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं स्वच्छ वायु दिवस पर शहर के नागरिकों को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन रैली निकाली गई। इलेक्ट्रिक वाहन रैली को महापौर डॉ. शोभा सिकरवार एवं सभापति मनोज सिंह तोमर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पार्षद अपर्णा पाटिल, अपर आयुक्त प्रदीप तोमर, नोडल अधिकारी आईईसी, सहायक नोडल अधिकारी आईईसी शैलेन्द्र सक्सैना, सहायक नोडल खेल अधिकारी विजेता सिंह चौहान, दिव्य ज्योति संस्थान, रमन शिक्षा समिति से हरिओम गौतम, अर्चना शर्मा, श्रीमती रहमान, ज्योति चौहान, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से रागिनी, सुभम, एनकैप से दीपाली सहित बड़ी संख्या में शहर वासी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ उपस्थित रहे।
इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं स्वच्छ वायु दिवस पर लगभग 200 इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा रैली बैजाताल से प्रारंभ होकर, नदी गेट, ज्येन्द्रगंज, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराजबाडा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, राम मंदिर, छप्पर वाला पुल, शिंदे की छावनी, फूलबाग चौराहा, लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, पडाव न्यू ब्रिज, मोटल तानसेन, निगम मुख्यालय सिटी सेंटर होते हुए समापन बाल भवन पर हुआ। समापन के अवसर पर महापौर ने सभी को नशा मुक्ति, वायु प्रदूषण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इलेक्ट्रिक वाहन रैली का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में डीजल, पेट्रोल चलित वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण वायु में कार्बन मोनो ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड इत्यादि गैसों के घुलने के कारण शहरी वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव देखा जा रहा है। वायु सुधार की दृष्टि से शहरी सीमा के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को जागरूक करने व अधिकतम इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी चलित वाहनों अथवा सार्वजनिक वाहनों से आवागमन करने के लिए प्रेरित हेतु नगर निगम द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन रैली का आयोजन किया किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *