MP में वाहन स्क्रैप कराने पर टैक्स में 50% छूट
भोपाल. प्रदेश में वाहन स्क्रैप कराने वाले व्यक्ति को आरटीओर टैक्स में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। बता दें कि ये छूट बीएस-1 और बीएस-2 कैटेगरी के हवानों को स्क्रैप कराने पर मिलेगी। स्क्रैप करने वाली संस्था को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाएगा। यह फैसला मोहन सरकार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।
नगरीय विकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि वहान स्क्रैप कराने पर भारत सरकार ने भी सब्सिडी देने की बात कही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह सरकार का बडा फैसला होगा। बीएस 5 गाडी आने लगी है, ऐसे में धीरे-धीरे बीएस1, बीएस2 और अन्य कैटेगरी के वाहनो पर स्क्रैप किया जाएगा।
विजयवर्गीय ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष के लिए अगला चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। इसके लिए अभी दो साल का समय है। इसकी प्रक्रिया पूरी करने में समय लगना है, इसलिए अभी से इसका फैसला किया गया है। ऐसे में जो लोग नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे अभी से सीधे चुनाव के लिए तैयारी कर सकेंगे।