मप्र छत्तीसगढ़

ऐलिवेटड रोड़ बनाने वाली कंपनी को फिर मिला समय, फरवरी में पूर्ण करनी थी अभी 65% काम, 2026 तक का मांगा समय

ग्वालियर. ड्रीम प्रोजेक्टर एलिवेटेड रोड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी श्री मंगलम बिल्डकॉन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गुजरात की ढिलाई की वजह से यह प्रोजेक्ट लगतार बिलंब हो रहा है। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण सेतु संभाव से हुए अनुबंध के मुताबिक कंपनी का पहले चरण (6.5किमी) जलालपुर चौराहे के पास से लक्ष्मीबाई समाधिस्थल के पास का काम फरवरी 2025 में पूरा करना था। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।

कम्पनी ने शासन स्तर से दिसम्बर तक का समय बढ़वा लिया और अभी तक कम्पनी 65प्रतिशत काम कर पायी है। अब कम्पनी प्रबंधन ने कए बार फिर जून 2026 तक का समय मांगा है। जिसके पीछे मानसून को वजह बताया है। इससे पहले मंगलम बिल्डकॉन ने पड़ाव का नया आरओबी का निर्माण कार्य भी कई वर्ष देरी से पूरा किया था।
बार-बार समय
23 जून 2022 के अनुबंध अनुसार 30 माह यानी कि 17 फरवरी 2025 तक काम पूरा होना था। लेकिन तब तक 50% भी काम न कर सकी कंपनी ने दिसंबर 2025 तक का वक्त लिया।कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 38 महीने से अधिक समय बीतने के बाद अब फिर सेतु संभाग में आवेदन देकर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए जून 2026 तक का समय मांगा है।
कहीं बारिश तो कहीं अतिक्रमण-अधिग्रहण का पेंच
बारिश: कंस्ट्रक्शन कंपनी श्री मंगलम बिल्डकॉन काम न कर पाने के लिए बारिश को कारण बता रही है। जबकि अनुबंध के वक्त इसको लेकर कोई परेशानी नहीं बताई थी।
अतिक्रमण: महलगांव मौजे के सर्वे नंबर 212/1, 212/2, 213, 214, 251, 264 एवं 220/1765 में अतिक्रमण कर पक्के मकान बन गए हैं। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि प्रशासन द्वारा ये अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण काम नहीं हो पा रहा।
अधिग्रहण: मोहम्मदपुर, महलगांव, गौसपुरा, रमटापुरा, रानीपुरा और मानपुर गिर्द में 2300 मीटर से अधिक जमीन का अधिग्रहण होना है। जिसमें से अब तक 3 मौजे में ही अधिग्रहण हो सका है।
ये है कंपनी के काम की हालत
38 महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी कंपनी अब तक मुख्य कॉरिडोर के 229 पिलर में से 195 का काम ही पूरा कर सकी है।
228 स्लैब में से अब तक 122 डाले जा सके हैं।
13 लूप बनाए जाने हैं जिनमें से सिर्फ 5 लूप का काम शुरू हो सका है और 8 पर काम ही नहीं हो रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *