मप्र छत्तीसगढ़

ग्वालियर का बेटा सूर्यांश बना लेफ्टिनेंट , OTA से इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग ओवर ऑल अच्छा रहा प्रदर्शन

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के सूर्यांश ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने माता-पिता के साथ-साथ ग्वालियर संभाग अंचल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बिहार स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) गया से इंजीनियरिंग कोर की ट्रेनिंग पूरी की। सूर्यांश ने ओवर ऑल अच्छा प्रदर्शन किया। पॉसिंग आउट परेड में भाग लेने के पश्चात् सूर्यांश को राष्ट्रपति ने लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन किया है।
आपको बता दें सूर्यांश ने पढाई के लिये मेहनत और समर्पण तथा देश के लिये कुछ करने का जज्बा दोनों अगर साथ है तो कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्वालियर के सूर्यांश प्रताप सिंह ने। बिहार के आफीसर ट्रेनिंग सेन्टर गया में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के पश्चात सूर्यांश को राष्ट्रपति ने लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन किया है।
कामयाबी हासिल करने और ऊॅचाइयों को छूने के लिये हौंसला होना जरूरी है। सूर्यांश ने अपनी शिक्षा के दौरान भारतीय सेना में अधिकारी बनने की ठान ली और और कामयाब होने के लिये 2018 में NDA  की तैयारी शुरू की उसमें सिलेक्शन नहीं हुआ लेकिन हिम्मत नहीं हारी फिर इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद SSB की रात दिन तैयारी की और लेफ्टिनेंट के पद पर सिलेक्शन हो गया।
प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही सूर्यांश की पढाई के साथ साथ खेलों में रूचि रही है। एक तरफ जहॉ उन्होंने अपनी ऐकेडमी में ओवर ऑल अच्छा प्रदर्शन कर CMM . की रेंक हासिल की वही खेलों में क्रॉस कन्ट्री मेरिट सर्टिफिकेट एवं वेस्ट स्पोर्टस पर्सन का अवार्ड प्राप्त किया।  सूर्याश की इस उपलब्धि पर परिवार और गॉव में खुशी की लहर दौड गई है, गॉव और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *