काॅलेज के एन.एस.एस. विंग के विद्यार्थियों ने निकाली ‘‘जल सरक्षण’’ के लिये रैली
ग्वालियर.-VISM ग्रुप आफ स्ट्डीज में संचालित NSS . विंग के छात्र-छात्राओं ने विवेकानंद नीडम ओवरब्रिज से झांसी रोड़ बस स्टेण्ड तक जल संरक्षण के लिये एक रैली निकालकर मानव श्रृखंला बनाई। रैली में एन.एस.एस. विंग के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस रैली में नर्सिंग, फार्मेसी एवं पैरामेडीकल महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल थें। छात्रों ने ‘‘ पानी बचाओं जीवन बचाओं ’’ और ‘‘जल ही जीवन है’’ जैसे नारे लगाए साथ ही विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने बताया कि वर्षा का जल प्रकृति का अनमोल उपहार है। यदि हम इस अमृत समान वर्षा जल को व्यर्थ बहने देंगे, तो भविष्य में हमें भयंकर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। आज आवश्यकता है कि हम सब मिलकर वर्षा जल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाएँ। अपने घरो की छतों से वर्षा के जल को टैंको में सचित करें, उसे जमीन में समाहित , वाटर हार्वेस्टिंग कर भूजल स्तर बढाँए और आने वाली पीढियों के लिए जल का भण्डार सुनिश्चित करें। आइए, सकल्प लें कि हम हर बूँद की कदर करेंगे, वर्षा जल को बचाँएगे।

