Uncategorized

खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, बसों की छतों पर चढ़कर किया प्रदर्शन

बसों के ऊपर खड़े होकर प्रदर्शन करते किसान
मुरैना. लगातार खाद की परेशानी को लेकर किसानों के लिये समस्या बनी हैं शुक्रवार को कैलारस कस्बे में किसिानों को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर चक्काजाम कर दिया। जाम के बीच किसानों ने बसों की छतों पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शन लगभग आधे घंटे तक चला। जिससे मुरैना से सबलगढ़ जाने वाला मार्ग पूरी तरह से ठप्प हो गया।
किसान पिछले 5 दिनों से भटक रहे
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि वह पिछले 5-6 दिनों से खाद के लिये लाइन में लग रहे हैं। लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। जिस वजह से उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा।
प्रशासन ने आश्वासन तब खुला चक्काजाम
लगभग 30 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चले चक्काजाम के बाद प्रशासनिक अधिकारी चक्काजाम के स्थल पर पहुंचे और किसानों को खाद वितरण का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने जाम हटाया और मार्ग पर यातायात बहाल किया गया। नायब तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवकाश की वजह से भीड़ अपेक्षाकृत थी। जिससे व्यवस्था प्रभावित हुई है।
कुछ युवकों ने भड़काया, की जा रही जांच
नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने किसानों को उकसाकर सड़क पर बैठाया। इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी की जा रही है और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। साथ ही उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि खाद वितरण का कार्य जल्द ही सुचारु रूप से जारी रहेगा और किसानों को आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *