Uncategorized

हरसी नहर में डूबने से हुई भाई-बहन की मौत, बहन को बचाने भाई नहर में कूंदा, 2 किमी दूर मिले शव

ग्वालियर. डबरा स्थित हरसी बांध की नहर में डूबने से बहन-भाई की मौत हो गयी। दोनों परिवार समेत दतिया जिले में मोरछठ के मेले में दुकान लगाने आये थे। मृतकों की पहचान गुनगुन18, गौरव 16, पिता राजेश मोरिया के रूप में हुई है। घटना बुधवार की रात 10 बजे बेलगढ़ा थाना के हरसी इलाके में हुई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि गुनगुन सामान लेने जा रही थी। उसके पीछे उसका भाई गौरव भी था। अचानक गुनगुन का पैर फिसला और वह नहर में गिर गयी। बहन को बचाने के लिये भाई ने भी नहर में छलांग लगा दी।

तस्वीरें देखिए…

भाई-बहन दोनों के शव बुधवार सुबह घटना स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर मिले।
भाई-बहन दोनों के शव बुधवार सुबह घटना स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर मिले।
घटनास्थल पर मौजूद परिवार के सदस्य एवं पुलिस।
घटनास्थल पर मौजूद परिवार के सदस्य एवं पुलिस।

स्थानीय लोगों ने पानी की आवाज सुनकर बचाव का प्रयास । जब दोनों नहीं मिले तो बेलगढ़ा थाना पुलिस को सूचनादी गयी। थाना प्रभारी अजय सिकरवार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला सिंचाई विभाग की सहायता से नहर में पानी का बहाव कम किया गया।
रातभर चला अभियान तब सुबह मिली बॉडी
गुरूवार की सुबह रेस्क्यू फिर से शुरू किया गया। दोनों शव घटनास्थल से लगभग 2 किमी दूर नहर में पाये गये। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई बेलगढ़ा अजय सिकरबार नेबताया है। कि नहर में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी है। वह दतिया जिले के निवासी है। शवों को नहर से रेस्क्यू कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *