मप्र छत्तीसगढ़

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

BSF टेकरनपुर में तैयार कर रहा महिला अधिकारियों का पहला ड्रोन दस्ता दुर्गा

ग्वालियर. देश की सीमाओं पर दुश्मनों की ड्रोन संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए अब बीएसएफ पहला महिला ड्रोन दस्ता ‘दुर्गा’ तैयार कर रहा है। इस दस्ते में पंजाब से लगती पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ की महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन हमलों को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई थी। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के स्कूल ऑफ ड्रोन वारफेयर में छह सप्ताह के प्रशिक्षण में महिला अधिकारियों-प्रहरियों को उन्नत ड्रोन संचालन सिखाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार वर्तमान स्थितियों में युद्ध बल से नहीं तकनीक से लड़ा जा रहा है।
महिलाओं में धैर्य, सटीकता और दृढ़ता जैसे गुणों को पहचान कर ड्रोन संचालित आपरेशनों में उनकी भूमिका को समाहित करने के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य महिला अधिकारियों-प्रहरियों को आधुनिक तकनीक से लैस कर सीमा प्रबंधन और सुरक्षा में उनकी सक्रिय भागीदारी को और सशक्त बनाना है।
सीमा पार से आने वाले ड्रोन खतरों से भी निपटना बताया जा रहा
प्रशिक्षण में ड्रोन उड़ाने, नियंत्रित करने और निगरानी मिशनों के लिए डाटा एकत्र करना सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षुओं को सीमा पार से आने वाले ड्रोन खतरों से निपटने के उपाय, इलेक्ट्रानिक डिटेक्शन और रिस्पांस सिस्टम की जानकारी दी जा रही है।
ड्रोन के माध्यम से खोज-बचाव कार्यों और आपदा परिस्थितियों में सहायता के लिए भी तकनीकी दक्षता विकसित की जा रही है। यह विशेष ड्रोन प्रशिक्षण न केवल महिला अधिकारियों-प्रहरियों की तकनीकी क्षमताओं को निखारने का माध्यम है, बल्कि उन्हें भविष्य की स्मार्ट सीमा सुरक्षा प्रणाली का अभिन्न हिस्सा बनने की दिशा में अग्रसर करता है। यह बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी की प्रेरणा से किया जा रहा है।

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में हॉस्टल से गिरा MBBS छात्र, इंटरनल ब्लीडिंग व ऑर्गन डैमेज से मौत

ग्वालियर. शहर में संदिग्ध हालात में हॉस्टल की बिल्डिंग से गिरकर मेडिकल स्टूडेंट की मौत के मामले में पुलिस को शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है। एमबीबीएस स्टूडेंट की कोहनी में चोट है। पीठ के बल गिरने से पेट में गंभीर चोट लगी जिससे लिवर सहित मल्टी ऑर्गन डैमेज हुआ और इंटरनल ब्लीडिंग उसकी मौत की वजह बनी। जहां से वह गिरा वहीं उसका मोबाइल रखा मिला, जिससे यह माना जा रहा है कि वह हादसे का शिकार हुआ है।
घटना से पांच मिनट पहले वह रूम पार्टनर प्रवीण सहरिया से मिलकर गया था और बोला था कि अभी आता हूं मैं। यह भी पता लगा है कि मृतक को अभी कोई रूम अलॉट नहीं हुआ था। वह अघोषित रूप से रह रहा था। यदि वह कूदता तो उसका मोबाइल उसके साथ होता। अब मृतक का मोबाइल पुलिस के पास है जिसे अनलॉक कर पुलिस किसी गर्लफ्रेंड की आशंका को दूर करने की कोशिश कर रही है।


रूम पार्टनर ने पुलिस को सुनाई यह कहानी
मृतक मेडिकल स्टूडेंट यशराज उइके (21) निवासी रानीपुरा, बैतूल का पिछले महीने ही ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हुआ था। दीपावली पर वह अपने घर पूजन के लिए चला गया था। 27 अक्टूबर को वह वापस ग्वालियर लौटा था। अभी तक उसे रविशंकर हॉस्टल में कोई रूम अलॉट नहीं हुआ था। वह मेडिकल स्टूडेंट प्रवीण सहरिया के रूम में अघोषित रूप से रह रहा था। एक-दो बार गार्ड्स ने उसे टोका भी था, लेकिन उसने दोस्त से मिलने की बात कहकर अंदर आ गया था।
मृतक के रूम पार्टनर प्रवीण ने पुलिस को बताया कि घटना से पांच मिनट पहले यशराज उससे मिलकर गया था। वह कह रहा था अभी आ रहा हूं। इसके बाद किसी के नीचे गिरने की आवाज आई। हॉस्टल में सभी इधर-उधर भाग रहे थे। कुछ छात्र छत की ओर दौड़े तो यशराज का मोबाइल मिला, जिसे उन्होंने उसके रूम पार्टनर को दिया। बाद में मोबाइल पुलिस के कब्जे में आया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट-कौन है डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने वाला मौलवी इरफान गिरफ्तार, PoK में प्लानिंग

नई दिल्ली. दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए ब्लास्ट के तार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक पहुंच रहे हैं। भारत में आतंकी हमलों के लिए 3-4 महीनों से साजिश रची जा रही थी। इसके पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा शामिल थे। खुफिया एजेंसियों को इसके संकेत पीओके में आतंकियों के इंटरसेप्ट कम्युनिकेशन से मिले हैं। जांच एजेंसियों को पता चला है जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग अक्टूबर से भारत में एक्टिव हो गई थी। इनका मकसद लड़कियों का ब्रेनवॉश करना था। फरीदाबाद से अरेस्ट किए गए तीन डॉक्टर इसी मॉड्यूल का हिस्सा थे। इस मॉड्यूल का दिल्ली ब्लास्ट से लिंक होने के सबूत मिल रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन सबूतों को वेरिफाई कर रही हैं।
पुलिस मौलवी इरफान अहमद तक भी पहुंची
फरीदाबाद में भारी मात्रा में मिले विस्फोटक से साफ है कि दिल्ली के आसपास बड़े हमले की साजिश थी। इससे जुड़े इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने पीओके में चल रही एक्टिविटी को इंटरसेप्ट किया। आखिर पुलिस इस नेटवर्क तक पहुंच गई। इसकी शुरुआत कश्मीर के नौगाम से हुई। इसी दौरान पुलिस मौलवी इरफान अहमद तक भी पहुंची, जिसने डॉक्टरों को ब्रेनवॉश किया था। सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि आतंकी संगठन भारत में पुराने नेटवर्क को पीओके से एक्टिव करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीओके में आतंकियों की मीटिंग
सोर्स बताते हैं कि अगस्त से अक्टूबर के बीच पीओके में आतंकियों के अलग-अलग गुटों की हाई लेवल मीटिंग हुई थी। इसमें जमात-ए-इस्लामी के अलावा आईएसआई के सीनियर अफसर शामिल थे। इनकी बातचीत को भारत की खुफिया एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया था।
भारत में एक्टिव रहे आतंकी ग्रुप पिछले कुछ साल में निष्क्रिय हो गए हैं। इसकी वजह फंडिंग की कमी और कमांड न मिलना है। ऐसे ग्रुप को फंडिंग करके दोबारा एक्टिव करना।
आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग ले चुके पूर्व कमांडरों को फिर से काम पर लगाना। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान पैसे मिलते थे। इसके बाद भी हर महीने वजीफा दिया जाता था। इसे फिर से शुरू करना।
भारत में स्लीपर सेल को एक्टिव करना। फिदायीन हमले के लिए भारत के लोगों का ब्रेनवॉश करना।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

घर के बाहर खड़ी कारों के कांच तोड़े, फुटेज से आरोपियों तक पहुंची, 2 गिरफ्तार

बदमाशों को पुलिस सीन रीक्रिएशन करने स्पॉट पर पैदल लेकर पहुंची। - Dainik Bhaskar
ग्वालियर. मुरार पुलिस नपे 2 दिन की मशक्कत के बाद कारों के कांच तोड़ने वाले 2 आरोपियोंको पकड़ लिया है। यह आरोपी घरों केबाहर खड़ी आधा दर्जन कारों के कांच तोड़ चुके है। इन्हें पकड़ने के लिये पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की चेन बनाकर रूट मैप तैयार करना पड़ा। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मंगलवार की रात दोनों बदमाशों को सीन री-क्रियेशन के लिये घटनास्थल पर लेकर पहुंची है। जहां पर उन्होंने दशहत फैलाई थी। वहां वह सिर झुकाकर चलते हुए दिखाई दिये। ऐसा पता चला है कि पकड़े गये दोनों बदमाशों पर गुंडागर्दी का जोश चढ़ा था। इलाके में टेरर जमाने के लिये घटना का अंजाम दिया था।
एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया है कि गेरूवाला बंगला हुरावली रोड निवासी शुभम मित्तल ने शिकायत की थी कि उसके घर के बाहर खड़ी कार के अज्ञात बदमाशों ने कांच तोड़ दिये है। वह पुलिस को शिकायत कर रहा था कि तभी पता चला कि उसके पड़ोसी राके शर्मा, मुन्ना सेंगर, अरविंद अग्रवाल एवं श्रीकृष्ण शुक्ला की कारों में भी तोड़फोड की गयी है।
पुलिस ने सभी की शिकायत लिखी, एक साथ आधा दर्जन वाहनों में तोड़तोड़ का पता चलते ही टीआई मैना पटेल, एसआई सतीश यादव, आरक्षक संजय गुर्जर व अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया था।
रूट बनाया तो पकड़ में आए बदमाश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने CCTV कैमरे खंगालने शुरू किए। जिनमें वारदात को अंजाम देते आरोपी कैद हुए थे। पुलिस टीम ने इसके बाद बदमाशों का रूट तैयार किया तो उनके घरों पर जा पहुंची और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय जाटव निवासी हुरावली व भानू गुर्जर निवासी गायत्री विहार कॉलोनी के रूप में हुई।
गुंडा बनने का चढा था जुनून
सीएसपी मुरार अतुल सोनी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला हे कि पकड़े गए दोनों युवकों पर गुण्डागर्दी का नशा चढ़ा हुआ था और इलाके में टेरर जमाने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट- बड़े शहरों में धमाकों की साजिश थी, दबाव में आतंकी ने अधूरा IED ही तैयार किया

नई दिल्ली. लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास देर शाम हुए कार धमाके में मृतकों की संख्या बढकर 12 हो गई है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि ब्लास्ट किसी बडी साजिश का हिस्सा था। मामले में गिरफ्तार 8 आतंकियों से शुरूआती पूछताछ में ऐसे संकेत मिले है कि कई बडे शहरों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश थी। जिस आई20 कार में धमाका हुआ उसे चलाने वाले की पहचान कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. उमर नबी के रूप में हुई है। उमर विस्फोट में मारा जा चुका है। वह फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। पुलिस ने जम्मू कश्मीर से उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया है ताकि धमाके के अवशेष में मिले शव के टुकडों की पहचान हो सके। इस तरह जैश ए मोहम्मद के इस नए वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल में 8 आतंकी मिल चुके है, इनमें 6 डॅक्टर है।


सूत्रों ने कहा कि दिल्ली एनसीआर और पुलवामा में लगातार छापेमारी से उमर दबाव में आ गया था। इसके बाद जल्दबाजी में अधूरा आईईडी तैयार किया गया जिससे कार में विस्फोट हो गया। इसलिए विस्फोट का असर सीमित रहा और क्रेटर या छर्रे नहीं मिले। कार ने किसी टारगेट को टक्कर नहीं मारी न किसी बिल्डिंग में घुसी यानी यह सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा हमला नहीं था। विस्फोट का कारण वहीं सामग्री लगती है जो फरीदाबाद से जब्त की गई है। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत उल हिंद से जुडा है जो जम्मू कश्मीर, हरियाणा और यूपी में सक्रिय है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट के बाद ग्वालियर में हाईअलर्ट, पुलिस रात-दिन कर रही चेकिंग, गश्त जारी

ग्वालियर. लाल किले के पास देर शाम हुए कार बम धमाके के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना में 11 लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चुनिंदा शहरों में हाई अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद, मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने राज्य पुलिस को व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद, ग्वालियर जिले के एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव स्वयं रात को सड़कों पर उतरे।

ग्वालियर में जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है।
ग्वालियर में जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही
शहर और देहात के थाना प्रभारी भी अपने-अपने बल के साथ सड़कों पर उतरे। उन्होंने आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों की जांच की और उनसे पूछताछ भी की। पुलिस टीमों ने एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, होटल-लॉज और धर्मशाला सहित पूरे शहर में रात भर चेकिंग अभियान चलाया।
रेलवे स्टेशन पर हर संदिग्ध व्यक्ति और उसके सामान की तलाशी ली गई, साथ ही उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई। शहर की सभी सड़कों पर पुलिस ने गश्त की और बेवजह घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की। चेकिंग अभियान शहर के हर चौराहे और प्रवेश बिंदुओं पर लगातार जारी है। चेकिंग में चार पहिया वाहनों को बड़ी बारीकी से चेक किया जा रहा है।
चेकिंग अभियान रात्रि से ही जारी
इसकी जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जो भी हाई सिटी है उसपर हाई अलर्ट जारी हुआ था, इसी को लेकर ग्वालियर डीआईजी आईजी, एसपी सहित सभी थानों के प्रभारी चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरी थी। किसके साथी चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरे थे इस दौरान हमने शहर के मुख्य इमारतों जैसे हाईकोर्ट,जिला कोर्ट, को कलेक्टर ऑफिस पर पहुंचकर चेकिंग की थी। इसके साथ ही सड़कों पर फालतू घूम रहे वाहन चलाकों को रोकर में चेक किया गया था उनसे पूछताछ की गई थी, इसके अलावा शहर में दाखिल होने वाले एंट्री प्वाइंटों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये विशेष मुहिम जारी 

घाटीगांव, मोहना व डबरा के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर लिए नमूने 
ग्वालियर – खाद पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये विशेष मुहिम जारी है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर शहर सहित जिले के सभी कस्बों में डेयरी व खान-पान की दुकानों से लगातार सेम्पल लेकर प्रयोगशाला में जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को घाटीगाँव, मोहना व डबरा में स्थित विभिन्न डेयरी व खाद्य पदार्थों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये।
अपर जिला दण्डाधिकारी सीबी प्रसाद के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने घाटीगांव स्थित लक्ष्मी डेयरी व मोहना स्थित बघेल दूध डेयरी से दूध एवं घी के नमूने लिये। इसी तरह शिवा ट्रेडर्स मोहना से राइजन मस्टर्ड ऑयल व सरसों के तेल के नमूने लिये गए हैं। इसके अलावा रामेश्वर डेयरी डबरा बुजुर्ग से दूध व दही, जैन दूध डेयरी बुजुर्ग रोड डबरा से दूध, दही, बेसन लड्डू व मावा बर्फी एवं ग्वालियर डबरा मार्ग पर स्थित कुक्कू ढाबा से कार्बोनेट वॉटर वीबरेज के नमूने लिये गए। बजरंग डेयरी बल्ला का डेरा डबरा से दूध व पनीर, शिवहरे दूध डेयरी बुजुर्ग रोड डबरा से दूध व घी एवं उमा दूध डेयरी विवेकानंद कॉलोनी डबरा से दूध व मिल्क क्रीम के नमूने लिए गए।
इन सभी नमूनो को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा रहा है। नमूने अमानक पाए जाने पर संबंधित फर्मों के खिलाफ प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी। मंगलवार को खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण एवं नमूने लेने की कार्रवाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश सिंह निम, राजेश कुमार गुप्ता, लोकेन्द्र सिंह, सतीश धाकड़, बृजेश कुमार शिरोमणि, गोविंद नारायण सरगैंया व सतीश कुमार शर्मा ने अंजाम दिया।
LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली में ब्लास्ट से पहले MP से 2आतंकी पकड़े गए

भोपाल. दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत की घटना के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले 8 सितंबर को ब्यावरा (राजगढ) से कामरान और 18 अक्टूबर 2025 को भोपाल से अदनान खान को गिरफ्तार किया था। दोनों युवक दिल्ली में धमाका करने की तैयारी में थे। इन्हें आईएसआईएस हेंडलर्स ने धार्मिक कट्टरपंथ के नाम पर 9 जवानों को भर्ती करने की जिम्मेदारी मिली थी।

भोपाल का अदनान और राजगढ़ का कामरान भी दिल्ली दहलाने की फिराक में थे। - Dainik Bhaskar
सीरिया से मिला था ब्लास्ट का आदेश
भोपाल के निशातपुरा इलाके से 20 साल के अदनान को संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया। वह सीरिया में बैठे आईएसआईएस कमांडर के सीधे संपर्क में था और वहीं से उसे दिल्ली में धमाका करने का संदेश मिला। अदनान इंडस रीजेंसी कॉलोनी, मकान नंबर ए-46 में रहता है। उसके पिता गुलफाम, एक प्रतिष्ठित कंपनी में अकाउंटेंट है। अदनान ने 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे इसलिए पिता ने उसे सीए की तैयारी कराई।
पड़ोसियों के अनुसार अदनान फिटनेस पर ध्यान देता था और ज्यादातर समय अपने कमरे में बिताता था। उसने डार्क एप्स, टेलीग्राम और आईएमओ के जरिए सीरिया में बैठे आईएसआईएस कमांडर के कहने पर धमाका करने की तैयारी शुरू की। अदनान ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हथियार जुटाए और धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस ने हेलमेट की निकाली बाइक रैली

ग्वालियर . पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर दो पहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वालों के लिए विशेष हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत ग्वालियर जिले में SSP धर्मवीर सिंह  एवं ASP  अनु बेनीवालके निर्देष पर उDSP  यातायात अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में 06.से 22.नवम्बर तक हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान तहत  दो-पहिया वाहन चलाने वाले चालक एवं पीछे व्यक्ति के लिए हेलमेट की बाइक रैली भी निकाली गई।
उक्त रैली पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर से प्रारम्भ होकर तानसेन होटल, नया पड़ाव पुल, एलआईसी तिराहा, फूलबाग से इंदरगंज तक निकालकर समापन किया गया। इस बाईक रैली का मुख्य उद्देश्य दो-पहिया वाहन चलाते समय वाहन चलाने वाले चालक एवं पीछे बैठे व्यक्ति के लिये हेलमेट पहनना कितना उपयोगी है इसका संदेश आम नागरिकों के बीच देना था।
उक्त रैली के दौरान ASP  अनु बेनीवाल DSP अजीत सिंह चौहान, यातायात थाना प्रभारी(मध्य) कृष्णपाल तोमर, यातायात थाना प्रभारी(पश्चिम) धनंजय शर्मा, यातायात थाना प्रभारी(पूर्व) अभिषेक रघुवंशी एवं यातायात के 3  थानों से व अन्य पुलिस बल शामिल रहा।चैंकिग अभियान के तहत दो-पहिया वाहन चलाने वाले चालक एवं पीछे व्यक्ति द्वारा हेलमेट धारण न करके पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में यातायात के तीनों थानों द्वारा चालानी कार्यवाही की गई जिसमें कुल चालान 604 एवं शमन राशि 1,81,200. रूपये अधिरोपित कर जमा कराई गई।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

ऊर्जा मंत्री सहयोग से विद्युत संविदा कर्मचारियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की विभागीय अनुमति

ग्वालियर -मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के महामंत्री विद्याकांत मिश्रा ने बताया कि संगठन के संस्थापक एवं आजीवन अध्यक्ष स्व. एलके दुबे के अथक प्रयासों व मध्य प्रदेश के ऊर्जावान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पूर्ण सहयोग से विभागीय अनुमति से विद्युत संविदा कर्मचारियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आदेश क्र. 9140 दिनांक 10. uoEcj 2025 को जारी किया गया है। उक्त मांग को संगठन ने 2 twu 2023 को गणेश शंकर मिश्रा तत्कालीन प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र के साथ प्रबंध संचालक कार्यालय सभागार भोपाल में बैठक एवं कई बार ग्वालियर अल्प प्रवास के दौरान विभिन्न मांगों में से उक्त मांग को भी प्रमुखता के साथ उठाया था जिस पर प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र ने एक कमेटी गठित कर इस मांग के निराकरण शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया था। संगठन द्वारा लगातार माननीय ऊर्जा मंत्री एवं प्रबंधन संचालक मध्य क्षेत्र से इस मांग को पूर्ण करने हेतु अनुरोध करता रहा जिसके परिणाम स्वरूप श्रमिकों के हितार्थ आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु इच्छुक कर्मचारी इसका लाभ उठा पाएंगे ।
संगठन ऊर्जा मंत्री एवं तत्कालीन प्रबंधन संचालक एवं वर्तमान प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का आभार व्यक्त करता है। ऊर्जा मंत्री से संगठन आशा करता है कि श्रमिकों की अन्य महत्वपूर्ण मांग प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नियुक्त विद्युत संविदा कर्मचारियों को भाजपा जनसंकल्प 2013 पृष्ठ 33 के वादा अनुरूप रिक्त पदों में बिना शर्त वरिष्ठता देते हुए नियमित किया जावे एवं वर्षों से कार्यरत अनुभवी विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों को विद्युत कंपनियों में संविलियन अथवा भाजपा जनसंकल्प 2023 पृष्ठ 81 के वादा अनुरूप संविदा का लाभ दिया जावे ।