देश का पहला सोलर प्लस स्टोरेज पॉवर बनेगा मुरैना, 4300 हेक्टर भूमि पर तैयार किया जायेगा, भोपाल टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ
मुरैना. देश का पहला ऐसा सोलर प्लस स्टोरेज पॉवर प्लांट बनने जा रहा है। जिससे दिन के साथ-साथ रात में भी बिजली उपलब्ध होगी। यह प्रोजेक्ट प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आयेगा। भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) के दौरान इस परियोजना के टेण्डर की प्री -बिड प्रक्रिया हुई।
इस मौके पर प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, अपर मुख्य सचिव एवं मुरैना जिले के प्रभारी सचिव मनु श्रीवास्तव और कलेक्टर अकित अस्थाना समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। आपको बता दें कि ऊर्जाविभाग के अनुसार, मुरैना में बनने वाला यह प्लांट देश का पहला ऐसा सोलर प्रोजेक्ट होगा जिसमें सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस मॉडल को अपनाया। सरकार इस प्लांट से बिजली खरीदेगी। जिससे निवेशकों को स्थिर रिटर्न की गारंटी मिलेगी।
कैलारस जनपद
किसरोली (77.98 हेक्टेयर), अर्राहट (32.01 हेक्टेयर), पिपरोनियां (262.34 हेक्टेयर), सागोरिया (605.99 हेक्टेयर), देवरी (27.78 हेक्टेयर), पनिहारी (36.784 हेक्टेयर), कोंडा (11.01 हेक्टेयर), महेवा (32.42 हेक्टेयर), पचेखा (8.16 हेक्टेयर), उचाड़ (28.57 हेक्टेयर), हिरावली (20.90 हेक्टेयर), इटोरा (41.99 हेक्टेयर), चौकी (10.83 हेक्टेयर), शहदपुर (99. हेक्टेयर1), डमेजर (143.17 हेक्टेयर), फुलोंदा (85.786 हेक्टेयर), कोट सिरथरा (99.873 हेक्टेयर)।
जौरा जनपद
टेलरी (69.97 हेक्टेयर), भूरि (358.696 हेक्टेयर), धौंधा (1282.615 हेक्टेयर), देवरा (1097.665 हेक्टेयर), बारा (29.51 हेक्टेयर), गोपालपुरा (43.99 हेक्टेयर), मनोहर पुरा (40.48 हेक्टेयर), कहारपुर (83.61 हेक्टेयर)।
4300.09 हेक्टेयर भूमि चिह्नित
इस प्रोजेक्ट के लिए मुरैना जिले में 4300.09 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है। कैलारस और जौरा जनपद में कई गांवों में भूमि आवंटित की गई है, जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं