मप्र छत्तीसगढ़

मप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

देश का पहला सोलर प्लस स्टोरेज पॉवर बनेगा मुरैना, 4300 हेक्टर भूमि पर तैयार किया जायेगा, भोपाल टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ

मुरैना. देश का पहला ऐसा सोलर प्लस स्टोरेज पॉवर प्लांट बनने जा रहा है। जिससे दिन के साथ-साथ रात में भी बिजली उपलब्ध होगी। यह प्रोजेक्ट प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आयेगा। भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) के दौरान इस परियोजना के टेण्डर की प्री -बिड प्रक्रिया हुई।
इस मौके पर प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, अपर मुख्य सचिव एवं मुरैना जिले के प्रभारी सचिव मनु श्रीवास्तव और कलेक्टर अकित अस्थाना समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। आपको बता दें कि ऊर्जाविभाग के अनुसार, मुरैना में बनने वाला यह प्लांट देश का पहला ऐसा सोलर प्रोजेक्ट होगा जिसमें सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस मॉडल को अपनाया। सरकार इस प्लांट से बिजली खरीदेगी। जिससे निवेशकों को स्थिर रिटर्न की गारंटी मिलेगी।
कैलारस जनपद
किसरोली (77.98 हेक्टेयर), अर्राहट (32.01 हेक्टेयर), पिपरोनियां (262.34 हेक्टेयर), सागोरिया (605.99 हेक्टेयर), देवरी (27.78 हेक्टेयर), पनिहारी (36.784 हेक्टेयर), कोंडा (11.01 हेक्टेयर), महेवा (32.42 हेक्टेयर), पचेखा (8.16 हेक्टेयर), उचाड़ (28.57 हेक्टेयर), हिरावली (20.90 हेक्टेयर), इटोरा (41.99 हेक्टेयर), चौकी (10.83 हेक्टेयर), शहदपुर (99. हेक्टेयर1), डमेजर (143.17 हेक्टेयर), फुलोंदा (85.786 हेक्टेयर), कोट सिरथरा (99.873 हेक्टेयर)।
जौरा जनपद
टेलरी (69.97 हेक्टेयर), भूरि (358.696 हेक्टेयर), धौंधा (1282.615 हेक्टेयर), देवरा (1097.665 हेक्टेयर), बारा (29.51 हेक्टेयर), गोपालपुरा (43.99 हेक्टेयर), मनोहर पुरा (40.48 हेक्टेयर), कहारपुर (83.61 हेक्टेयर)।
4300.09 हेक्टेयर भूमि चिह्नित
इस प्रोजेक्ट के लिए मुरैना जिले में 4300.09 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है। कैलारस और जौरा जनपद में कई गांवों में भूमि आवंटित की गई है, जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं

मप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

आतिशी सिंह पूरे दिन के लिये सदन से बाहर किया, स्पीकर विजेन्द्र गुप्ता ने आप के सभी विधायकों को किया निलंबित

नई दिल्ली. विधानसभा की मंगलवार की कार्यवाही हंगाम के साथ शुरू हुई है। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरा आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे। स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी सहित आप के सभी विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया और पूरे दिन के लिये निलंबित कर दिया। एलजी ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार 5 प्रमुख चीजों पर काम करेगी। जिसमें यमुना, प्रदूषण, भ्रष्टाचार मुक्त शासन अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितकरण शामिल है। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक ’मोदी-मोदी‘‘ के नारे लगते नजर आये।
आप ने उठाया बाबा साहेब की तस्वीर का मुद्दा
मंगलवार को सत्र सत्र शुरू होने से पूर्व आतिशी ने कहा, भाजपा ने कल पूरे देश को अपना असली चेहरा दिखाया। दिल्ली विधानसभा और दिल्ली सचिवालय स्थित दिल्ली के सीएम कार्यालय और सभी मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर मोदी जी की फोटो लगा दी। बीजेपी को लगता है कि मोदी जी बाबा साहेब से बड़े हैं। उनकी जगह ले सकते हैं। इसी बीजेपी के बड़े नेता गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था। अम्बेडकर -अम्बेडकर बोलते रहते हैं। सिरसा जी के कार्यालय से, कपिल मिश्रा के कार्यालय से बाबा साहेब और भगतसिंह की तस्वीर हट गयी है। इन्हें इस बात का जवाब देना होगा। केग रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, यह एक स्टीन प्रक्रिया है।
शराब नीति की केग रिपोर्ट आज होगी पेश
ळंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिये स्थगित कर दी गयी ।आज शराब नीति की केग रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जायेगी जिसे लेकर पहले से ही हंगामे के आसार थे। आप कल सत्र के पहले दिन से ही बाबा साहेब की तस्वीर हटाये जाने का मुद्दा उठा रही है।
विधानसभा के बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन
उधर सदन से निकाले गए AAP विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए. मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने सीएम ऑफिस और मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है.उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहेब से बड़े हो गए हैं? इसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक बाबा साहेब की तस्वीर उनकी जगह नहीं लगा दी जाती.’

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सिंधिया के जनता दरबार में आत्मदाह की कोशिश

शिवपुरी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार के दौरान बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। शनिवार को मानस भवन में सांसद से न मिल पाने पर कई लोग नाराज दिखे। सुनवाई न होने पर महिला रोई। प्रशासन ने सभी के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
दरअसल जनता दरबार में हजारों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसमें आए 1261 आवेदन में से 161 का मौके पर ही निराकरण किया गया। अधिकारियों ने कहा सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की गई। वृद्धावस्था पेंशन के लिए पहुंचे बुजुर्गों को सिंधिया के सामने ही स्वीकृति पत्र प्रदान किए। 31 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिविर में आए आवेदनों की निगरानी की जाएगी और सभी समस्याओं का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़

MP में कौन होगा अगला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, रेस में नरोत्तम मिश्रा

भोपाल. बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा अब पार्टी किसे मध्यप्रदेश भाजपा की कमान सौंपेगी ये वो सवाल हैं जिसकी चर्चा बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली तक में हो रही है। प्रदेश के कई दिग्गज अपने अपने तरीके से दावेदारी भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के लिए कर चुके हैं। इधर भाजपा 47 जिलों में जिलाध्यक्ष घोषित कर चुकी है और जल्द ही बाकी जिलों के जिलाध्यक्ष भी घोषित हो जाएंगे। सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद नए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का चयन होना है।
वीडी शर्मा- खजुराहो सांसद और वर्तमान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनने के सशक्त दावेदार हैं। वीडी शर्मा शुभंकर अध्यक्ष माने जाते हैं और इसकी वजह उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में भाजपा की अपार सफलता है जिसमें 2023 विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के साथ ही 2024 लोकसभा चुनावों में पहली बार 29 में से 29 सीट पर ऐतिहासिक जीत शामिल है। सदस्यता अभियान में भी मध्यप्रदेश पूरे देश में अग्रणी रहा। हालांकि जानकार बता रहे हैं कि वीडी एक एक्सटेंशन ले चुके हैं, लिहाजा इसकी संभावना कम है कि उन्हें फिर से एक्सटेंशन दिया जाए।
हेमंत खंडेलवाल – बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे चौंकाने वाला है। तमाम दिग्गज नेताओं के बीच हेमंत खंडेलवाल का नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारों में सामने आ रहा है । हेमंत खंडेलवाल वर्तमान में विधायक होने के साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।
नरोत्तम मिश्रा- पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण चेहरे के तौर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के दावेदार बने हुए हैं। विधानसभा चुनाव हारने के बाद नरोत्तम मिश्रा लगातार संगठन में सक्रिया हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक भी हैं जिन्होंने बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को भाजपा ज्वाइन कराया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

घायल सैफअली खान को ऑटो से लेकर पहुंचे अस्पताल, हमलावर ने 1 करोड़ रूपये की डिमांड की

संदिग्ध शख्स रात 2 बजकर 33 मिनट पर सीढ़ी से नीचे उतरता दिखा।

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अलीखान पर हमला करने वाले संदिग्ध शख्स की पहली तस्वीर सामने आयी है। वह रात 2.30 बजे 6वीं मंजिल पर नीचे उतरता दिखाई दिया। मुंबई पुलिस के डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया है कि हमलावर सीढि़यों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ और हमले के बाद सीढि़यों से ही भागा।
अभिनेता पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरूशरण अपार्टमेंट के 12वें मंजिल पर बुधवार की देर रात लगभग 2.30 बजे हुई, इस हमले में अभिनेता सैफ के गले, पीठ, हाथ और सिर सहित 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकडा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है। अभिनेता के बांये हाथ पर 2 गहरे घाव थे। गर्दन पर भी गहरी चोट थी। इनकी प्लास्टिक सर्जरी की गयी है। अब उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

सैफ-करीना की मेड को पूछताछ के लिए ले जाया गया है। पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले उसे अस्पताल ले जाया गया था।
हमलावर ने नैनी से मांगे एक करोड़ रूपये-मेड
पुलिस ने बताया कि सैफ के घर से 3 हाउस मेड को पूछताछ के लिये पुलिस स्टेशन ले गयी। इस बीच हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई दिखाई दी तो उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होगी। लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो यह आगे गयी। अचानक एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर अटैक कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिये कहा।
इस दौरान दूसरी मेड भी गयी। इस बीच हमलावर ने बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) से एक करोड रूपये की मांग की। इस बीच सैफ अली खान भी वहां पहुंचे और उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। मेड ने अपने बयान में बताया कि हमले के समय घर में 3 महिला और 3 पुरूष नौकर थे। हमले के बाद इब्राहिम और सारा अली खान भी उसी बिल्डिंग में 8वीं मंजिल पर ही रहते है। वह ऊपर आये और सैफ अलीखान को लेकर ऑटो में अस्पताल में गये। घर पर कोई भी ड्रायवर मौजूद नहीं था। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था। इसलिये ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे।

मप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़

पिता ने बेटी की गोली मारकर दी हत्या, हत्या के 10 मिनट बाद तक कट्टा लहराता रहा, 4 दिन के बाद होनी थी शादी

ग्वालियर. एक युवक ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और पिता हत्या के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्टा लहराता रहा है। घटना मंगलवार की रात 8 बजे आदर्शनगर महाराजपुरा की है। 4 दिन के बाद 18 जनवरी को छात्रा की शादी होने वाली थी। पुलिस ने किसी तरह उस पर नियंत्रण पाया है। एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा घटनास्थल पर है। हत्या के आरोपियों में युवती के चचेरे भाई का नाम भी शामिल किया गया है।
क्या है घटनाक्रम

घटनास्थल पर ही कट्टा लहराता रहा पिता
ऐसा बताया गया है कि आरोपी महेशसिंह गुस्से का तेज है और उसे बेटी की शादी से मना करना पसंद नहीं था। घटनास्थल पर ऐसी भी चर्चा हो हो रही थी कि तनु यह शादी नहीं करना चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गयी थी जिसको लेकर 2 दिन पूर्व उसने एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें वह कहती नजर आ रही थी कि उसकी यह शादी जबरदस्ती कराई जा रही है। फिलहाल यह वीडियो पुलिस को नहीं मिला है।
पिता महेश उसे पहले भी कई बार समझा चुका था। मंगलवार की रात ज बवह आया तो उसकी बेटी से बहस हो गयी। उसने गुस्से में यह कदम उठा दिया। बुधवार को हल्दी व मेहंदी का कार्यक्रम होना है। वहां मातम पसर जायेगा। हत्या करने के बाद वह कहीं भागा नहीं।
गोली लगते ही गिर पड़ी, पूरा चेहरा बिगड़ गया
महाराजपुरा आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर (20) के पिता महेश सिंह हाईवे पर महेश ढाबा का संचालन करते हैं। घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार रात करीब 8 बजे के अचानक महेश गुस्से से तमतमाता हुआ पहुंचा और पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु अचेत होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। उसका चेहरा पूरा बिगड़ चुका था। पिता कट्‌टा लेकर और चचेरा भाई राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। तत्काल सीएसपी महाराजपुर नागेन्द्र सिंह सिकरवार स्पॉट पर पहुंचे तो महेश हवा में कट्‌टा और पिस्टल लहरा रहा था। किसी तरह पुलिस ने उस पर काबू पाया है। ऐसा पता लगा है कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी। इसी को लेकर यह पूरा विवाद है। पुलिस अभी स्पॉट पर है।

मप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़

लोकायुक्त में आरटीओ के 4 कांस्टेबलों की शिकायत, RTI एक्टिविस्ट बोला-सौरभ के किया भ्रष्टाचार, चारों अंडरग्राउंड

भोपाल. RTO के करोड़पति कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे में मिली 7.98 करोड़ की सम्पत्ति के बाद अलग-अलग जांच एजेंसियां शिकंजा कस दिया है। अब पूर्व कांस्टेबल सौरभ के 4 साथी कांस्टेबल के खिलाफ भी लोकायुक्त में शिकायत की गयी है।
आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने ग्वालियर में तैनात रहे आरटीओ के 4 कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह भदौरिया, हेमंत जाटव, गौरव पाराशर और धनंजय चौबे के खिलाफ शिकायत की है, जल्द ही इनकी भी जांच हो सकती है।
आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने लगाया आरोप
आरटीओ के यह चारों कांस्टेबल सौरभ के साथ बराबर के भ्रष्टाचारी है। इनकी भी प्रॉपर्टी की जांच की जानी चाहिये। जब से सौरभ के खिलाफ जांच हुई है। यह चारों कांस्टेबल भी अण्डरग्राउण्ड हो गये हैं। इन्होंनें भी प्रदेश के परिवहन चेकपोस्ट से अवैध वसूली की है। प्रदेश और प्रदेश के बाहर अकूत संपत्ति बनाई है।
.सीएम को भी मेल पर की शिकायत
आरटीआई एक्टिविस्ट ने लोकायुक्त के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी मेल कर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा भले ही वीआरएस लेकर रिटायर हो गया था, लेकिन इन चारों साथियों के जरिए वह आरटीओ के पोस्ट चलाता था। उन्होंने चारों कॉन्स्टेबल के बारे में बताया
नरेंद्र सिंह भदौरिया: मूल रूप से भिंड का रहने वाला है। खुद को पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का नजदीकी बताता है। ससुराल इंदौर में है। पत्नी, बच्चे इंदौर में ही रहते हैं। इंदौर में कोठी बनवा रहा है। श्योपुर, भिंड, ग्वालियर में इसने जमीनीं खरीद रखी हैं।
गौरव पाराशर: शिवपुरी जिले के पिछोर का रहने वाला है। खुद को पूर्व विधायक केपी सिंह का नजदीकी बताता है। केपी सिंह ने ही इन दोनों की मुलाकात करवाई थी। इसने इंदौर, पिछोर, श्योपुर और यूपी के झांसी जिले में जमीनें खरीद रखी हैं।
हेमंत जाटव: शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे का रहने वाला है। कुछ समय पहले 20 एकड़ जमीन रन्नौद में खरीदी है। ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर में भी जमीनी खरीद रखी हैं।
धनंजय चौबे: यह सौरभ शर्मा का सबसे खास है। छिंदवाड़ा, इंदौर और भोपाल में जमीनें खरीद रखी हैं।

मप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

दौसा के 160 फीट गहरे बोरवेल में 6 वर्षीय मासूम फंसा, खुदाई में 7 जेसीबी 3 एलएनटी मशीनें जुटी

मासूम के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

दौसा. राजस्थान के दौसा में सोमवार की दोपहर 3 बजे 160 फीट गहरे बोरवेल में 6 वर्षीय मासूम का गिरने का अभी तक रेस्क्यू नहीं हो पाया है। लगभग 24 घंटे से कालीखाड़ गांव में बोरवेल के आसपास 7 जेसीबी और 3 एलएनटी मशीनें खुदाई में जुटी हुई है।
इस दौरान एनडीआरएफ के बच्चे को निकालने में 5 देसी जुगाड़ भी असफल होगयी है। 5वें प्रयास में बोरवेल में अम्ब्रेला उपकरण को इंस्टाल किया गया और इसके साथ सवाई माधोपुर से 2 हाईटेक मशीनों को मंगाया गया है इनमें सुरंग बनाकर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी। दरअसल 5 साल आर्यन अपनी मां के सामने ही घर से लगभग 100 फीट नीचे बोरवेल गिर गया था। यह बोरवेल परिवार ने लगभग 3 वर्ष पूर्व खुदवाया था। लेकिन काम नहीं आ रहा था।

Newsमप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़

कैलाश मकवाना के डीजीपी बनने के बाद पैतृक गांव में जश्न का माहौल

उज्जैन. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना एमपी का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाये गये है। आदेश के बाद उज्जैन के तराना में जश्न का माहौल है। रविवार को यहां लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर आतिशबाजी की है। आपको बता दें कि कैलाश मकवाना तराना तहसील के ढाबला हर्दू गांव के निवासी है।
कैलाश मकवाना वर्तमान में एमपी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन है। अ बवह एमपी के 32वें पुलिस महानिदेशक बनाये गये है। आदेश के अनुसार मकवाना 1 दिसम्बर 2024 को एमपी के नये पुलिस के मुखिया के रूप में पदभार संभालेंगे।
डीजीपी राज्य की कानून व्यवस्था होगी बेहतर
वकील सुनील वर्मा ने कहा है कि कैलाश मकवाना की अगुआई में पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर स्थिति होगी। छोटे इलाके में रहने वाला व्यक्ति आज मध्यप्रदेश के बड़े पद पर पहुंचा है। क्षेत्र का भी नाम रोशन होता है। कैलाश मकवाना जहां भी रहे। उन्होंने अपनी प्रतिमा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। डीजीपी बनने के बाद प्रदेश के साथ-साथ घर में भी खुशी का माहौल है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

एक्सीडेंट-घायल पति-पत्नी सड़क किनारे तड़पते रहे और VVIP काफिला निकलने में जुटी रही पुलिस

भोपाल. VIP रोड पर रविवार की रात को मोटरसाईकिल सवार दम्पत्ति सड़क हादसे में घायल हो गये। लगभग आधे घंटे तक सड़क पर पति-पत्नी लहूलुहान अवस्था में तड़पते रहें। घटनास्थल पर पुलिस और भारी भड़ एकत्रित थी। इस दौरान वहां वीवीआईपी का काफिला गुजरा। घायलों को अस्पताल पहुंचान तो दूर पुलिस सड़क खाली कराने में जुटी रही। जिसके बाद घायल के पास ही काफिले को निकाल गया। इस बीच यातायात पुलिस का जवान कहता सुनाई दिया कि चलो साइड में रहो और बाद में लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जहां कुछ ही देर के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया है।
क्या है घटनाक्रम
आकाश मालवीय पुत्र नरेश मालवीय 25 वर्ष निवासी न्यू जेल रोड गोंडीपुरा एक मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन था। तीन साल पहले उसने लव मैरिज की थी। रविवार की रात को पत्नी परी मालवीय के साथ ससुराल रिश्तेदार की शादी में शामिल होने कमला पार्क इलाके जा रहे थे। वीआईपी रोड पर होटल नूर उस सबा के पास उनका एक्सीडेंट हो गया था। परिजनों का कहना है कि, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि किसी वाहन ने आकाश की बाइक को टक्कर मारी या वह खुद डिसबैलेंस होने के बाद वाहन सहित गिरा था। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई। पुलिस हादसे का सही कारण जानने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
भाई बोला कि अगर पुलिस मुस्तैदी दिखाती तो शायद भाई बच जाता
मृतक के छोटे भाई अंशु मालवीय ने कहा है कि हादसे के बाद भाई की सांसें चल रही थी। भाभी भी गंभीर हालत है। इस दौरा वहां से एक वीवीआईपी का काफिल गुजरा। पुलिस इस काफिले के गुजरने के लिये व्यवस्था बनाती रहीं। घायलों को समय पर अस्पताल नहीं भेजने कोई प्रयास नहीं किया। शायद समय पर पुलिस भाई को अस्पताल पहुंचाती को उनकी जान बच जाती है।