मप्र छत्तीसगढ़

Newsमप्र छत्तीसगढ़

संभागीय आयुक्त कार्यालय पर संतोष वर्मा की टिप्पणी के विराध में प्रदर्शन

ग्वालियर. आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान के विरोध में सकल ब्राहम्ण महासमिति, सकल हिन्दू समाज महिला संगठन और अन्य हिन्दू संगठन शुक्रवार की दोपहर में संभागीय कार्यालय के बाहद धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। ब्राहम्ण बेटियों के खिलाफ संतोष वर्मा द्वारा की गयी टिप्पणी को लेकर पूरे ब्राहम्ण समाज बेहद नाराज है। यह विरोध प्रदर्शन इसी नाराजगी का परिणाम है।
इस आंदोलन की शुरुआत 29 नवंबर को हस्ताक्षर अभियान से हुई थी। यह चरणबद्ध आंदोलन 5 दिसंबर को संभागीय कमिश्नर कार्यालय के बाहर एक बड़े प्रदर्शन के रूप में समाप्त होगा। महासमिति ने घोषणा की है कि बेटियां मां जगदंबा का रूप होती हैं और उनके सम्मान के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी जाएगी। संगठन IAS संतोष वर्मा पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने और उन्हें प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इसी क्रम में, बुधवार को सकल हिंदू समाज महिला संगठन की महिलाओं ने भी अपना विरोध दर्ज कराया था। सकल ब्राह्मण महासमिति ने संतोष वर्मा के बयान के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने नौ देवियों को फूल माला पहनाकर पूजा अर्चना की। संगठन की महिलाओं ने ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए IAS संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन की शादी में हल्दी की रस्म में शामिल हुए

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित सिटीसेंटर निवासी अभिनेता कार्तिक आर्यन में जन्मे और पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद अपनी बहन कृतिक तिवारी की शादी में शामिल होने के लिये ग्वालियर आये थे। शहर के उषाकिरण पैलेस में कड़ी सुरक्षा और गोपनीय तरीके से कृतिका की हल्दी रस्म संपन्न हुई। इस बीच कार्तिक बहन के साथ जमकर नाचते और जश्न मनाते हुए नजर आये।

ऐसा बताया गया है कि शादी समारोह पूरी तरह से प्रायवेट रखा गया है। जिसमें सिर्फ नजदीकी रिश्तेदार और खास मेहमान ही शामिल हो रहे है। हल्दी के बीच कार्तिक ने भाई की सभी रस्मे निभाई और परिवार के साथ भावुक पल भी शेयर किये। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन का बचपन ग्वालियर में ही बीता है। वह अक्सर अपने गृहनगर आते रहते हैं। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बावजूद वह ग्वालियर से अपना जुड़ाव बनाये रखते हैं। यहां के स्ट्रीट फूड व खास जगहों पर घूमना पसंद करते हैं।

देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बहन की हल्दी रस्म में शामिल हुए।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बहन की हल्दी रस्म में शामिल हुए।
कार्तिक आर्यन ने बहन के साथ मिलकर स्टेज पर डांस किया।
कार्तिक आर्यन ने बहन के साथ मिलकर स्टेज पर डांस किया।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक आर्यन बहन के साथ मस्ती करते दिखे।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक आर्यन बहन के साथ मस्ती करते दिखे।
कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के मेन सॉन्ग पर परफॉर्म किया।
कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के मेन सॉन्ग पर परफॉर्म किया।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक आर्यन ने परिवार के अन्य लोगों के साथ डांस किया।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक आर्यन ने परिवार के अन्य लोगों के साथ डांस किया।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक बहन के पर फूलों की बारिश करते दिखे।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक बहन के पर फूलों की बारिश करते दिखे।

इंटरव्यू में कहा था- बहन से टाॅम एंड जेरी जैसा रिश्ता

कार्तिक ने 2024 में एक इंटरव्यू में अपनी बहन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी’ की तरह है। मैं बचपन में थोड़ा शरारती था। बहन अब बहुत समझदार हो गई है। मैं अपनी सभी बातें और राज उसके साथ साझा करता हूं। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी भरोसेमंद है। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विध्वंस कर रहे हैं, जिन्होंने पहले कार्तिक की फिल्म सत्य प्रेम की कथा का निर्देशन किया था। फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

फिल्म निर्माता गोवारीकर की मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट 

ग्वालियर – फिल्म निर्माता एवं सुप्रसिद्ध निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने ग्वालियर प्रवास के दौरान 4 दिसम्बर को ग्वालियर विमानतल पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की।
विमानतल पर हुई इस औपचारिक मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गोवारीकर का आत्मीय स्वागत किया और प्रदेश में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर उनसे संक्षिप्त चर्चा की। श्री आशुतोष गोवारीकर ने भी प्रदेश में मिल रहे सहयोग की सराहना की तथा ग्वालियर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता की प्रशंसा की। मुलाकात के दौरान दोनों ने फिल्म और पर्यटन क्षेत्र के बीच संभावित सहयोग पर भी विचार साझा किए गए।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

नेवल यूनिट ने भव्यता के साथ मनाया नौसेना दिवस -कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में हुआ समारोह का आयोजन 

ग्वालियर – तृतीय एमपी नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा गुरुवार 4 दिसंबर को ग्वालियर में भव्यता के साथ नौसेना दिवस मनाया गया। ब्रिगेडियर अनिल जेठालिया के मार्गदर्शन तथा कमांडर- एट- आर्म दीपक सिंह भदौरिया के निर्देशन में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ कम्पू स्थित यूनिट परिसर में मनाया गया। यह समारोह कलेक्टर रुचिका चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इसके अलावा एमएलबी कॉलेज के सामने स्थित फ्लैग पोस्ट पर भी नेवल यूनिट द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूनिट परिसर में आयोजित समारोह के पश्चात इसी कार्यक्रम का आयोजन एमएलबी फ्लैग पोस्ट पर भी किया गया, जहाँ एनसीसी कैडेट्स ने मार्शल आर्ट, कलारीपयट्टू, साथ ही एसएएफ स्टाफ के सहयोग से एसएएफ बैंड डिस्प्ले प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, शिप मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई, जो भारतीय नौसेना की समुद्री विरासत को दर्शाती है।
यह सम्पूर्ण कार्यक्रम भारतीय नौसेना के गौरव और उसकी आदर्श परंपराओं के प्रति सम्मान तथा एनसीसी कैडेट्स की समर्पित भावना को दर्शाता है। भारतीय सेना में नेवी का बड़ी अहम भूमिका है। समुद्री सीमाओं की रक्षा और दुश्मनों को नाको चने चवबाने में नेवी ने खास भूमिका निभाई है। 1971 में भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राईडेन्ट के जरिए पाकिस्तानी नेवी के कराची मुख्यालय को निशाना बनाकर उसे नेस्तनाबूद कर दिया था यह हमला इतना जबरदस्त था कि वहां 7 दिनों तक आग जलती रही थी।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता, कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रारंभ कराया मैच

ग्वालियर – 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन महाराष्ट्र इलेवन ने झारखण्ड इलेवन को हराकर एवं एएससीबी. जालंधर ने विजय ग्रुप चण्डीगढ को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के प्रारंभ में कलेक्टर रूचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त ने दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे हाॅकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच महाराष्ट्र इलेवन एवं झारखण्ड इलेवन के बीच हुआ। मैच एकतरफा रहा मैच में शुरू से महाराष्ट्र इलेवन की टीम ने बढ़त बनाये रखी और 7-1 से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र की टीम से अंकित ने तीन, डेविड, विल्सन एवं विरसा ने एक-एक गोल किये। झारखण्ड की ओर से एक गोल वेंकटेस ने किया।
सहायक खेल अधिकारी ने बताया कि दूसरा मैच ए.एस.सी.बी. जालंधर एवं विजय ग्रुप ए.सी.डी. चण्डीगढ के बीच खेला गया। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा लेकिन मैच में जालंधर की टीम ने लगातार बढत बनाये रखी और जलंधर के खिलाडियों एक के बाद एक छः गोल करते हुये मुकाबला 6-2 से अपने नाम किया। जालंधर की टीम से रोविन ने दो गोल, परमजीत, सूरज, प्रभदीप, मनीश ने एक-एक गोल किया वहीं विजय ग्रुप की टीम से रवि और हिमांशु ने एक-एक गोल किया।
आज के मैच
सहायक खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस 5 दिसंबर 2025 को पहला मैच 12.00 बजे आर्मी इलेवन न्यू दिल्ली और एन.सी.ओ.ई. लखनउ के बीच खेला जायेगा। वहीं दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से सांई मणिपुर एवं आर.सी.एफ. कपूरथला के बीच खेला जायेगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

जौरासी घाटी में शराब वाहन पलटने से 2 घंटे तक लगा रहा लम्बा जाम, लोग शराब की बोतलें लूट रहे थे

ग्वालियर. जौरासी घाटी में बुधवार की रात 8 बजे शराब से भरा एक पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया था। सड़क पर पड़ी शराब से भरी बोतलों को राहगीर, पुलिस और आसपास के लोग उठालेकर ले गये। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वाहन रायरू से शराब लेकर डबरा की तरफ जा रहा था। दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तेज रफ्तार की वजह से हुई है। वाहन पलटते ही उसमें भरी शराब की पेटियां सड़क पर फैल गयी। जिनमें से अधिकतर बौतलें टूट गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फूटने से बची बोतलें राहगीर और आसपास मौजूद लोगों ने उठा ली। कुछ वाहन चालक और पुलिस कर्मी मौका देखकर बोतलें अपने साथ ले गये। घटना के चलते बिलौआ हाइवै से लेकर सिकरौदा चौराहे तक लम्बे समय तक जाम लगा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हैकि मौजूूद कुछ पुलिसकर्मियों ने भी स्थिति का लाभ उठाते हुए शराब की बोतलें उठाई। हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा नजारा देखने में आया एक तरफ पुलिस कर्मी शराब की बोतलें उठा रहे तो दूसरी ओर 3 किमी तक लम्बा जाम लगा रहा।
2 घंटे तक लगा रहा वाहनों का जाम
लगभग 2 घंटे तक की कार्यवाही के बाद सड़क से वाहन और शराब की पेटियां हटाई गयी। जिसके बाद जाम खुलने के बाद यातायात सामान्य किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शराब वाहन के चालक की तलाश जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच खुलवाया जाम
बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि देर रात शराब से भरे वाहन के पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। वाहन विकास शिवहरे का बताया गया है, जिसे रवि कुशवाह चला रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

7000 mAh  बैटरी वाला रीयल मी Realme P4x 5G मोबाइल लांच, बम्पर डिस्काउंट

नयी दिल्ली. रीयल-मी पी4एक्स5जी भारत में लांच कर दिया गया है। यह कम्पनी की P सीरीज का नया हैंडसेट जो 7000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 45WAT  की फास्ट चार्जिंग मिलेगी यह स्मार्टफोन 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर पर काम करता है। 8जीबी रेम और 256जीबी स्टोरेज मिलेगा।
रीयल मी के इस फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले 50MP  के प्रायमरी कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और IP64 रेटिंग मिलती है। इस फोन को कम्पनी ने 15 हजार रूपये की शुरूआती कीमत पर लांच किया है।
कितनी है रीयल मी P4x 5G कीमत
Realme P4x 5G को कंपनी ने 15,999 रुपये की शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया है. इस कीमत में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज का दाम 16,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

वंदे भारत एक्सप्रेस में Ticket के लिए आया नया नियम, बताना होगा Code

भोपाल. आने वाले दिनों में यात्रियों को बता दें कि शताब्दी एक्सप्रेस के बाद अब वंदे भारत एक्सप्रेस में भी वन टाइम पासवर्ड के आधार पर यात्रियों को रिजर्वेशन मिल सकेगा। यात्रियों की सुविधा एवं दलाली सिस्टम को खत्म करने के लिए भोपाल रेल मंडल ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों को अपना एक्टिव मोबाइल नंबर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। जैसे ही टिकट बुकिंग के लिए प्रक्रिया शुरू करेंगे। वैसे ही उनके एक्टिव मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इस प्रकार आसानी से इन दोनों ट्रेनों में टिकट बुकिंग की जा सकेगी। बता दें कि तत्काल एवं अन्य रिजर्वेशन व्यवस्था पर कई बार यात्रियों द्वारा अनेक प्रकार की शिकायत की गई हैं।
बढ़ेगी टिकट की उपलब्धता
ओटीपी से रिजर्वेशन होने से सिर्फ असली यात्री के मोबाइल पर आएगा, इसलिए फर्जी बुकिंग और टिकट ब्लॉक करने वाले एजेंटों की चालें अब मुश्किल होंगी। जब ब्लॉकिंग कम होगी, तो असली यात्रियों के लिए टिकट उपलब्धता बढ़ेगी। ओटीपी वेरिफिकेशन से बुकिंग असली पहचान के साथ होगी, जिससे सिक्योरिटी अधिक मजबूत होगी। टिकट कैंसल, रिफंड और पहचान से जुड़ी समस्याएं काफी कम होंगी। रेलवे को भी रिकॉर्ड और ट्रैकिंग में सहूलियत होगी, जिससे सेवाएं और बेहतर होंगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कटेंगे 1.23 लाख वोट, शिफ्टेड वोटर होंगे बाहर

ग्वालियर. ग्वालियर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान छह विधानसभा क्षेत्रों में 1 लाख 23 हजार मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार तक किए गए काम में 90 फीसदी गणना पत्रक डिजिटल कर दिए गए, जिससे मतदाता सूची की स्थिति लगभग स्पष्ट हो गई है। सबसे ज्यादा शिफ्टेड मतदाता ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर विधानसभा में मिले हैं, जहां बड़े पैमान पर मतदाता मौके पर नहीं मिले और न ही उन्होंने गणना पत्रक वापस किए।
गलत लिंक वोटों में भी चल रहा सुधार
डेढ़ लाख से अधिक मतदाताओं के डेटा में गलत लिंक जानकारी सामने आई है। कई मतदाताओं ने 2003 की सूची में खुद या परिवारजन के नाम की सही पहचान नहीं की, जिससे फॉर्म में गलत प्रविष्टियां जुड़ गईं। अब इन त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है।
दोनों प्रमुख सीटों से कटेंगे नाम
ग्वालियर पूर्व में 33,282 और ग्वालियर विधानसभा में 24,628 मतदाता शिफ्टेड पाए गए हैं। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और ग्वालियर विधानसभा से ऊर्जा मंत्री प्रद्यु्न सिंह तोमर प्रतिनिधित्व करते हैं। इन दोनों सीटों पर मतदाताओं की यह स्थिति राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं सबसे कम शिफ्टेड मतदाता डबरा में (7,627) पाए गए हैं।
मृतक मतदाताओं के हटेंगे 24,821
एसआइआर प्रक्रिया के दौरान 24,821 मृतक मतदाताओं की पहचान भी की गई है, जिनके नाम सूची से हटाए जाएंगे। जिले में यह कार्य 4 नवंबर से शुरू हुआ था। शुरुआत कठिन रही, लेकिन अब तक 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। चार बड़े महानगरों में ग्वालियर दूसरे स्थान पर है। भितरवार विधानसभा 100 प्रतिशत कार्य पूरा करने वाला पहला क्षेत्र बना है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

रात भर चली मुठभेड़, 6 और माओवादी मारे गए,संख्या बढ़कर 18 हुई

जगदलपुर. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों के साथ मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। अब तक मुठभेड़ स्थल से 18 माओवादियों के शव मिल चुके हैं। बुधवार की सुबह माओवादी कमांडर वेल्ला की टीम के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। देर शाम तक सुरक्षा बलों ने वेल्ला समेत 12 माओवादियों को ढेर कर दिया था, जबकि तीन डीआरजी जवान बलिदान हो गए थे। इसके बाद मुठभेड़ स्थल के लिए बैकअप फोर्स भेजी गई थी।
रात भर चली मुठभेड़, 6 और माओवादी मारे गए
रात भर चली मुठभेड़ के बाद छह और माओवादी मारे गए हैं। मारे गए 18 माओवादियों के शव के पास से मिले एके–47, एसएलआर, इंसास, एलएमजी और .303 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद मिले हैं। इन हथियारों को लेकर जवान मुख्यालय की ओर लौट रहे हैं। मारे गए माओवादियों के शवों की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया जारी है।
डीआरजी के तीन जवान शहीद हुए
बता दें कि इस भीषण मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू बड़डी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी बलिदान हुए हैं। दो घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। इधर, बीजापुर पुलिस लाइन में माहौल भावुक है। बलिदान जवानों को अंतिम सलामी देने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लाइन में पहुंच चुके हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी क्षेत्र में जारी है और अतिरिक्त बल तैनात कर पूरे इलाके सुरक्षित कर लिया गया है।