नेवल यूनिट ने भव्यता के साथ मनाया नौसेना दिवस -कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में हुआ समारोह का आयोजन
ग्वालियर – तृतीय एमपी नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा गुरुवार 4 दिसंबर को ग्वालियर में भव्यता के साथ नौसेना दिवस मनाया गया। ब्रिगेडियर अनिल जेठालिया के मार्गदर्शन तथा कमांडर- एट- आर्म दीपक सिंह भदौरिया के निर्देशन में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ कम्पू स्थित यूनिट परिसर में मनाया गया। यह समारोह कलेक्टर रुचिका चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इसके अलावा एमएलबी कॉलेज के सामने स्थित फ्लैग पोस्ट पर भी नेवल यूनिट द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूनिट परिसर में आयोजित समारोह के पश्चात इसी कार्यक्रम का आयोजन एमएलबी फ्लैग पोस्ट पर भी किया गया, जहाँ एनसीसी कैडेट्स ने मार्शल आर्ट, कलारीपयट्टू, साथ ही एसएएफ स्टाफ के सहयोग से एसएएफ बैंड डिस्प्ले प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, शिप मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई, जो भारतीय नौसेना की समुद्री विरासत को दर्शाती है।
यह सम्पूर्ण कार्यक्रम भारतीय नौसेना के गौरव और उसकी आदर्श परंपराओं के प्रति सम्मान तथा एनसीसी कैडेट्स की समर्पित भावना को दर्शाता है। भारतीय सेना में नेवी का बड़ी अहम भूमिका है। समुद्री सीमाओं की रक्षा और दुश्मनों को नाको चने चवबाने में नेवी ने खास भूमिका निभाई है। 1971 में भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राईडेन्ट के जरिए पाकिस्तानी नेवी के कराची मुख्यालय को निशाना बनाकर उसे नेस्तनाबूद कर दिया था यह हमला इतना जबरदस्त था कि वहां 7 दिनों तक आग जलती रही थी।

