राजनीति

Newsराजनीतिराज्य

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से सांस लेना हुआ मुश्किल, 24 घंटे में होगा बदलाव

नई दिल्ली. एनसीआर की हवा दिल्ली में लगातार खराब होती जा रही है। नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई आज भी ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। सफर के आंकड़ों के अनुसार सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई गिरकर 432 पर आ गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। कल शाम 4 बजे यह 418 था।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई का लेवल गंभीर दर्ज किया गया। लोगों को कोई राहत नहीं है। एनसीआर के अधिकांश इलाके गुरूवार को भी स्मॉग की पली चादर में लिपटें नजर आ रही है। कई जगहों पर एक्यूआई 400 केे पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। मतलब यह कि आज भी राहत की सांस नहीं मिलेगी। शुक्रवार से हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ेगी तो तब मामूली राहत मिल सकती है।
इन इलाकों में गंभीर है हालत
14 स्टेशन जहां सुबह 6 बजे औसत एक्यूआई गंभीर 450 से ऊपर श्रेणी में है। वह इस प्रकार ळे- आनंद बिहार, अशोक बिहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफगढ, लाजपतनगर, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, आरके पुरम, रोहिणी, विवेक विहार आदि सुबह 8 बजे सबसे ज्यादा एक्यूआई वाली जगहों में आनंद नगर 473, पटपड़गंज 472, अशोक बिहार 471, जहांगीरपुरी 470 है। कल रात से दिल्ली का औसत एक्यूआई में थोड़ा सुधार जरूर है। लेकिन कल सुबह और शाम के औसत से अभी भी ज्यादा है। आज सुबह के जो आंकड़े सामने आये हे।

Newsराजनीतिराज्य

अलापुर पहाड़ी पर सिटी फॉरेस्ट परियोजना का कार्य तेजी से जारी

ग्वालियर – शहर की अलापुर पहाड़ी पर सिटी फॉरेस्ट परियोजना का कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति आनंद पाठक की पहल से प्रेरित होकर अलापुर पहाड़ी पर सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जा रहा है। यहाँ पर बागवानी के लिए विशेष प्लांट बेड तैयार किए जा रहे हैं, जो शहर से निकलने वाले हरित कचरे के उपयोग से बनाए जा रहे हैं। यह पहल न केवल कचरा प्रबंधन को एक नई दिशा दे रही है, बल्कि शहर की हरियाली और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में भी योगदान दे रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आलापुर पहाड़ी पर चल रहे सिटी फॉरेस्ट कार्य का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति द्वारा समय समय पर दिए गए विभिन्न न्यायिक आदेशों के माध्यम से सिरोल पहाड़ी पर वृहद स्तर पर सफल वृक्षारोपण हुआ है। इससे सिरोल पहाड़ी ने हरीतिमा की चादर ओढ़ ली है। प्रशासनिक न्यायाधिपति की यह पहल पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण बनी है। इसी से प्रेरित होकर आलापुर पहाड़ी पर भी सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का निर्णय लिया गया है।अलापुर पर नगर वन का विकास केवल ग्वालियर शहर के सौंदर्य में वृद्धि करेगा, बल्कि यह कचरे के उचित प्रबंधन के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में भी सहायक सिद्ध होगा। हमें शहर के हरित कचरे का पुन: उपयोग करने की दिशा में और अधिक कदम उठाने की जरूरत है ताकि हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकें।
अलापुर पहाड़ी पर सुव्यवस्थित ढंग से पौधरोपण करने के लिये लैंड स्कैपिंग की जा रही है। साथ ही पौधों को अच्छी खाद मिले, इसके लिये गौशालाओं से गोबर खाद, शहर से निकलने वाला हरा कचरा, मंदिरों से निकलने वाले फूल, आरा मशीनों से निकलने वाला लकड़ी का बुरादा इत्यादि की व्यवस्था जिला प्रशासन ने कराई है। नगर निगम द्वारा पौध रोपण के लिए पानी की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। अलापुर पहाड़ी पर पाथ-वे के साथ वृक्षारोपण कराया जा रहा है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

बैजाताल पर संचालित अवैध चौपाटी हटाई यातायात में बाधक अस्थाई अतिक्रमण हटाया

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत आज निगम अमले द्वारा नगर निगम परिषद के निर्णयानुसार बैजाताल में संचालित अवैध चौपाटी को हटाने की कार्यवाही की गई।
मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत विवेकानन्द चौराहा के आगे मधुवन कालोनी के गेट के पास थाटीपुर स्थित महेश इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान के बाहर फुटपाथ पर रखे आवागमन में बाधक सामान इत्यादि को मदाखलत निरीक्षक एवं दल (पूर्व) द्वारा हटवाये जाने की कार्यवाही की गई तथा सामान इत्यादि जप्त किया गया एवं जप्त सामान को मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़ डीबी सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।
इसके साथ ही बैजाताल पर संचालित चौपाटी को हटाने की कार्यवाही निगम अमले द्वारा की गई तथा सभी के ठेले जब्त किए गए एवं उन्हें चेतावनी दी गई की पुनः इस स्थान पर ठेले कांउटर इत्यादि न लगायें।

Newsराजनीतिराज्य

गैस चेम्बर बनी दिल्ली, धुआं छोड़ते वाहनों पर हो सख्त कार्यवाही

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 429 तक पहुंच गया। बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इस सीजन में पहली बार ‘गंभीर’ कैटेगरी में पहुंच गयी। इससे स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो गया। इसके चलते एयरक्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकारों के लिये एक एडवायजरी जारी की है। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण बढ़ाने वाली पुरानी गाडि़यों के मुद्दे को सुलझाने की तत्काल जरूरत पर जोर दिया है।
यह सलाह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर आधारित है। जिसमें एंड ऑफ लाइफ (ऐसे वाहन जिनका जीवनकाल खत्म हो चुका है) वाली गाडि़यों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही करने की बात कहीं गयी है। पुराने बीएस-।।। और बीएस-।। मानकों के तहत चलने वाली यह गाडि़यां अपने पयाग्वरणीय प्रभाव की वजह से एनसीआर में चलने के लिये ऑथराइज्ड नहीं है। इस मुद्दे को हल करने के लिये उद्देश्य से पिछले निर्देशों के बावजूद प्रगति सुस्त रही है। इसे लेकर सीएक्यूएम ने तत्काल प्रयास तेज करने का आव्हान किया है। हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि एनसीआर में बहुत से पुराने वाहन है। जिन्हें रेग्युलेटरी इंटरर्वेशन की तत्काल आवश्यकता है। हरियाणा में 2024 में 2,4496 वाहन जब्त किये गये है। जबकि 2023 में यह संख्या 220 थी। यह इस क्षेत्र में पुराने वाहनों की समस्या को हल करने की दिशा में एक सकारात्मक रूझान को दर्शाता है। जहां ऐसे 24,50,152 वाहन है।

Newsराजनीतिराज्य

उज्‍जैन में सिंहस्‍थ महाकुंभ-2028 वृहद बैठक सिंहस्‍थ में उज्जैन पदस्थ रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपने अनुभव किये साझा

भोपाल, उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ-2028 के शांति एवं गरिमापूर्ण आयोजन के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की तैयारियां गति पकड़ रही हैं। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने बुधवार 13 नवंबर को पुलिस मुख्यालय भोपाल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वृहद बैठक कर कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उज्जैन आईजी तथा एसपी भी उपस्थित रहे। विशेष रूप जो कि सिंहस्‍थ-2004 में विशेष पुलिस महानिदेशक सेवानिवृत्‍त से सरबजीत सिंह आईजी उज्‍जैन तथा सिंहस्‍थ 2016 में विशेष पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस के पद पर रहे तथा उपेन्‍द्र जैन विशेष पुलिस महानिदेशक जो कि सिंहस्‍थ- 2004 में उज्‍जैन एसपी रहे और मनोहर वर्मा सेवानिवृत्‍त आईपीएस जो कि सिंहस्‍थ-2016 में एसपी उज्‍जैन रहे, ने अपने अनुभव साझा किए।
डीजीपी ने कहा कि उज्जैन में होने वाला सिंहस्थ महाकुंभ – 2028 विश्व का सबसे वृहद धार्मिक – सांस्कृतिक आयोजन होगा। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों का आगमन इस दौरान होगा। उन्होंने कहा कि क्राउड कंट्रोल और क्राउड मैनेजमेंट सिस्‍टम बहुत ही सुदृढ़ होना चाहिए। ड्रोन कैमरों तथा सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था और 24×7 मॉनीटरिंग हेतु डेडिकेटेड कार्मिक होना बहुत जरुरी है।
सुरक्षा व्यवस्था
इस बार सिंहस्थ में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। मेले की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, और फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाए। इसके साथ ही, मेला क्षेत्र में मोबाइल पुलिस चौकियाँ स्थापित की जाएं। पूरे मेला क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस गश्त रहेगी और एंटी-टेरर स्क्वॉड तथा बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया जाए। विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष दल तैनात किए जाएं। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए QRT, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें हर समय तैयार रखें। डीजीपी ने कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। इनके लिए विशेष सहायता केंद्र और मेला क्षेत्र में नजदीकी पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
ट्रैफिक व्यवस्था
इस बार ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न रूट प्लान बनाए जाएं। उज्‍जैन के नजदीकी जिलों को भी ट्रेफिक प्‍लान में सम्मिलित कर विस्‍तृत प्‍लान बनाएं। मेला क्षेत्र में वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाई जाएगी और सिटी बसों के साथ-साथ ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए मुख्य मार्गों पर सूचना केंद्र बनाए जाएंगे और रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी उपलब्ध कराया जाना प्रस्‍तावित है। उज्‍जैन के बाहरी क्षेत्रों में भी रेलवे स्‍टेशन तथा नजदीकी जिलों में भी व्‍यापक व्‍यवस्‍थाओं पर चर्चा की गई।
विशेष प्रबंध
पुलिस प्रशासन इस बार सिंहस्थ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा, जो 24×7 सक्रिय रहेगा। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष हेल्पडेस्क और बाल सुरक्षा केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई जाए। इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए स्वयंसेवकों और स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाए।सभी शाखाएं अपनी विस्‍तृत कार्ययोजना बनाकर 15 दिवस में प्रस्‍तुत करना सुनिश्चित करें। हर ब्रांच अपना दायित्‍व, मेनपॉवर, ट्रेनिंग, परमानेंट स्‍ट्रक्‍चर, टेम्‍प्रेरी स्‍ट्रक्‍चर, उपकरण, वाहन तथा वर्तमान में संसाधनों की उपलब्‍धता और आवश्‍यकतानुसार बजट की मांग अपनी कार्ययोजना में सम्मिलित करें।
पूर्व में उज्‍जैन सिंहस्‍थ महाकुंभ के दौरान कार्यरत् रहे सेवानिवृत्‍त आईपीएस सरबजीत सिंह ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि क्राउड मूवमेंट का विशेष ध्‍यान रखें। साथ ही टेली कम्‍यूनिकेशन में लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग सुनिश्चित करना आवश्‍यक है। स्‍पेशल डीजी उपेन्‍द्र जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सभी विभागों से पुलिस का अच्‍छा समन्‍वय होना कार्य को आसान बना देता है एवं सेनि. आईपीएस मनोहर वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्‍नान घाट तकनीकी रूप से अच्‍छी प्‍लानिंग के अनुसार बनें तथा ट्रेफिक एवं महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए उज्‍जैन के पड़ोसी जिलों को भी कार्य योजना में शामिल किया जाए।

Newsराजनीतिराज्य

फायनेंस कंपनी का कर्मचारी ही निकला चोर, लॉकर से 20 लाख रूपये चुराकर हुआ फरार

ग्वालियर. फायनेंस कम्पनी से लाखों रूपयों की चोरी कर फरार हुए कर्मचारी को पुलिस को सूचना मिली बड़ागांव खुरैरी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पकड़े गये कर्मचारी के कब्जे से कार्यालय से लॉकर से चोरी किये गये। 20 लाख रूपये से भी बरामद कर लिये हैं। कम्पनी से पैसे चोरी होने की शिकायत कम्पनी के प्रबंधक ने थाने पहुंचकर पुलिस से की थी। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कर्मचारी ने चोरी करना स्वीकार किया
कंपनी से पैसे चोरी करने वाला कर्मचारी शहर से भागने की फिराक में गांव खुरैरी पुल के पास खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर तत्काल थाने के बल को आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया। जब पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया और थाने ले आई थी, जब पुलिस ने पकड़े गए कर्मचारी से ऑफिस से चोरी हुए पैसों के संबंध में पूछताछ कि तो उसने ऑफिस के लॉकर से पैसे चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए कर्मचारी की निशानदेही पर उसके घर से ऑफिस से चुराए हुए पैसे भी बरामद कर लिए है।
टीआई बोले
स्पंदा स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक देवीप्रसाद अहिरवार ने 11 नवम्बर सोमवार को थाने पर आकर बताया था कि उनके मेहरा कॉलोनी क्षेत्र में स्थित कंपनी के कार्यालय के लॉकर में लोन के रखे 20 लाख 32 हजार 300 रूपयों को कम्पनी में काम करने वाला कर्मचारी चंद्रकांत सिरौलिया चोरी करके ले गया है। प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिये पुलिस लगी हुई थी।

Newsराजनीतिराज्य

अधिकारी-कर्मचारी सो रहे है कांग्रेसी घंटी बजाते हुए पहुंचे चुनाव आयोग कार्यालय

श्योपुर. मध्यप्रदेश की 2 विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिये मतदान चल रहा हहै। विजयपुर में वनमंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्र के बीच है। बुधनी में बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को उतारा है। विजयपुर के तेलीपुरा मतदान केन्द्र के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर -मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया है। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी वोटिंग करवा रहे है। जबकि वहीं, अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने बीजेपी कार्यकर्त्ताओं को मतदान नहीं करने देने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी मतदान केन्द्र कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। केसी गांव के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है और इसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग के भोपाल कार्यालय पहुंचा। कांग्रेस ने भी विजयपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग सो रहा है इसलिये घंटी बजाकर उसे जगाने आये है।
कांग्रेस प्रत्याशी को घर से ले आई पुलिस
विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने कहा- मुकेश को वोट डालने से पहले पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। पुलिस की 4-5 गाड़ी आईं और उन्हें साथ ले गईं। वहीं, कराहल टीआई भारत सिंह ने बताया कि मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा- मध्यप्रदेश में लोकतंत्र आज अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। चुनाव आयोग से आग्रह है कि तुरंत इस स्थिति का संज्ञान लें और मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने का अवसर दें।
श्योपुर: सेक्टर मजिस्ट्रेट पर हमला, मारपीट की
विजयपुर थाना इलाके के दोर्द गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र छारी पर 50 से 60 लोगों ने हमला कर दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट फर्जी वोटिंग की शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंचे थे। यतेंद्र छारी का कहना है- हंगामे की शिकायत पर मैं जैसे ही मतदान केंद्र पर पहुंचा तो 50 से 100 लोगों ने घेरकर हमला कर दिया। सभी लोग रावत समाज के थे। मैं पहले विजयपुर अस्पताल जा रहा हूं, बाद में थाने में शिकायत करूंगा।
वीडी शर्मा को पुलिस ने विजयपुर बॉर्डर पर रोका
विजयपुर जा रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पुलिस ने विजयपुर के बॉर्डर पर रोक दिया। इसके बाद वो वहीं सड़क पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए। वीडी शर्मा ने कहा- चाहे विजयपुर का उपचुनाव हो या बुधनी का बड़े शांत तरीके से चल रहे थे। विजयपुर के चुनाव में जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है और हर चुनाव में जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिला है। क्योंकि विकास और जन कल्याण पर जनता आशीर्वाद दे रही है। कांग्रेस की हार की बौखलाहट दिख रही है।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- हमारे प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला यहां पर हैं। विधायक और प्रदेश के महामंत्री यहां पर हैं। हम सारे लोग यहां पर हैं, क्योंकि दबाव की राजनीति नहीं चलेगी। इलेक्शन कमीशन अपना काम कर रहा है। नियम कायदे से चुनाव ठीक तरीके से चल रहा था, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं का मनोबल और ताकत बनी रहे, इसलिए हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस तरह के दबाव की राजनीति को उखाड़ कर फेंक दीजिए। किसी भी कीमत पर इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। जीतू पटवारी को कोटा राजस्थान के बॉर्डर पर रोकने के बयान पर शर्मा ने कहा- कानून अपना काम करेगा, जीतू पटवारी के अनुसार काम थोड़ी करेगा चुनाव आयोग।

Newsराजनीतिराज्य

फरीदकोट पहुंची MP पुलिस, ग्वालियर में टारगेट किलिंग के मामले में शूटरों से होगी पूछताछ

ग्वालियर. फरीदकोट के गुरप्रीत सिंह हरीनों हत्याकांड मामले में गिरफ्तार अर्श उल्ला गिरोह से जुड़े गैंग से जुड़े 2 शूटरों से पूछताछ करने के लिये एमपी पुलिस की एक टीम मंगलवार को फरीदकोट पहुंची है। टीम की अगुआई डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे है। पंजाब पुलिस ने 9 नवम्बर को गुरप्रीत सिंह हरी 9 हत्याकांड में वांछित दोनों शूटरों नवजोत सिंह और अनमोल प्रीतसिंह को मोहाली के खरड़ से गिरफ्तार से 2 दिन पूर्व 7 नवम्बर को शूटरों मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा क्षेत्र में भी एक टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार दोनों शूटरों ने हत्या के एक केस में जेल से पैरोल पर आए जसवंत सिंह नामक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद ग्वालियर पुलिस के डीएसपी की अगुवाई में एक टीम फरीदकोट पहुंची है और शूटरों से पूछताछ कर रही है। फरीदकोट पुलिस ने शूटरों की गिरफ्तारी के बाद एक शूटर के भाई को भी गिरफ्तार किया था और तीनों को 10 नवंबर को अदालत में पेश करके 6 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है।

Newsराजनीतिराज्य

महिला गिरोह की सरगना लगी पुलिस के हाथ, पलक झपकते ही चुरा लेती है ज्वेलरी

ग्वालियर. जनभागीदारी से लगाये सीसीटीवी कैमरे से मुरार पुलिस बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं से पर्स से ज्वेलरी व नगदी चोरी करने वाली महिला गिरोह के एक पुरूष 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़ी गयी महिलाओं में से एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने गिरोह के चारों सदस्यों से चोरी किये गये सोने-चांदी की ज्वेलरी समेत एक 4 पहियो वाहन भी बरामद किया गया है। बरामद किये गये ज्वेलरी की कीमत 5 लाख रूपये से अधिक है।
गिरोह की सरागना महिला आरोपी फरार चल रही है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने ग्वालियर और अन्य जिला में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकर किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गये सभी आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा की गयी अन्य चोरी की वारदातों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।
क्या है घटनाक्रम
ग्वालियर के मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि, मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं के पर्स से ज्वेलरी व नगदी चोरी करने वाली गैंग सफेद रंग की बोलेरो (MP07 ZK 7801) गाड़ी में लाल टिपारा रोड़ पर देखे गए। सूचना के आधार एक टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने जडेरूआ बांध पर बैरिकेडिंग कर सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी को रोका गया। गाड़ी में पुलिस टीम को ड्राइवर सहित तीन महिलाएं बैठी मिली। जिनका हुलिया CCTV फुटेज में दिख रही महिलाओं से मेल खाता हुआ दिखा। पुलिस ने चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की। पूछताछ में चारों पुलिस को गुमराह करते रहे। सख्ती से पूछताछ में 10 नवंबर को मुरार अग्रसेन चौराहा के पास एक महिला के पर्स से सोने का मंगलसूत्र, पैसा और उसी दिन बजाज खाना में साड़ी की दुकान से एक महिला के पर्स से सोने की एक जोड़ी झुमका और सोने का हार अपनी अन्य महिला साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने पकड़े गए गैंग के सदस्यों से चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद किए हैं। पूछताछ में पकड़ाई गैंग के सदस्यों की पहचान 20 बर्षीय साहिबा खान, 19 बर्षीय रिजवाना रायन, 22 बर्षीय हरेंद्र उर्फ हरिश के रूप में हुई है।
हमारी गैंग दूसरे जिलों में भी सक्रिय-आरोपी
पुलिस की पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने बताया है कि चोरी किये गये समान में से एक सोने का झुमका और पैसे लेकर उनके गैंग की महिला सदस्य अन्य जिला में चोरी की वारदात को अंजाम देने की गयी है। फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़ी गयी महिलाओं और पुरूष से उनके गैंग के दूसरे सदस्यों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पकडे गये सभी गिरोह के सदस्यों की पहचान घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी।

Newsराजनीतिराज्य

पुश्तैनी मकान के झगड़े में युवक की हत्या, 2 नाजुक, सबलगढ़ से 20 किमी दूर है अहीरों का गांव

मुरैना. सबलगढ़ में 20 किमी सिमरोदा अहीर गांव में मंगलवार की दोपहर घर के सामने कचरे के ढेर को लेकर झगड़ा हो गया। शाम को परिवार जब देवश्यनी एकादशी पर देवता पूजने की तैयारी कर रहा था। तभी दूसरे पक्ष के घात लगाकर पीछे से लाठी और चाकू से वार कर दिया। इसमें लोकेन्द्र यादव के 22 वर्षीय बेटे गिरिराज यादव की मौत हो गयी।
दूसरी ओर सुरेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह और लोकेन्द्र जख्मी है। यह क्षेत्र रामपुरकलां थाना इलाके में आता है। दोनों पक्ष एक ही यादव परिवार के बताये जा रहे है। इनमें पुश्तैनी मकान को लेकर झगड़ा चल रहा है। गिरिराज 5 बहनों के बीच इकलौता भाई है।