राजनीति

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

काशीवासियों ने मुझे बनारसिया बना दिया है-पीएम नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली. पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन से पहले कहा है कि मुझे गंगा ने यहां बुलाया है। मां गंगा ने मुझे गोद लिया है। पीएम अपनी मां को याद कर भावुक हो गये। पीएम ने कहा कि मां के निधन के बाद ही गंगा ही मेरी मां है। उन्होंने कहा है कि 10 वर्ष पूर्व यहां प्रतिनिधि बनने के लिये आया था। 10 वर्ष में उन नागरिकों और काशीवासियों ने देखते ही देखते मुझे बनारसिया बना दिया।
पीएम ने कहा है कि लोगों के प्यार को देखकर मुझे लगता है कि मेरी जिम्मेदारी और दायित्व रोज बढ़ रहा है। हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं। हर काम को ईश्वर की आराधाना समझकर करता हूं। जनता जर्नादन को ईश्वर कारूप मानता हूं। पीएम मोदी का कहना था कि जनता मेरे लिये ईश्वर का
ईश्वर मानता हूं देशवासियों को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना था कि शायद परमात्मा ने स्वयं मुझे किसी किसी काम के लिये भेजा है। परमात्मा ने भारतभूमि के लिये मुझे चुना और एक प्रकार से मैं सारे संबंधों से विरक्त होकर हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं मैं 140 करोड़ देशवासियों को ईश्वर का रूप मानता हूं। परमात्मा ने मुझे जितना जीवन दिया है। उसका एक-एक क्षण और शरीर का एक-एक कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिये है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

2 व्यापारियों से प्रताडि़त होकर हुंडी दलाल आशु ने स्वयं को गोली मारी, घायलावस्था पुलिस ने कराया भर्ती

ग्वालियर. दालबाजार के व्यापारी व हुंडी दलाल आशीष उर्फ आशू गुप्ता ने सोमवार की रात 11 बजे स्वयं को हाइवे पर एक होटल के बाहर गोली मार ली है। होटल मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। गोली व्यापारी के कंधे पर लगी और उसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया है। घटना शिवपुरी लिंक रोड पर हुई है। व्यापारी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
जिसको पुलिस ने अपने कब्जे लेकर प्रारंभिक जांच में पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध नजर से देख रही है। घायल पर हुंडी दलाली करते हुए करोड़ों रूपये के गवन का आरोप है। सुसाइड नोट में भी उसने यही लिखा व्यापारी अश्वनी जैन व सरमन उसके रूपये नहीं लौटा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है घटनाक्रम
ग्वालियर में शिवपुरी लिंक रोड पर होटल नीलश्री के बाहर कार में पहुंचे दाल बाजार के कारोबारी व हुंडी दलाल आशीष उर्फ आशु गुप्ता ने पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली मारने के बाद उसने होटल के कर्मचारी कहा कि होटल मालिक संजय को बुला दे वो मेरा दोस्त है। जब होटल मालिक बाहर आया तो आशु को गोली लगी देखते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया। गोली कंधे पर लगी है। पुलिस ने कारोबारी की कार से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। कुछ समय पहले ही घायल की जमानत हुई है। हुंडी दलाल के रूप में करोड़ों रुपए की ठगी का उस प
दो व्यापारियों पर लगाया प्रताडना का आरोप
हुंडी दलाल आशीष उर्फ आशु गुप्ता की कार से मिले सुसाइड नोट में उसने व्यापारी अश्विनी जैन पर 2.28 करोड़ रूपये और सरमन पर 40 लाख रूपये हड़पने और नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए मानसिक प्रताड़ना का उल्लेख किया है पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच में ले लिया है।
पुलिस का कहना
एएसपी शियाज केएम का कहना है कि एक दाल बाजार के व्यापारी ने खुद को गोली मारी है। गोली कंधे में लगी है। पूरी घटना संदिग्ध नजर आ रही है। एक सुसाइड नोट मिला है उसकी भी जांच की जा रही है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया- गोलीबारी में घायलो को टीआई और आरक्षकों ने डोनेट किया ब्लड

ग्वालियर, रात शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद आज सुबह गोलीबारी की घटना में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि इसमें पुलिस की सरहानीय पहल सामने आई। पुलिस ने इस विवाद में घायल हुए लोगों को न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि घायलों को अपना ब्लड देकर मानवता की मिसाल भी पेश की। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल नामजद मुख्य आरोपी यशवीर सिंह भदौरिया ओर रंजीत वाल्मीकि को पकड़ा।
इधर गंभीर रूप से घायल राजवीर जाटव ओर परिजनों को अस्पताल पहुंचाया बल्कि महाराजपुरा थाने के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आगे बढ़कर राजवीर को अपना रक्त दिया। इसके अलावा आरक्षक नागर सिंह गुर्जर और आरक्षक कुंज बिहारी शर्मा ने भी घायलों की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। आमतौर पर जब घायल और बीमार को उसके अपने ही रिश्तेदार रक्तदान करने से कतराते हैं। पुलिस ने रक्तदान कर न सिर्फ किसी की जान बचाई बल्कि यह भी संदेश दिया कि रक्तदान से बढ़कर कुछ नहीं है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

CM हाउस में केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट का आरोप, थाने पहुंची थी स्वाति मालीवाल के साथ क्या-क्या हुआ

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने आमआदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की तरफ से सनसनीखेज आरोप लगाये जाने का दावा किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दावा किया है सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गयी। कॉल करने वाले स्वयं को स्वाती मालीवाल बताया है। आइए जानते हैं कि इस पूरे मामले में अभी तक क्या-क्या हुआ?
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली सीएम आवास के अन्दर से सोमवार की सुबह 9 बजे दिल्ली पुलिस को 2 PCR कॉल की गयी थी। कॉल करने वाले ने बताया कि यह स्वाति मालीवाल बोल रही हे। उन्होंने सीएम हाउस के भीतर स्वयं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। यह आरोप मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए (Personal Assistant) विभव कुमार पर लगाये गये।
स्वाति मालीवाल सोमवार की सुबह 9.10 बजे सीएम हाउस पहुंची थी। वह सीएम केजरीवाल से मिलना चाहती थी। लेकिन सीएम के निजी स्टाफ ने उन्हें केजरीवाल से मिलने नहीं दिया। इसके बाद मालीवाल ने सुबह 9.31 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। यह कॉल सुबह 9.34 बजे नॉर्थ कंट्रोल रूम को ट्रांसफर की गयी। नॉर्थ कंट्रोल रूम ने सुबह 9.39 बजे डीडी एंट्री में सुधार किया।

 

 

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

भारत के FUFA की ताकत जानिये…कई गुना बढ़ जायेगी एयरफोर्स की स्ट्राइक शक्ति

FUFA, Indian Air Force, DRDOनई दिल्ली. DRDE का एक प्रोजेक्ट है जिसका इंतजार देश को तो है ही। पूरी दुनिया को भी है। क्योंकि यह भविष्य का वह हथियार है जो दुश्मनों के घर में तेज गति से घुसकर हमला करेगा। दुश्मन का राडार या आंखें इसे देख भी नहीें पायेगी, यह भारत के सबसे गोपनीय डिफेंस प्रोजेक्ट्स में से एक हैं
इस प्रोजेक्ट का नाम है FUFA यानी फ्यूचरिस्टिक अनमैन्ड फायटर एयरक्राफ्ट (Futuristic Unmanned Fighter Aircraft) यह ऐसा हवाई हथियार है। जिसके नाम से ही चीन और पाकिस्तान की सेना कांप जायेगी। यह जब दुश्मन के आसमान में मौत की तरह बरसेगा तो कड़ी से कड़ी सुरक्षा वाले इलाके भी ध्वस्त हो जायेंगे।

FUFA, Indian Air Force, DRDO
दुश्मन के बंकर हों, हथियार डिपो हो। पॉवर प्लांट हो या कोई भी टारगेट। भारत के एफयूएफए के हमले से बच नहीं पायेंगे। भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान संगठन () की संस्था एयरोनॉटिकल डवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (ADE) ने इसकी डिजाइन बनाई है। इस फायटर एयरक्राफ्ट को देखकर यह पता चलता है कि भारत स्टेल्थ विंग फ्लाइंग (SWF) के मामले में तेजी से काम करना चाह रहा है।
बेहद गोपनीय प्रोजेक्ट है एफयूएफए
यह प्रोजेक्ट बेहद शुरूआती दौर में है। इसलिये इसके बारे में अधिकारी जानकारी शेयर नहीं की है न ही इसके प्लान को लेकर कहीं ज्यादा सूचना है। लेकिन दुनियाभर में इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर जो काम चल रहा है। उसी तकनीक को स्वदेशी तरीके से पेश किये जाने की उम्मीद है।
चार प्रकार के मिशन करेगा
FUFA चार प्रकार के मिशन करने में सक्षम होगा। पहला -स्ट्रैटेजिक ऑफेंसिव, दूसरा- क्लोज एयरसपोर्ट, तीसरा-मिसाइल ऑफेंसिव, चौथा-दुश्मन की हवाई सुरक्षा को भेदना और खत्म करना, फूफा से पहले का वर्जन कैट तैयार है। यह हल्का होगा। लेकिन इसका अपग्रेडेड वर्जन 5500 किग्रा का हो सकता है। यह 1500 किग्रा का पेलोड ले जायेगा। डीआरडीओ कभी भी एफयूएफए के बारे में बात नहीं करती। यह तेजस फायटर जेट से छोटा विमान हो सकता हे। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटैड का एचटीएफई-25 इंजन लगा हो सकता है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पारदी समुदाय के दो गुटों के बीच हुए विवाद में 50 हजार रूपये इनामी मोहन पारदी मारा गया, 18 मामले दर्ज किये

गुना. रविवार को पारदी समाज के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। वह अपनी मामी की अस्थियां लेने गांव गया था, तभी दूसरे गुट ने उस पर फायरिंग कर दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सोमवार की सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पैतृक गांव बीलाखेड़ी ले जाया गया। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक पर 50 हजार का इनाम घोषित था। वहीं उस पर अलग-अलग थानों में 18 मामले दर्ज है।
आपको बता दें कि पिछलीे 2 माह से पारदी समाज के 2 गुटों में संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। डेढ़ माह पहले एक पार्टी के धर्मपाल पारदी की हत्या दूसरे गुट ने कर दी थी और इसके बाद शुक्रवार को दूसरे गुट की एक महिला काशव शहर के कुशमौदा इलाके में फंदे पर लटका हुआ था। अब उसी गुट के व्यक्ति की हत्या हो गयी। मोहन पारदी 45, की हत्या का आरोप धर्मपाल पारदी से संबंधित गुट पर है। शव को जिला अस्पताल लागया गया। यहां बड़ी संख्या में पारदी महिलायें पहुंची।
क्या है मामला
शुक्रवार को जलपुरी बाई पारदी की मौत हुई थी। वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बीलाखेड़ी में किया गया था। जल पुरी बाई मोहन पारदी की मामी लगती थी। आज मोहन उसकी अस्थियां और राख लेने के लिए बीलाखेड़ी गए थे। वह अपने साथ बेटी अनीशा को भी ले गए थे। जैसे ही वह बीलाखेड़ी गांव पहुंचे, दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर फायर कर दिया। गोली मोहन की कनपटी में लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बेटी अनीशा बचाने के लिए उसके ऊपर लेटी तो उससे भी डंडे से मारपीट की। मोहन के परिवार वालों ने दूसरे गुट के 21 लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। लगभग तीन घंटे बाद परिवार वाले माने और शव को उतारने दिया गया। इसके बाद शव को पीएम रूम में रखवा दिया गया। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को पुलिस सुरक्षा के बीच बीलाखेड़ी गांव रवाना किया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
18 मामले दर्ज, 50 हजार का इनाम
दो गुटों के संघर्ष और आपसी रंजिश में मारे गए मोहन पारदी(45) पिता बिहारी पारदी पर 18 अपराधिक मामले दर्ज हैं। अधिकतर अपराध राजस्थान के अलग अलग थानों में दर्ज हैं। राजस्थान के अजमेर, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, के अलावा गुजरात के सूरत, राजगढ़ जिले के ब्यावरा थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा गुना जिले के धरनावदा में भी कई मामले दर्ज हैं। मोहन पर अधिकतर मामले चोरी, लूट, डकैती, बलवा, हत्या के प्रयास के दर्ज हैं। 19 मार्च को ही राजस्थान के कोटा में दर्ज एक मामले में मोहन पारदी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। कोटा रेंज के आईजी ने उस पर इनाम घोषित किया है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

बिजली के विवाद पर चली गोली में 3 लोग घायल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर. महाराजपुरा थाना क्षेत्र के तहत सोमवार की सुबह बिजली को लेकर हुए विवाद में एक रिटायर फौजी ने एक परिवार पर पिस्टल से फायरिंग कर पर 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उपचार के लिये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पिस्टल के राउण्ड के खोके बरामद कर लिये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
म्हाराजपुरा क्षेत्र में रसूलपुर में रविवार की रात मामूली विवाद के बाद सोमवार की सुबह एक ही परिवार के 3 लोगोंको गोली मारने वाले मुख्य आरोपी यशवीर सिंह भदौरिया को चंद घंटों में ग्वालियर ग्वालियर ने यशवीर के साथ रंजीत बाल्मीक को सुबह ही घटना के बाद पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है घटनाक्रम
सेमवार की सुबह 6.30 बजे आदित्यपुरम में रहने वाले राजवीर जाटव, मीना जाटव और धर्मवीर जाटव का झगड़ा हो गया इस पर वही रहने वाले रिटायर फौजी यशवीर सिंह भदौरिया से हो गया। विवाद बिजली को लेकर हुआ था। गुस्से में यशवीर भदौरिया घर से पिस्टल निकाल कर लाया और राजवीर जाटव सहित अन्य पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग में राजवीर जाटव, धर्मवीर जाटव को 2-2 गोलिया लगी है और साथ ही धर्मवीर जाटव की पत्नी मीना जाटव को हाथ पर एक गोली लगी है। फायरिंग की घ्टना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक आरोपी घटनास्थल से भाग निकला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और साथ ही घटनास्थल पर पिस्टल के राउण्ड के खाली खोके भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने खोके बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया हे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

POK की सड़कों हवाई फायरिंग और आंसू गैस चले, सड़क पर आई आवाम, पाकिस्तानी हुकूमत का कड़ा विरोध

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कब्जे वाले (POK) में हालात बिगड़े हुए है। बिजली संकट, महंगाई और टैक्स की बड़ी दरों के खिलाफ त्रस्त जनता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजधानी मुजफ्फराबाद में आवाम सड़कों पर उतर आया हे। आलम यह है कि जनता और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष शुरू हो गया है। कई जगहों पर हड़ताल और प्रदर्शन हो रहे है। इसके चलते सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव के चलते तनाव चरम पर है।
POK के कई ठिकानों पर प्रदर्शन
पुलिस ने राजधानी मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक्शन लिया, जिससे हालात बेकाबू हो गये, जानकारी के अनुसार दादियाल, समाहनी, मीरपुर, सेहंसा, राउलकोट, खुइरट्टा, तत्तापानी और हट्टियन वाला सहित पीओके के कई हिस्सों में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पे हुई है।
पुलिस ने हवाई फायर और आंसू गैस के गोले छोड़े
जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JKJAAC) द्वारा मुजफ्फराबद में बुलाये गये बन्द और चक्काजाम के दौरान पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की औरे इतना ही नहीं पुलिस रे रातभर की छापेमारी की। इसके परिणामस्वरूप् कई नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि अवामी एक्शन कमेटी ने मंगलीा डैम से टैक्स फ्री बिजली और आटे पर सब्सिडी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का आव्हान किया था। समिति ने पहले 11 मई को मुजफ्फराबाद की और एक लम्बे मार्च की योजना की घोषणा की थी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

भोपाल-जयपुर सहित 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

भोपाल. राजाभोज एयरपोर्ट को रविवार की 12 मई बम उड़ाने से धमकी दी है। जिसमें राजाभोज एयरपोर्ट सहित दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, औरंगाबाद, जम्मू, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिली है। रविवार की दोपहर लगभग 3 पर भेजे गये ईमेल में एयरपोर्ट बिल्उिंग मे ंबम प्लांट किये जाने की बात की गयी है। मैसेज भेजने वाले ने ग्रुप का नाम कोर्ट बताया है। भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुलिस को खबर दी है।
बम से एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी के बाद तलाशी अभियान
धमकी मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड ने चप्पे -चप्पे की तलाशी ली गयी। जांच में फिलहाल कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने बताया है कि ईमेल दोपहर 3.03 बजे आया है।
धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज
एयरपोर्ट अधिकारी की शिकायत पर भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
देश के 12 एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी
CISF के ऑफिशियल ई-मेल पर मेल कर भोपाल समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा- एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को आप धमकी मत समझिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

मातृत्व दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग ढाई सौ मरीजों की गई जांच

ग्वालियर – मोनी बाबा आश्रम माडारे की माता के सामने, कैंसर पहाड़ी , ग्वालियर में अस्तित्व फाउंडेशन के द्वितीय वर्षगांठ एवं मातृत्व दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एसकेएस हॉस्पिटल गोविंदपुरी द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभय चौधरी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर एवं महेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष बीज निगम मध्यप्रदेश शासन सुधीर गोस्वामी विशिष्ट अतिथि एवं राजदीप सिंह जादौन की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम को आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती दीपा जादौन द्वारा बताया गया कि कि आज अस्तित्व फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस एवं मातृत्व दिवस के शुभ अवसर पर गरीब एवं पैसा है लोगों के लिए संस्था की ओर से आज निःशुल्क  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 10 डॉक्टर द्वारा निशुल्क रूप से अपनी सेवाएं दी गई हैं जिनमें विशेष रूप से दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित गुर्जर, डॉ उत्कर्ष गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ अंकुर यादव बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. सत्यपाल सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. रुचिका धाकरे, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.अनवेश परमार नेफ्रोलॉजिस्ट , डॉ. अवनीश गौर , गैस्ट्रोलॉजिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रितु महाना और डॉ आकाश बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों की जांच करते हुए उनको दवाइयां वितरित की गई।स्वास्थ्य शिविर मैं लगभग 250 लोगों की जांच की गई। डॉक्टरों के द्वारा मरीज को नियमित जांच की सलाह दी गई और साथ ही यह भी कहा गया कि सभी बच्चे एवं उनके परिजन नियमित रूप से 40 साल के बाद अपनी जांच करते रहें।