फरीदकोट पहुंची MP पुलिस, ग्वालियर में टारगेट किलिंग के मामले में शूटरों से होगी पूछताछ
ग्वालियर. फरीदकोट के गुरप्रीत सिंह हरीनों हत्याकांड मामले में गिरफ्तार अर्श उल्ला गिरोह से जुड़े गैंग से जुड़े 2 शूटरों से पूछताछ करने के लिये एमपी पुलिस की एक टीम मंगलवार को फरीदकोट पहुंची है। टीम की अगुआई डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे है। पंजाब पुलिस ने 9 नवम्बर को गुरप्रीत सिंह हरी 9 हत्याकांड में वांछित दोनों शूटरों नवजोत सिंह और अनमोल प्रीतसिंह को मोहाली के खरड़ से गिरफ्तार से 2 दिन पूर्व 7 नवम्बर को शूटरों मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा क्षेत्र में भी एक टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार दोनों शूटरों ने हत्या के एक केस में जेल से पैरोल पर आए जसवंत सिंह नामक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद ग्वालियर पुलिस के डीएसपी की अगुवाई में एक टीम फरीदकोट पहुंची है और शूटरों से पूछताछ कर रही है। फरीदकोट पुलिस ने शूटरों की गिरफ्तारी के बाद एक शूटर के भाई को भी गिरफ्तार किया था और तीनों को 10 नवंबर को अदालत में पेश करके 6 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है।

