अधिकारी-कर्मचारी सो रहे है कांग्रेसी घंटी बजाते हुए पहुंचे चुनाव आयोग कार्यालय

श्योपुर. मध्यप्रदेश की 2 विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिये मतदान चल रहा हहै। विजयपुर में वनमंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्र के बीच है। बुधनी में बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को उतारा है। विजयपुर के तेलीपुरा मतदान केन्द्र के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर -मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया है। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी वोटिंग करवा रहे है। जबकि वहीं, अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने बीजेपी कार्यकर्त्ताओं को मतदान नहीं करने देने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी मतदान केन्द्र कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। केसी गांव के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है और इसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग के भोपाल कार्यालय पहुंचा। कांग्रेस ने भी विजयपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग सो रहा है इसलिये घंटी बजाकर उसे जगाने आये है।
कांग्रेस प्रत्याशी को घर से ले आई पुलिस
विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने कहा- मुकेश को वोट डालने से पहले पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। पुलिस की 4-5 गाड़ी आईं और उन्हें साथ ले गईं। वहीं, कराहल टीआई भारत सिंह ने बताया कि मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा- मध्यप्रदेश में लोकतंत्र आज अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। चुनाव आयोग से आग्रह है कि तुरंत इस स्थिति का संज्ञान लें और मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने का अवसर दें।
श्योपुर: सेक्टर मजिस्ट्रेट पर हमला, मारपीट की
विजयपुर थाना इलाके के दोर्द गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र छारी पर 50 से 60 लोगों ने हमला कर दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट फर्जी वोटिंग की शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंचे थे। यतेंद्र छारी का कहना है- हंगामे की शिकायत पर मैं जैसे ही मतदान केंद्र पर पहुंचा तो 50 से 100 लोगों ने घेरकर हमला कर दिया। सभी लोग रावत समाज के थे। मैं पहले विजयपुर अस्पताल जा रहा हूं, बाद में थाने में शिकायत करूंगा।
वीडी शर्मा को पुलिस ने विजयपुर बॉर्डर पर रोका
विजयपुर जा रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पुलिस ने विजयपुर के बॉर्डर पर रोक दिया। इसके बाद वो वहीं सड़क पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए। वीडी शर्मा ने कहा- चाहे विजयपुर का उपचुनाव हो या बुधनी का बड़े शांत तरीके से चल रहे थे। विजयपुर के चुनाव में जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है और हर चुनाव में जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिला है। क्योंकि विकास और जन कल्याण पर जनता आशीर्वाद दे रही है। कांग्रेस की हार की बौखलाहट दिख रही है।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- हमारे प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला यहां पर हैं। विधायक और प्रदेश के महामंत्री यहां पर हैं। हम सारे लोग यहां पर हैं, क्योंकि दबाव की राजनीति नहीं चलेगी। इलेक्शन कमीशन अपना काम कर रहा है। नियम कायदे से चुनाव ठीक तरीके से चल रहा था, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं का मनोबल और ताकत बनी रहे, इसलिए हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस तरह के दबाव की राजनीति को उखाड़ कर फेंक दीजिए। किसी भी कीमत पर इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। जीतू पटवारी को कोटा राजस्थान के बॉर्डर पर रोकने के बयान पर शर्मा ने कहा- कानून अपना काम करेगा, जीतू पटवारी के अनुसार काम थोड़ी करेगा चुनाव आयोग।

