फायनेंस कंपनी का कर्मचारी ही निकला चोर, लॉकर से 20 लाख रूपये चुराकर हुआ फरार
ग्वालियर. फायनेंस कम्पनी से लाखों रूपयों की चोरी कर फरार हुए कर्मचारी को पुलिस को सूचना मिली बड़ागांव खुरैरी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पकड़े गये कर्मचारी के कब्जे से कार्यालय से लॉकर से चोरी किये गये। 20 लाख रूपये से भी बरामद कर लिये हैं। कम्पनी से पैसे चोरी होने की शिकायत कम्पनी के प्रबंधक ने थाने पहुंचकर पुलिस से की थी। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कर्मचारी ने चोरी करना स्वीकार किया
कंपनी से पैसे चोरी करने वाला कर्मचारी शहर से भागने की फिराक में गांव खुरैरी पुल के पास खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर तत्काल थाने के बल को आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया। जब पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया और थाने ले आई थी, जब पुलिस ने पकड़े गए कर्मचारी से ऑफिस से चोरी हुए पैसों के संबंध में पूछताछ कि तो उसने ऑफिस के लॉकर से पैसे चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए कर्मचारी की निशानदेही पर उसके घर से ऑफिस से चुराए हुए पैसे भी बरामद कर लिए है।
टीआई बोले
स्पंदा स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक देवीप्रसाद अहिरवार ने 11 नवम्बर सोमवार को थाने पर आकर बताया था कि उनके मेहरा कॉलोनी क्षेत्र में स्थित कंपनी के कार्यालय के लॉकर में लोन के रखे 20 लाख 32 हजार 300 रूपयों को कम्पनी में काम करने वाला कर्मचारी चंद्रकांत सिरौलिया चोरी करके ले गया है। प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिये पुलिस लगी हुई थी।

