Newsराजनीतिराज्य

महिला गिरोह की सरगना लगी पुलिस के हाथ, पलक झपकते ही चुरा लेती है ज्वेलरी

ग्वालियर. जनभागीदारी से लगाये सीसीटीवी कैमरे से मुरार पुलिस बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं से पर्स से ज्वेलरी व नगदी चोरी करने वाली महिला गिरोह के एक पुरूष 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़ी गयी महिलाओं में से एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने गिरोह के चारों सदस्यों से चोरी किये गये सोने-चांदी की ज्वेलरी समेत एक 4 पहियो वाहन भी बरामद किया गया है। बरामद किये गये ज्वेलरी की कीमत 5 लाख रूपये से अधिक है।
गिरोह की सरागना महिला आरोपी फरार चल रही है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने ग्वालियर और अन्य जिला में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकर किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गये सभी आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा की गयी अन्य चोरी की वारदातों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।
क्या है घटनाक्रम
ग्वालियर के मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि, मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं के पर्स से ज्वेलरी व नगदी चोरी करने वाली गैंग सफेद रंग की बोलेरो (MP07 ZK 7801) गाड़ी में लाल टिपारा रोड़ पर देखे गए। सूचना के आधार एक टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने जडेरूआ बांध पर बैरिकेडिंग कर सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी को रोका गया। गाड़ी में पुलिस टीम को ड्राइवर सहित तीन महिलाएं बैठी मिली। जिनका हुलिया CCTV फुटेज में दिख रही महिलाओं से मेल खाता हुआ दिखा। पुलिस ने चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की। पूछताछ में चारों पुलिस को गुमराह करते रहे। सख्ती से पूछताछ में 10 नवंबर को मुरार अग्रसेन चौराहा के पास एक महिला के पर्स से सोने का मंगलसूत्र, पैसा और उसी दिन बजाज खाना में साड़ी की दुकान से एक महिला के पर्स से सोने की एक जोड़ी झुमका और सोने का हार अपनी अन्य महिला साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने पकड़े गए गैंग के सदस्यों से चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद किए हैं। पूछताछ में पकड़ाई गैंग के सदस्यों की पहचान 20 बर्षीय साहिबा खान, 19 बर्षीय रिजवाना रायन, 22 बर्षीय हरेंद्र उर्फ हरिश के रूप में हुई है।
हमारी गैंग दूसरे जिलों में भी सक्रिय-आरोपी
पुलिस की पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने बताया है कि चोरी किये गये समान में से एक सोने का झुमका और पैसे लेकर उनके गैंग की महिला सदस्य अन्य जिला में चोरी की वारदात को अंजाम देने की गयी है। फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़ी गयी महिलाओं और पुरूष से उनके गैंग के दूसरे सदस्यों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पकडे गये सभी गिरोह के सदस्यों की पहचान घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *