राजनीति

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

महिलाओं की हनीट्रैप-महिलाओं ने बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा कर मांगे 10 लाख रूपये, पुलिस ने किया खुलासा

हनीट्रैप गैंग के सदस्य सरनाम व मुकेश, इनका तीसरा साथी लोकेन्द्र भी पकड़ गया हैग्वालियर. पुलिस ने जमींदार, रिटायर्ड अधिकारियों और अमीर व अकेले बुजुर्गो को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने वाली गैंग पकड़ी है और 2 महिलाओं समेत 5 लोग (सरनाम, मुकेश और लोकेन्द्र) अभी तक पकड़े जा चुके हैं। गैंग ने हाल ही में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार को हनीट्रैप किया था। बुजुर्ग को मिलने बुलाया था और फिर एक रूम पर ले गये। वहां एक महिला न्यूड हो गयी। जमींदार अभी कुछ समझ पाता तभी वहां 2 युवक आ धमके। उनके वीडियो शूट कर ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपये मांगे। बुजुर्ग ने देने से मना किया तो जिस महिला ने उसे बुलाया था। उसने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। जमींदार फिर भी विरोध करता रहा तो महिला कंपू थाना पहुंच गयी और दुष्कर्म की शिकायत की। पुलिस को महिला पर शक हुआ। बुजुर्ग ने पूरी कहानी बताई तो पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हनीट्रैप करने वाली गैंग का खुलासा कर दिया।
क्या है मामला
पनिहार निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार हैं। हाइवे से लेकर अंदर गांव तक 60 से 70 बीघा जमीन उनके पास है। जिसकी वर्तमान में कीमत करोड़ों में हैं। बुजुर्ग अभी अकेला है, न उसके पत्नी है न ही बच्चे हैं। यही कारण है कि उसके आगे-पीछे कोई नहीं होने पर हनीट्रैप गैंग ने उसे अपना शिकार बनाया है। कुछ दिन पहले बुजुर्ग के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाली एक महिला था जिसने अपना नाम कविता बताया। साथ ही कहा कि उसका नंबर उसे अपनी एक सहेली से मिला था। सहेली ने बताया था कि आप मेरी मदद कर सकते हो। कविता ने यह भी कहा कि मैं अकेली हूं और मेरा कोई दोस्त नहीं है। इसके बाद कुछ जरुरी काम होने पर मिलने के लिए कहा। बुजुर्ग के भाई और भाइयों का परिवार ग्वालियर शहर में रहता है। अक्सर उसका आना जाना लगा रहता था। एक दिन पहले बुजुर्ग बात करके ग्वालियर पहुंचा था। यहां उसकी महिला से बात हुई तो उसने कैंसर हिल्स के पास मिलने बुलाया था। यहां जब महिला उसे मिली तो उसने पास ही अपना घर बताते हुए वहां चलकर पूरी बात बताने के लिए इशारा किया। बुजुर्ग को भी लगा कि महिला आगे से बढ़कर बात करने आ रही है तो उसे क्या परेशानी है।
कमरे में पहुंचते ही महिला न्यूड हो गयी और बनाया वीडियो
बुजुर्ग को लेकर महिला कमरे में पहुंची तो उसने बताया कि वह उसे पसंद करती है। इस पर बुजुर्ग कुछ समझ पाता उससे पहले ही महिला ने उसे कपड़े उतारना शुरू कर दिये। कुछ ही सेकेण्ड में महिला न्यूड हो गयी। अभी कोई कुछ समझ पाता तभी 2 युवक अन्दर आ गये। न्यूड महिला के साथ बुजु्रर्ग जमींदार का वीडियो शूट कर लिया। पीछे से एक अन्य महिला और आ गयी। अब सभी ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उससे कहा कि जो भी रूपये हैं निकाल दें नही ंतो यह वीडियेा वायरल कर देंगे और तेरी इज्जत की धज्जियां उड़ा देंगे।
CCTV फुटेज में खुद साथ जाते दिखी महिला
महिला ने थाना पहुंचकर बुजुर्ग पर उसे जबरन ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जब महिला कंपू थाना पुलिस को घटनास्थल पर ले गई तो मामला संदिग्ध लगा। CCTV कैमरे देखे गए तो महिला खुद ही बुजुर्ग के साथ जाती दिखी। बाद में बुजुर्ग ने बताया कि महिला का फोन उसके पास आया था। पहले मिस्ड काल फिर वापस काल आया। महिला ने मदद के बहाने ग्वालियर बुला लिया। बताया कि उसकी बुआ ने बुजुर्ग का नंबर दिया था।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

सोनू के तीसरे हत्यारे की गिरफ्तारी के लिये महिलाओं ने घेरा थाना

ग्वालियर. एक दिन पहले 21 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सिंधिया नगर की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। इस पर थाना विश्ववि़द्यालय पुलिस ने समय रहते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद ही महिलायें थाने परिसर से हटी।
टीआई उपेन्द्र छारी ने बताया दोनों युवकों को न्यायालय में पेश कर तीसरे आरोपी के संबंध में पूछताछ करना है। इसके लिये पीआर मांगा जायेगा। वैसे तो पुलिस की तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
क्या है घटनाक्रम
21 साल के युवक की हत्या ममेरी बहन की शादी में कर दी गई। वह बारात का स्वागत कर रहा था। आरोपी उसे बुलाकर टेंट के पीछे ले गए और सीने में चाकू घोंपकर मार डाला।घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12.30 बजे की है। हत्या से 20 मिनट पहले उसने पत्नी के साथ दूल्हा-दुल्हन के पोज में फोटो क्लिक कराए थे। सेल्फी भी ली थी, जो अब सामने आई हैं। दोनों की शादी 9 महीने पहले जून में ही हुई। पत्नी 5 महीने के गर्भ से है। पति के साथ लिए गए यही फोटो पत्नी के लिए जीवनभर की याद बन गए। उसका बुरा हाल है।ग्वालियर पुलिस ने हत्या के आरोप में सुनील और उसके भाई अनिल को झांसी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। पिता वीरू फरार है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा से कांग्रेस में मचा हड़कंप, खड़गे ने दिया दखल

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस महासचिव संगभ्न केसी वेणुगोपाल को अरविंदर सिंह लवली से बात करने और दिल्ली कांग्रेस संकसट को हल करने का रास्ता तलाशने का निर्देश दिया है। अरविंदर सिंह लवली ने आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी विवाद निकलकर सामने आया है। अरविंदर ने अपने इस्तीफ के दौरान लिखे गये 4 पन्ने के पत्र में इस फैसले के पीछे कई वजहों का जिक्र किया है।
मामले को गंभीरता से लेना चाहिये था
अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफ के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि मेरा मानना है कि उन्होंने जो कुछ भी लिखा है और पत्र के जरिये अपना दर्द व्यक्त किया है कि पार्टी को उस पर विचार करना चाहिये। वह पार्टी के लिये एक संपत्ति हैं। हमारे सीनियर नेतृत्व को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिये। हमें उन चीजों से बचना चाहिये जो पार्टी ने राज्य में जो कुछ भी हासिल किया है। उसमें बाधा डाल सकती है। अरविंदर सिंह लवली काफी पीड़ा में है। आलाकमान को इस मामले में से लेना चाहिये।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

चुनावी रंग में सराबोर हुई थीम रोड़, लगभग 400 फीट लम्बे तिरंगे के साथ अद्भुत, अनुपम व अविस्मरणीय मार्च पास्ट 

ग्वालियर – शनिवार को एक ओर शास्त्रीय नृत्य-संगीत से उठती स्वर लहरियाँ तो दूसरी ओर जोशीला जुम्बा डांस था। एक तरफ रोमांचकारी मलखम्ब व लाठी प्रदर्शन तो दूसरी तरफ सुकूनदायी योगासन व ध्यान रहा। इसी तरह एक ओर कलात्मक हॉकी व बास्केटबॉल का प्रदर्शन करते युवा तो दूसरी ओर बच्चों की स्कैटिंग व दिव्यांगजन की क्रिकेट। वहीं पारंपरिक खो-खो, सितौलिया व रस्साकस्सी में दमखम आजमाते शहरवासी। साथ ही लांगुरिया गीत व नुक्कड़ नाटक सहित एक से बढ़कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला।
इसी तरह एक ओर कलात्मक हॉकी व बास्केटबॉल का प्रदर्शन करते युवा तो दूसरी ओर बच्चों की स्कैटिंग व दिव्यांगजन की क्रिकेट । वहीं पारंपरिक खो-खो, सितौलिया व रस्साकस्सी में दमखम आजमाते शहरवासी । साथ ही लांगुरिया गीत व नुक्कड़ नाटक सहित एक से बढ़कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला । इससे पहले देश की आन-बान-शान के प्रतीक लगभग 400 फीट लम्बे तिरंगे को थामकर युवा, बच्चे व बुजुर्गों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की अगुआई में सीमा सुरक्षा बल के बैंड से झर रही देशभक्तिपूर्ण मधुर धुन के बीच आकर्षक फ्लैग मार्च किया। इससे थीम रोड़ कटोराताल पर अनुपम, अद्भुत, अविस्मरणीय व नयनाभिराम दृश्य साकार हो उठा। इन सभी प्रस्तुतियों से एक ही संदेश निकल रहा था कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी 7 मई को सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
“चुनावी राहगीरी”, “चुनाव का रंग मतदाताओं के संग” कार्यक्रम का आगाज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विशाल बैनर पर अपने हस्ताक्षर एवं मतदान की अपील कर किया। इसके बाद फ्लैग मार्च निकला। एमएलबी कॉलेज के सामने से शुरू हुआ फ्‌लैग प्रदर्शन अचलेश्वर चौराहा से यू-टर्न लेकर कटोराताल होते हुए वापस मुख्य आयोजन स्थल पर पहुँचा। “मोको करनो है मतदान कि पोलिंग ले चल लांगुरिया” लोकगीत की धुन पर शासकीय पद्माराजे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मतदान पर केन्द्रित संगीतमयी नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी तरह छाया मंदिर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व रेखांकित किया।
कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को जिला‍ निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
मनोहारी चित्रकला व रंगोली से मतदान का संदेश 
कार्यक्रम में स्थानीय ललित कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शहर के अन्य युवाओं ने मनोहारी पेंटिंग (चित्रकला) की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही मौके पर भी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए एक से बढ़कर एक पेंटिंग उकेरीं। इसी तरह आंगनबाड़ियों से जुड़ी महिलाओं द्वारा प्रेरणादायी रंगोली बनाई गईं।
हर प्रस्तुति के प्रतिभागयों को प्रोत्साति करने पहुँचीं कलेक्टर 
“चुनावी राहगीरी” कार्यक्रम में आयोजित हुईं सभी प्रस्तुतियों के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व एसपी धर्मवीर सिंह पहुँचे। साथ ही सभी के साथ समूह फोटो भी खिंचवाई।
कलेक्टर एवं एसपी ने रस्सा-कस्सी में आजमाए हाथ 
पारंपरिक खेल रस्साकसी का प्रदर्शन भी चुनावी राहगीरी में हुआ। इसमें कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने भी भागीदारी की।
स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर भी लगे 
चुनावी राहगीरी कार्यक्रम में पीड़ित मानवता की सेवा का काम भी हुआ। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। साथ ही इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क जाँचें कर दवाएँ वितरित की गईं।
Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पिस्टलों के साथ 4 बदमाश क्राइम ब्रांच ने दबोचे, एक शॉर्प शूटर के हाथ पर एके-47 का टैटू

ग्वालियर. टैटू गैंग का सदस्य व शॉर्प शूटर समेत 4 बदमाशों को पुलिस ने बिजौली इलाके से गिरफ्तार किया है। शॉर्प शूटर और उसके साथियों से 3 पिस्टल, 2 कट्टा व चार कारतूस मिले हैं। सबसे पहलूे 2 बदमाश पकड़े गये थे। उनसे पता लगा कि 10 मिनट पहले ही एक पिस्टल ठिकाने लगाई है।
जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, इसमें शार्प शूटर नीरज जाट भी शामिल है। उसके हाथ पर एके-47 राइफल का टैटू भी बना हुआ है। इसी टैटू गैंग के 3 सदस्यों को बिजौली पुलिस पिछले माह पकड़ चुकी है। यह खरगौन में बनी पिस्टलों को ग्वालियर-चम्बल संभाग में सप्लाई करते थे।
क्या है घटनाक्रम
दोनों साथियों को पुलिस ने दबोचा
जब आईपीएस अनु बेनीवाल ने पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की तो पता लगा कि नीरज जाट ने 10 मिनट पहले ही 2 बदमाशों भूरे राणा औ जयसिंह राणा को एक पिस्टल कट्टा व कारतूस दिया है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर 20 मिनट बाद जयसिंह राणा और भूरे राणा को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है।
खरगोन से लाते थे पिस्टल
ऐसा पता लगा है कि पकड़े गये बदमाश खरगौन में बनी देशी पिस्टल लेकर आते थे और यहां ग्वालियर चम्बल अंचल में 15 से 20 हजार रूपये मुनाफे पर बेच देते थे। बदमाशो ने बताया कि उनके ग्राहक युवा बदमाश होते हैं। जिनको अच्छे दिखने व चलने वाले पिस्टल व कट्टे चाहिये होते हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

CM ममता बनर्जी फिर से घायल

दुर्गापुर में हुई घटना, पिछले महीने घर में गिर जाने से माथे पर चोट लगी थी|देश,National - Dainik Bhaskarदुर्गापुर. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक बार से घायल हो गयी है। दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान ममता बनर्जी को यह चोट लगी है। वह हेलीकॉप्टर के अन्दर ही गिर गयी। वह दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थी। उन्होंने वहां टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करना था। हेलीकॉप्टर के अन्दर ममता बनर्जी अंदर जा रही थी उसी वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया और वह लड़खड़ा कर गिर गयी। उनके पैर में हल्की चोट आई है।
उनके सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की। मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कुछ देर के बाद दुर्गापुर से आसनसोल के लिये रवाना हो गयी। टीएमसी सूत्रों के अनुसार उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह आसनसोल में पार्टी की चुनावी रैली में शामिल होंगी। टीएमसी सुप्रीमो कुछ दिन पहले अपने आवास पर चोटिल हो गयी थी। वह अपने घर में टहलने के दौरान गिर गयी थी। जिससे उनके सिर पर चोट लगी थी। उन्हें तत्काल उपचार के लिये एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उन्हें टांके भी लगाये गये थे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

मौत से पहले की अंतिम सेल्फी, 20 मिनट पूर्व पत्नी के साथ ले थी सेल्फी

मृतक सोनू आदिवासी - Dainik Bhaskarग्वालियर. एक दिन पूर्व 21 वषी्रय युवा की हत्या उस वक्त हुई जब वह अपनी ममेरी बहन के बारातियों का स्वागत कर रहा था। कुछ लोग उसे बुलाकर ले अपने साथ ले गये और कुछ दिन पहले हुए झगड़े में सीने पर चाकू वार कर हत्या कर दी। मृतक सोनू की शादी को अभी 10 माह हुए थे। हत्या से 20 मिनट पहले त कवह काफी खुश था। उसने अपनी पत्नी के साथ दूल्हा दुल्हन पोज में फोटो भी खिचवाये थे। सेल्फी पिक भी ली थी।
उस वक्त तक कोई नहीं जानता था कि यही सेल्फी उसकी जिन्दगी की आखिरी सेल्फी बनकर ले जायेगी। पत्नी ने फोटो पति के साथ लिये थे वहीं जीवन भर की याद बन जायेंगे। अब यहफोटो वायरल हो रहे हैं और हत्या के बाद से सोनू की पत्नी का बुरा हाल है। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों सगे भाई सुनील और अनिल को झांसी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनके पिता वीरू की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

हत्या आरोपी सुनील व अनिल फिलहाल यह फरार हैं
हत्या आरोपी सुनील व अनिल फिलहाल यह फरार हैं

बैंड की आवाज में दब गई थी सोनू की चीखें
जिस समय सोनू आदिवासी पर हमलावर, चाकू से हमला कर रहे थे उस समय बारात दरवाजे पर थी और टीका की रस्में चल रही थीं। इसी समय हमलावरों में से एक सोनू को बुलाकर ले गया था। स्टेज के ठीक पीछे उसे बेरहमी से पीटा गया। जब उसने विरोध किया तो उसके सीने पर चाकू मार दिया गया। एक नहीं एक के बाद एक दो वार किए गए। सोनू ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया, चाकू लगा तो चीखा। पर बैंड के साउंड में उसकी चीखें कहीं दब गईं। जब साले अभिषेक काे वह शादी के पंडाल में नहीं दिखा तो वह उसे तलाशते हुए पहुंचा और तब उसे सोनू वहां पड़ा हुआ मिला है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

सचिन तेंदुलकर कहने पर राहुल द्रविड लेपर्ड सफारी देखने पहुचे, लेपर्ड देख रोमांचित हुए राहुल की पत्नी

जयपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड शनिवार की सुबह जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व भ्रमण पर निकले। यहां उन्होंने इंटरप्रिटेशन सेंटर देखने के साथ ही लेपर्ड सफारी का भी आनंद लिया। लगभग 2.30 घंटे की सफारी के दौरान द्रविड ने लेपर्ड राणा और फ्लोरा को देखा।
लेपर्ड सफारी कर राहुल द्रविड और उनकी पत्नी विजेता पेंढारकर रोमांचित दिखाई दिये। सफारी के बीच ट्रैक नम्बर 3 पर राहुल द्रविड और उनकी पत्नी विजेता ने लेपर्ड राणा की फोटो अपने मोबाइल में कैद की।

झालाना के जंगल में 45 लेपर्ड मौजूद
2018 में शुरू की गई झालाना लेपर्ड सफारी देश-दुनिया के पर्यटकों का पसंदीदा केंद्र बन गई है। शुरुआती दिनों में झालाना में 20 लेपर्ड थे, लेकिन कुछ ही साल में इनकी संख्या बढ़कर 45 को पार कर गई है। ऐसे में शहर के बीचों-बीच बने झालाना के जंगलों में लेपर्ड का दीदार करने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटकों के साथ खास मेहमान भी पहुंचते हैं।
सेलिब्रिटीज का फेवरेट पॉइंट झालाना लेपर्ड सफारी
जयपुर का झालाना लेपर्ड सफारी दुनियाभर के पर्यटकों के साथ सेलिब्रिटी का पसंदीदा केंद्र बन चुका है। यही कारण है कि पिछले कुछ वक्त में झालाना में लेपर्ड का दीदार करने के लिए क्रिकेटर सचिन सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, मयूर मेहता, बलराज, राजीव खंडेलवाल, रितेश देशमुख, विशाल सिंह के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन, आकांक्षा सिंह, जेनेलिया डिसूजा, सृष्टि रोहण विजिट कर चुके हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

सलमान पर फायरिंग का मास्टर माइंड है अनमोल बिश्नोई, मकोका लगाने पर विचार कर रही मुंबई पुलिस

मुंबई. बांद्रा इलाके में मौजूद सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पिछली 14 अप्रैल को गोलीबारी की गयी थी। इस हमले के पीछे जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। जिसके चलते अब अनमोल बिश्नोई के खिलाफ शुक्रवार को लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि इस केस में पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में ले सकती है जो इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बन्द है और साथ ही पुलिस उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियत्रण अधिनियम मकोका लागू करने पर भी विचार कर रही है।
अनमोल बिश्नोई हैं मास्टर माइंड
दरअसल, सलमान खान के घर पर फायरिंग होने के बाद लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी और जांच में उसकी संलिप्तता भी सामने आयी है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एलओसी जारी की है। अनमोल और लॉरेंस बिश्नोई को इस मामले में वांछित आरोपी के रूप में नामजद किया गया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

फेस्टिवल थीम पर छात्र-छात्राएं दिखे उत्साहित, गीत, संगीत, नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर बांधा समां

ग्वालियर . प्रथम पूज्य देव भगवान श्रीगणेश और मां दुर्गा की धार्मिक धुनों पर शास्त्रीय नृत्यों की अद्भुत प्रस्तुति देते तो कभी लोहड़ी, बैसाखी की खुशी में भांगड़ा कर एक से बढ़कर एक भारतीय संस्कृतियों से परिपूर्ण प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहते युवाओं ने सभी को भक्ति नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। मौका था आईटीएम ग्वालियर के नाद एम्फीथिएटर में ‘फेस्टिवल‘ थीम पर आयोजित एनुअल फंक्शन का।
आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रीय गान और गणेश वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कशिश आहुजा, विकास शर्मा ने आयोजन के प्रारूप का वर्णन किया। इसके साथ ही उर्वा कुलश्रेष्ठ, हर्ष सिंह, याशिका जैसवाल और संभव गुप्ता द्वारा भी संचालन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद नॉर्थ फेस्टिवल लोहड़ी, बैसाखी और होली पर आधारित प्रस्तुतियां दी। पंजाब में सिखों और हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला पर्व लोहड़ी और बैसाखी का जश्न मनाया गया तो वहीं होली के रंगों में सराबोर माहौल में छात्र-छात्राओं ने जमकर नृत्य किया। इसके साथ ही वेस्ट फेस्टिवल गनगौर तीज, नाग पंचमी, बड़ अमावस्या, करवा चौथ, गणेश चतुर्थी, मकर संक्रांति, साउथ फेस्टिवल- बथुकम्मा, बोनालु, ईस्ट और सेंट्रल फेस्टिवल दुर्गा पूजा, चैत्र नवरात्रि पर आधारित एक से बढ़कर एक छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सामाजिक कुरीतियों से समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से बहुत ही सहज व्यंग्य प्रस्तुत किया। जिसे दर्शक दीर्घा में उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं और संस्थान के उच्च पदाधिकारियों ने खूब सराहा।
जय शिवशंकर जय गंगाधर करूणाकर करतार हरे…
आईटीएम ग्वालियर में आयोजित एनुअल फंक्शन में नोर्थ जोन फेस्टिवल लोहड़ी, बैसाखी, होली पर आधारित सांस्कृतिक ग्रुप डांस की प्रस्तुति छात्र-छात्राएं कुलदीप त्यागी, आदित्य त्यागी, युवराज श्रीवास, सत्यम शर्मा, केशव प्रभाकर, हर्ष, रजत दुबे और धैर्य ने दी। उन्होंने नी मैं कम्म धंधे सारे छढ़ के, तेरी वांग दा लै लैन नाप।
जो तेरे दिल विच छडक रहा, मैनु बिल्कुल संडे साफ…। गाने पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी। इसके बाद फर्स क्लास गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी।