राजनीति

Newsराजनीतिराज्य

मायनिंग विभाग और खनन माफिया का अनोखा कारनामा, शाम को डम्पर जब्त किया और 7 मिनट छोड़ दिया गया

ग्वालियर. खनन माफिया और मायनिंग विभाग का नया कारनामा सामने आया है। लाखों रूपये के माल और वाहन को राजसात होने से बचाने के लिये थाने में वाहन पकड़ने के बाद 7 मिनट के बाद एक डम्पर की गलत ढंग से रॉयल्टी मान्य कर दी गयी। बल्कि उसे जुर्माना व राजसात होने से बचा लिया गया। सिर्फ 62 हजार रूपये ओवर लोडिंग का जुर्माना भकर वाहन को जाने दिया गया है।
यह घटना बिलौआ थाना इलाके की है। यहां पुलिस के पकड़े गये वाहन का मायनिंग विभाग की कार्यवाही के बाद छोड़ गया। थाने में डम्पर को जब्त कराने वाले सहायक खनिज अधिकारी घनश्याम यादव थे। यह पूरा मामला 11 अक्टूबर 2024 शाम का है। इस मामले में कलेक्टर ग्वालियर ने जांच की बात कहीं है।
क्या है मामला
ग्वालियर में शुक्रवार को एक मामला सामने आया है। इसमें एक गिट्‌टी से भरे डंपर को पहले थाना में जब्त करवाने की कार्रवाई के बाद उसकी रॉयल्टी जारी होने की बात सामने आई है। जिस पर पूरे महकमा में हड़कंप मच गया है। बता दें कि 11 अक्टूबर की शाम 4 डंपर गिट्‌टी से भरे पकड़े गए थे। यह ओवरलोड होने के साथ ही रॉयल्टी नहीं दिखा पाए थे। यह डंपर बिलौआ पुलिस ने पकड़े थे और यह बिलौआ की लखनपुरा खदान से निकले थे। सूचना पर सहायक खनिज अधिकारी घनश्याम सिंह यादव उसमें निरीक्षणकर्ता थे। रोजनामचे में 11 अक्टूबर 2024 की शाम 6.58 बजे इन वाहनों को जब्तशुदा बताकर खनिज विभाग के हाथ में सौंप दिया गया था। इस प्रकार की कार्रवाई में माइनिंग विभाग ही आगे एक्शन लेती है पर रोजनामचा में जब्ती के समय 6.58 बजे के ठीक 07 मिनट बाद (शाम 7.05 बजे) इनमें से एक डंपर नंबर RJ11 GC-5672 की राॅयल्टी रसीद जारी होती है। जिसके आधार पर इस डंपर पर सिर्फ ओवर लोडिंग का 62 हजार रुपए का जुर्माना कर उसे छोड़ दिया गया। जबकि रॉयल्टी रसीद न मिलने पर उसे अवैध मानते हुए वाहन को राजसात किया जाना था।

Newsराजनीतिराज्य

अब झांसी से धौलपुर के बीच 160 किमी की रफ्तार से सेमी बुलेट ट्रेन

नई दिल्ली. मौजूदा समय में देशभर में सबसे तेज ट्रेन सिर्फ एक ही सेक्शन पर 160 किमी की रफ्तार से चलती है। वह है दिल्ली-आगरा के बीच का सेक्शन। देश में बाकी स्थानों पर रेल की अधिकतम रफ्तार 130 किमी या इससे भी कम है। अब दो स्थानों पर 160 किमी की रफ्तार से रेल चलाने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है और यह दोनों ही सेक्शन झांसी मण्डल के अधीन आते हैं। इसके लिये ट्रैक पर काम शुरू हो गया है।
सेमी बुलेट चलेगी
रेल मंत्रालय के मुताबिक दो जगह सेमी बुलेट रेल चलाने की तैयारी शुरू हो गयी है। दोनों झांसी मंडल में है। एक है झांसी से कानपुर और दूसरा है झांसी से धौलपुर। इस तरह दिल्ली-आगरा के बाद यह दोनों सेक्शन होंगे। जहां सबसे तेज रेलें दोड़ सकेगी। इसके लिये इन सेक्शन में थिक क वैब स्विच लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके बाद इस सेक्शन के लूप लाइन में रेलों की स्पीड 30 से बढ़कर 50 किमी हो जायेगी।

Newsराजनीतिराज्य

तीन दिवसीय शैक्षिणिक भ्रमण के लिए छात्र/छात्राओं का दल हुआ रवाना

खजुराहो, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित, भारत का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है। इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है। खजुराहो अपनी अद्भुत मूर्तिकला, स्थापत्य कला और प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां के शैक्षणिक भ्रमण न केवल ऐतिहासिक ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि कला, संस्कृति और वास्तुकला का गहन अध्ययन भी संभव बनाती है।
आज शैक्षणिक भ्रमण के लिए सुबह विश्वविद्यालय परिसर निकले, खजुराहो पहुँचने के बाद, छात्रों ने सर्वप्रथम बीजासेन मंडल, चतुर्भुज मंदिर, और ब्रह्मा मंदिर, वामन मंदिर एवं जावारी मंदिर का अवलोकन किया। प्रो.शान्तिदेव सिसोदिया विभाग प्रमुख प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, पुरातत्व अध्ययन शाला और शोधार्थी राजकुमार गोखले, राहुल बरैया,शामिन खान व पुरातत्व अध्ययन शाला के प्रथम एवं तृतीय और संग्रहालय विज्ञान प्रथम सेमेस्टर के छात्र – छात्राओं ने पुरातात्विक दृष्टि से मंदिर स्थापत्य कला को समझा और चंदेल व कच्छप घात कालीन मंदिरों का तुलनात्मक अध्ययन किया और साथ साथ इन मंदिरों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उनकी स्थापत्य विशेषताओं के बारे में विस्तार से विषय विशेषज्ञों द्वारा बताया गया|
इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, इतिहास और वास्तुकला की महानता से परिचित कराना था। खजुराहो के मंदिर 10वीं और 12वीं शताब्दी के बीच चंदेल वंश के राजाओं द्वारा बनाए गए थे। इन मंदिरों की दीवारों पर उकेरी गई मूर्तियां भारतीय कला की उत्कृष्टता को दर्शाती हैं।

Newsराजनीति

बच्चों ने वॉकथान कर दिया स्वच्छता का संदेश

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता वॉकथान का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला सत्र न्यायाधीश अशीष दवंदे , जिला न्यायाधीश सीएस शैयम ,अपर आयुक्त मुनीश सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अनिल दुबे, सुनील सिंह चौहान,आईईसी नोडल अधिकारी मुकेश बंसल, शैलेंद्र सक्सेना एवं सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिटी सेंटर से हरी झंडी दिखाकर कर किया। स्वच्छता वॉकथान करते हुए बच्चे राजमाता चौराहा से होते हुए बाल भवन पर पहुंचे। बच्चों ने सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
बाल भवन में बच्चों ने जुंबा डांस के माध्यम से स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य का भी संदेश दिया। इसके साथ ही पपेट शो एवं इंडियन आइडल फेम सुश्री सिमी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा बाद में बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वल्पाहार के खाली पैकेट स्वयं उठाकर डस्टबिन में डालें।

Newsराजनीतिराज्य

महाकाल मंदिर में भस्म आरती में श्रद्धालुओं को हाईटेक प्रवेश RFID बैंड से होगी एंट्री

उज्जैन. महाकाल मंदिर में प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्म आरती में प्रवेश अब हाईटेक तरीके से होगा। भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों को कलाई पर RFID बैण्ड पहनना अनिवार्य होगा। महाकाल मंदिर समिति ने शुक्रवार से इस हाईटेक सुविधा की शुरूआत कर दी है। इससे महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि असल में कितने भक्तों को अनुमति दी गयी है और कितने भक्तों ने प्रवेश किया है।

भस्म आरती के लिए मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालु की कलाई पर बंधे बैंड को स्कैन करते कर्मचारी।
महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक महाकाल मंदिर की भस्म आरती में आने वाले श्रद्धालु को  अब आधुनिक तरीके से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। यह ठीक वैसा ही होगा जैसे किसी बड़े कनसर्ट, पब और बड़े स्टेज शो में होता है। जहां एंट्री के समय कलाई पर RFID बैण्ड बांधा जाता है। शुक्रवार की सुबह भस्म आरती के बीच कलेक्टर नीरज सिंह ने इसकी शुरूआत की। सुबह अपने आने वाले सभी भक्तों की कलाई पर RFID  बैण्ड बाधंने के बाद ही प्रवेश दिया गया।

महाकाल मंदिर के सभी भस्म आरती काउंटर से इसकी शुरुआत कर दी गई। मंदिर में प्रवेश लेने के बाद RFID बैंड चेक होगा। बैंड की चेकिंग से फर्जी और अनधिकृत प्रवेश पर रोक लग सकेगी। सभी भक्तों को भस्म आरती के दौरान इसे पहनना अनिवार्य होगा। महाकाल महालोक, मानसरोवर भवन से जनरल व अवंतिका द्वार (द्वार क्रमांक 01) पर श्रद्धालुओं द्वारा मोबाइल नंबर बताने के बाद रिस्ट बैंड पर QR कोड प्रिंट कर तत्काल श्रद्धालुओं को दिया जाएगा।

Newsराजनीतिराज्य

श्री दुर्गेश्वरी क्षत्रिय राजपूत महिला समिति द्वारा रॉयल राजपूत

ग्वालियर बाईसाराज थीम पर सदस्यों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन शहर के मध्य स्थित एक होटल में किया गया। ड्रेस कोड-राजपूती पोशाक रखा गया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थे राजपूती पोशाक में सदस्यों की आकर्षक रैंप वाक और प्रौप्स के साथ नृत्य जिसमें ढाल ,तलवार, दीपक, मटकी , कटार आदि का प्रयोग हुआ जिससे पूरा वातावरण राजस्थान के रंगीले और गरिमामयी रंग में रंग गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही मोनिका चौहान की राजपूती पोशाक में बाईक चलाकर शानदार ऐंट्री हुई जिसने सभी क्षत्राणियों और वहां उपस्थित सभी लोगों को रोमांच से भर दिया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरण तोमर थीं। दोनों प्रतियोगिताओं की निर्णायक थीं विख्यात नृत्यांगना निशा शर्मा, रश्मि सिंह और मधूलिका सिंह। कार्यक्रम की संयोजिका प्रिया भदौरिया, साधना बी कुशवाह, साधना पी कुशवाह और ममता कुशवाह थीं ।कार्यक्रम का शानदार संचालन मोनिका भदौरिया ने किया। विशेष सहयोग सुजाता संग्राम सिंह का रहा। सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विजेताओं के नाम :
ग्रुप डांस: प्रथम
सदस्य-मोनिका चौहान, प्रीति भदौरिया,नेहा सिसौदिया
सोलो डांस:
प्रथम: नीति तोमर, द्वितीय: मीरा तोमर, तृतीय: पूर्णिमा राठौर
रैंप वाक:
सीनियर ग्रुप:
प्रथम : बीना कुशवाह, द्वितीय: सीमा तोमर, तृतीय: मीना भदौरिया, चतुर्थ: संगीता सिंह राठौर
जूनियर ग्रुप:
प्रथम: रानू राजावत, द्वितीय: नेहा सिसौदिया, तृतीय: आकांक्षा सिकरवार, चतुर्थ: ज्योति भदौरिया, पंचम : लक्ष्मी परमार
पंचुअल्टी विजेता:
संगीता भदौरिया, रितु चौहान, संतोष तोमर, सावित्री भदौरिया, रत्ना सिंह

Newsराजनीतिराज्य

बन्दूक की नोक पर मांगा पिज्जा, Airgun से किया था फायर, पुलिस ने गिरफ्तार कर नोटिस पर छोड़ा

ग्वालियर. दो बदमाशों ने आधी रात को बंदूक के दम पर पिज्जा मांगा और जब कर्मचारियों ने कैफे बन्द होने की बात कही तो उन्होंने फायरिंग कर दी। बुधवार की रात लगभग 12 बजे हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना विश्वविद्यालय थाना स्थित सिटीसेंटर के एफ कैफे की है। जहां बदमाशों ने 3 बार फायर कर दहशत फैलाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुय कर दी है। दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।
कैफे के सामने बजाया हॉर्न और की फायरिंग
बुधवार की रात को कर्मचारी कैफे बन्द करने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक कार से 2 युवक आये, वह कैफे बन्द करने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक कार से 2 युवक आये ।वह कैफे के सामने हॉर्न बजाने लगे। इस पर प्रेम नरवारे नाम के कैफे कर्मचारी अपने एक साथी के साथ उनके पास पहुंचा तो बदमाशों ने फायर कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा है कि हमें पिज्जा खाना है। कर्मचारी प्रेम ने ऑर्डर लेने से मना किया तो बदमाशों ने एक और फायर किया। इसके बाद दोनों कर्मचारी कैफे की ओर दौड़े और शटर गिरा दी। लेकिन दोनों बदमाश कैफे में भी घुस आये, उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार 2 में से एक युवक ने अपनी एयरगन फायरिंग की थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर नोटिस पर रिहा कर दिया और इस युवक का कोई अपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।
कैफे के अंदर भी गोली चलाने का प्रयास
कर्मचारी प्रेम ने बताया कि दोनों युवक जब कैफे के अंदर आए, तो अंदर भी उन्होंने एक फायर करने का प्रयास किया था, लेकिन उसके साथी ने उसे रोक लिया। इसके बाद बाहर जाते ही उसने फायर किया था।

Newsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

प्रयागराज में छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी, आरओ-एआरओ की परीक्षा स्थगित

प्रयागराज. प्रदर्शकारियों छात्रों की बड़ी कामयाबी मिली है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली है। अब पीसीएस और आरओ/एआरओ की परक्षा स्थगित कर दी गयी है। इसके साथ ही अब पीसीएस की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। प्रयागराज में छात्र सोमवार से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी की पहल पर ही यूपीपीएससी ने लिया फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने के लिये कहा है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को अब एक दिन और एक शिफ्ट में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। आरओ-एआरओ के लिये एक समिति का गठन किया जायेगा। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।

Newsराजनीतिराज्य

मतदान के बाद विजयपुर की दलित बस्ती में लगाई आग, एसपी बोले-भूसे के ढेर में लगी आग

श्योपुर. विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की देर रात गोहटाए गांव में लगभग 200 दबंगों ने दलित बस्ती में जमकर उत्पात मचाया है। इस बीच पहले पथराव किया गया और फिर 4 कच्चे घरों, ट्रासफार्मर और बिजली खम्भों सहित पशुओं के चारे को भी आग हवाले कर दिया गया। गांव में लगी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को भी तोड़ा गया। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है।

आगजनी-तोड़फोड़ की 4 तस्वीरें…

देर रात गोहटा इलाके में उपद्रवियों ने दलित बस्ती में जमकर उत्पात मचााया।
देर रात गोहटा इलाके में उपद्रवियों ने दलित बस्ती में जमकर उत्पात मचााया।
पथराव किया, घरों में आग लगाई और बिजली पोल तोड़ दिए।
पथराव किया, घरों में आग लगाई और बिजली पोल तोड़ दिए।
आगजनी की घटना के बाद दहशत में ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए।
आगजनी की घटना के बाद दहशत में ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए।
रात को हुई आगजनी के बाद कच्चे घर राख का ढेर बन चुके हैं।
रात को हुई आगजनी के बाद कच्चे घर राख का ढेर बन चुके हैं।
गांव में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया।
गांव में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया।

पुलिस की गाड़ियां दिखीं, टीआई बोले- नहीं आई शिकायत

विजयपुर के गोहटा गांव में पथराव और आगजनी की घटना के बाद पुलिस की दो गाड़ियां पहुंची थीं, जो वीडियो में साफ दिखाई दे रही हैं, लेकिन विजयपुर टीआई पप्पू सिंह यादव इस घटना की कोई शिकायत तक नहीं मिलने की बात कह रहे हैं।ऐसे में आदिवासी सवाल उठा रहे हैं कि आगजनी और पथराव की घटना होने के बाद भी आरोपियों पर पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही। आरोपी उन्हें लगातार धमका रहे हैं। कानून नहीं बल्कि गुंडों का राज है।

एसपी बोले- बाजरा की भूसी के ढेर में आग लगी थी

श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि रात में विजयपुर थाना क्षेत्र के गोहटा गांव में दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में बाजरा की भूसी (बूलार) के ढेर में आग लगाई गई थी, जिसकी राख मिली। इस संबंध में शिकायत नहीं की गई है। किसी को चोट भी नहीं आई है। घर में आगजनी और तोड़फोड़ नहीं हुई है। हालांकि एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात है।

20 से 25 लोगों ने पीटा, पूरा गांव डरा हुआ है

सीखेड़ा गांव निवासी घायल महिला कम्बोदा जाटव का कहना है कि हमारे समाज के लोगों ने रावत समाज के लोगों के कहने से उनके हिसाब से मतदान नहीं किया था। इसी बात को लेकर उन्होंने मंगलवार को भी हमारे समाज के लोगों को मारा-पीटा और गोली चलाई थी। मतदान के बाद वह हमसे बदला लेना चाहते हैं। मैं रास्ते से जा रही थी तभी मुझ पर 20 से 25 लोगों ने हमला कर दिया। वह हमें मारेंगे। पूरा गांव डरा हुआ है।

जाटव समाज की महिला जिसे कई लोगों ने मिलकर पीटा।
जाटव समाज की महिला जिसे कई लोगों ने मिलकर पीटा।

हालांकि, पुलिस इससे मनाकर रही है। एसपी ने बताया है कि बाजरे की भूसी के ढेर में आग लगी थी। न तो आगजनी हुई है और न ही तोड़-तोड़ की गयी है। विजयपुर टीआई पप्पूसिंह यादव ने बताया है कि हमारे पास शिकायत आयेगी तो कार्यवाही करेंगे। चुनाव का तनाव तो रहता ही है। ऐसी कोई बात नहीं है। आपको बता दें कि बुधवार को मतदान के दौरान भी जगह-जगह मारपीट और बूथ केप्चरिंग की घटनायें सामने आयी थी।
ऐसा बताया जा रहा है विवाद मतदान के दौरान का ही है । जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। ऐसे हालात सिर्फ गोहटा गांव के नहीं बल्कि सीखेड़ा गांव में भी है। जहां दलित आदिवासी परिवारों पर कइर बरपाया जा रहा है। एक महिला को मतदान के बाद रास्ते से निकलते समय कुछ लोगों ने मिलकर पीट दिया। दूसरे लोगों को भी धमकाया जा रहा है। इससे इस पूरे इलाके में आदिवासी डरे हुए है।

Newsराजनीतिराज्य

ऊर्जा मंत्री ने रात्रि में लगाई चौपाल और रात्रि विश्राम किया, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर बुझाई आग

ग्वालियर – उप नगर के बरा गांव में नगर निगम के कचरा संग्रहण केन्द्र में लगी आग से फैले प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में आ रही परेशानी की शिकायत मिलने के बाद ऊर्जा मंत्री ने रात्रि 12 बजे ही ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर अग्नि शमन वाहन पर चढ़कर आग पर काबू किया। उन्होंने प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर उप नगर के वार्ड क्रमांक 1 के बरा गांव के समीप खदान के गड्ढे को नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण के रुप में उपयोग किया जा रहा था, जिसके कचरे में आग लगने से बरा गांव सहित आस-पास के किशन बाग, जाटवपुरा, तिरउआ पुरा, लक्ष्मीपुरम, न्यू किशन बाग तथा पादरी मोहल्ले में प्रदूषण फैलने लगा और यहां के रहवासियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। जानकारी जैसे ही ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगी । इस गंभीर स्थिति को भांपकर ऊर्जा मंत्री ने बिना समय गंवाए प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को आग पर नियंत्रण के निर्देश दिए और अधिकारियों के पहुंचने से पहले स्वयं ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन वाहन पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास किया।
ऊर्जा मंत्री ने हर घर में दस्तक देकर उनकी समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए रात्रि विश्राम लक्ष्मीपुरम में ही करने का निर्णय लिया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे पर ही टेंट लगाकर अपनी चौपाल लगाई तथा लोगों की समस्याओं को सुना और जन-सेवा के संकल्प को निभाते हुए, तत्काल समाधान के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
 नर्मदा शाक्य के घर  नाश्ते में पूड़ी सब्जी खाई
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल सिंह, अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुशील कटारे, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर, पूर्व पार्षद जगत सिंह कौरव, शिवराज कुलश्रेष्ठ सहित प्रशासन, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।