Newsराजनीतिराज्य

ऊर्जा मंत्री ने रात्रि में लगाई चौपाल और रात्रि विश्राम किया, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर बुझाई आग

ग्वालियर – उप नगर के बरा गांव में नगर निगम के कचरा संग्रहण केन्द्र में लगी आग से फैले प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में आ रही परेशानी की शिकायत मिलने के बाद ऊर्जा मंत्री ने रात्रि 12 बजे ही ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर अग्नि शमन वाहन पर चढ़कर आग पर काबू किया। उन्होंने प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर उप नगर के वार्ड क्रमांक 1 के बरा गांव के समीप खदान के गड्ढे को नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण के रुप में उपयोग किया जा रहा था, जिसके कचरे में आग लगने से बरा गांव सहित आस-पास के किशन बाग, जाटवपुरा, तिरउआ पुरा, लक्ष्मीपुरम, न्यू किशन बाग तथा पादरी मोहल्ले में प्रदूषण फैलने लगा और यहां के रहवासियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। जानकारी जैसे ही ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगी । इस गंभीर स्थिति को भांपकर ऊर्जा मंत्री ने बिना समय गंवाए प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को आग पर नियंत्रण के निर्देश दिए और अधिकारियों के पहुंचने से पहले स्वयं ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन वाहन पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास किया।
ऊर्जा मंत्री ने हर घर में दस्तक देकर उनकी समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए रात्रि विश्राम लक्ष्मीपुरम में ही करने का निर्णय लिया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे पर ही टेंट लगाकर अपनी चौपाल लगाई तथा लोगों की समस्याओं को सुना और जन-सेवा के संकल्प को निभाते हुए, तत्काल समाधान के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
 नर्मदा शाक्य के घर  नाश्ते में पूड़ी सब्जी खाई
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल सिंह, अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुशील कटारे, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर, पूर्व पार्षद जगत सिंह कौरव, शिवराज कुलश्रेष्ठ सहित प्रशासन, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *