राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

संविदा कर्मचारियों के लिए नियम, बिना जांच निलंबन आदेश रद्द , मिलेगी पूरी सैलरी

ग्वालियर. हाईकोर्ट की युगल पीठ ने कहा कि बिना प्रारंभिक जांच किए निलंबन की कार्रवाई उचित नहीं है। कोर्ट ने रितु व्यास की ओर से दायर रिट अपील पर सुनवाई करते हुए निलंबन आदेश रद्द कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए बनाई गई सेवा शर्तों के नियम 7.2 के अनुसार किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई से पूर्व प्रारंभिक जांच अनिवार्य है। कोर्ट ने कहा कि निलंबन जैसी कार्रवाई से पहले सक्षम अधिकारी द्वारा आरोपों की गंभीरता पर संतोष दर्ज होना चाहिए।
प्रारंभिक जांच नहीं की गई
कोर्ट ने कहा कि प्रारंभिक जांच का उद्देश्य आरोपों की सत्यता और गंभीरता का मूल्यांकन करना होता है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि विस्तृत जांच की आवश्यकता है या नहीं। चूंकि प्रारंभिक जांच नहीं की गई, इसलिए निलंबन आदेश तथा इसके खिलाफ दायर रिट को खारिज करने का आदेश दोनों को निरस्त कर दिया गया।
दी थी चुनौती
रितु व्यास जनपद पंचायत भांडेर, जिला दतिया में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं, उन्हें जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया था। निलंबन आदेश को उन्होंने रिट में चुनौती दी थी, जिसे एकल-पीठ ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि निलंबन में कोई त्रुटि नहीं है। युगल पीठ में रिट अपील दायर की। पीठ ने पाया कि न तो प्रारंभिक जांच की गई और न ही आरोपों की गंभीरता पर सक्षम अधिकारी द्वारा संतोष दर्ज किया गया।
कोर्ट ने रितु व्यास को निलंबन से पूर्व के पद पर बहाल करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि निलंबन अवधि में रोके गए 50 प्रतिशत पारिश्रमिक का दो माह के भीतर भुगतान किया जाए। हालांकि, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सक्षम अधिकारी चाहें तो नियमों के अनुसार प्रारंभिक जांच कर सकते हैं।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ट्रेन की टाइमिंग बदली, MP-UP और बिहार जाने वाले यात्री कर लें चेक

भोपाल. आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके काम की है। अगर आप एमपी-यूपी और बिहार की यात्रा करने वाले है तो आपको नई टाइमिंग चेक कर लेनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि रेल प्रशासन ने डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल (गाड़ी संख्या 09343) में आंशिक संशोधन किया है। बदलाव केवल डॉ. अम्बेडकर नगर से मक्सी के बीच लागू रहेगा, जबकि संत हिरदाराम नगर से पटना तक ट्रेन पहले की तरह ही चलेगी।
तीन राज्यों को कवर करती है ये ट्रेन
ट्रेन का ठहराव संत हिरदाराम नगर, विदिशा और बीना स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगा। नया समय 27 नवंबर 2025, गुरुवार से लागू किया जा रहा है। संशोधित व्यवस्था के अनुसार ट्रेन अपने मूल प्रस्थान समय शाम 18:30 बजे की जगह अब शाम 18:00 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर से रवाना होगी।
ये है ट्रेन का नया टाइम टेबल
इंदौर: रात 7:05 बजे की जगह अब शाम 6:30 बजे
फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन: रात 8:08 बजे की जगह अब शाम 7:18 बजे
उज्जैन: रात 8:45 बजे की जगह अब शाम 7:50 बजे
मक्सी: रात 9:25 बजे की जगह अब रात 8:35 बजे
ट्रेन संत हिरदाराम नगर में रात 10:48 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन अगले दिन पटना भी अपने तय समय शाम 6:30 बजे ही पहुंचेगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

चीन बोला अरुणाचल हमारा, इस पर भारत का अवैध कब्जा

बीजिंग. चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया है। मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि जांगनान (अरुणाचल प्रदेश) हमारा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के अवैध तरीके से बसाए अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी। चीन का यह बयान भारतीय महिला पेम वांगजॉम थांगडॉक के साथ शंघाई एयरपोर्ट पर बदसलूकी के आरोपों के सवाल पर आया। चीन ने पेम के साथ बदसलूकी के आरोपों को भी नकार दिया है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को भारतीय महिला के साथ बदसलूकी के आरोपों से इनकार किया। - Dainik Bhaskar
चीनी अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट को अवैध बताया
माओ ने कहा कि महिला के साथ कोई जबरदस्ती, हिरासत या परेशान करने जैसा व्यवहार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने महिला को आराम, पानी और खाने की सुविधा भी दी। ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय पेम ने आरोप लगाया था कि चीनी अधिकारियों ने उनके भारतीय पासपोर्ट को अवैध बताया था, क्योंकि उसमें जन्मस्थान के तौर पर अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ था। वह 21 नवंबर को लंदन से जापान जा रही थीं। शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर उनका 3 घंटे का ट्रांजिट था।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, भारत-पाक मुकाबले पर सभी की नजरें

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच अगले वर्ष भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से देखने को मिलेगा। टीम इंडिया बतौर मौजूदा चैंपियन मैदान पर उतरेगी और अपने खिताब को बचाने की चुनौती का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का आधिकारिक एलान आज किया है। खास बात यह है कि इस बार भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी मीडिया रिपोर्ट्स में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।
पाकिस्तान टीम इस पूरे टूर्नामेंट में भारत नहीं आएगी
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेले जाने की संभावना है। पाकिस्तान टीम इस पूरे टूर्नामेंट में भारत नहीं आएगी और अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो यह मुकाबला भी श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। यह स्थिति कुछ वैसी ही होगी जैसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान देखने को मिली थी, जब भारत ने पाकिस्तान में आयोजित टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेले थे।
भारत और श्रीलंका के सात स्टेडियमों को मेजबानी
वर्ल्ड कप के लिए भारत और श्रीलंका के सात स्टेडियमों को मेजबानी दी गई है। भारत में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, चेन्नई का चेपॉक, नई दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, कोलकाता और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं श्रीलंका में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के साथ कैंडी का पल्लेकेले स्टेडियम शामिल है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

गुरुद्वारा जाने से इनकार करने पर क्रिश्चियन आर्मी अफसर बर्खास्त

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सैमुअल कमलेसन नाम के एक क्रिश्चियन आर्मी अफसर को फटकार लगाई, जिसे गुरुद्वारे जाने से मना करने पर सेना ने बर्खास्त कर दिया था। कोर्ट ने अफसर को झगड़ालू और आर्मी के लिए मिसफिट करार दिया। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने क्रिश्चियन अफसर को सेना की नौकरी से हटाने के फैसले का समर्थन किया। साथ ही कहा कि उन्होंने अपने साथी सिख सैनिकों की आस्था का सम्मान नहीं किया। कोर्ट ने कहा कि यह आचरण गंभीर अनुशासनहीनता है और सेना जैसी संस्था में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
अफसर ने अपने धर्म को सबसे ऊपर रखा
सुप्रीम कोर्ट से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मई में सेना के फैसला को सही ठहराया था। हाईकोर्ट ने माना था कि अफसर के व्यवहार से रेजिमेंट की एकजुटता, अनुशासन और सेक्युलर मूल्यों को नुकसान पहुंचा। कोर्ट ने सेना में ऐसे व्यवहार को युद्ध स्थितियों में नुकसानदेह बताया था। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि कमलेसन ने अपने सीनियर अफसरों के आदेश से ऊपर अपने धर्म को रखा। यह स्पष्ट रूप से अनुशासनहीनता है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में चलती बस में लगी भीषण आग, 45 यात्री सवार थे

ग्वालियर. सोमवार रात एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस के टायर से चिंगारी निकलते देख वीडियो कोच बस के चालक ने तुरंत हाईवे किनारे गाड़ी रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब 20 मिनट के भीतर पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। घटना के समय बस में 45 यात्री सवार थे। यह बस गुड़गांव (गुरुग्राम), हरियाणा से पन्ना, मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दमकल दल को भी बुलाकर आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।


बस पुरानी छावनी क्षेत्र के हाईवे से गुजर रही थी
सोमवार शाम हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) से वीडियो कोच बस नंबर यूपी93 सीटी-6747 मध्य प्रदेश के पन्ना के लिए रवाना हुई थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। रात करीब 12 बजे जब बस पुरानी छावनी क्षेत्र के हाईवे से गुजर रही थी, तभी चालक की नजर बस के टायर से निकल रही चिंगारी पर पड़ी। स्थिति को भांपते ही चालक ने बिना देर किए बस को हाईवे किनारे रोक दिया और तुरंत सभी यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालते ही कुछ ही क्षणों में आग अचानक तेज हो गई और देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिरकर जलकर राख हो गई।


चिंगारी निकलती देख चालक ने तुरंत बस रोक दी
जानकारी के अनुसार, जब बस में आग लगी उस समय यात्री सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बस के एक पहिए से चिंगारी निकलती देख चालक ने तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकलने की सूचना दी। समय रहते सभी यात्री बस से बाहर आ गए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। बताया जा रहा है कि यदि यात्री गहरी नींद में होते, तो हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

8th Pay Commission पर बढ़ी हलचल, 26 लाख कर्मचारी मांग रहे हैं OPS बहाली

नई दिल्ली. आठवें वेतन आयोग को लेकर देशभर में चर्चा तेज हो गई है। केंद्र सरकार इसका टर्म ऑफ रेफरेंस भी जारी कर चुकी है। इसी बीच केंद्र सरकार के लगभग 26 लाख कर्मचारियों ने एक बार फिर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग जोरदार तरीके से उठाई है। कर्मचारियों का कहना है कि जब 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें तैयार की जाएंगी, उसी समय पुरानी पेंशन स्कीम को भी लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय सबसे जरूरी होती है।
बहाली की मांग लगातार तेज होती जा रही
नेशनल काउंसिल-जेसीएम ने सरकार को भेजे अपने पत्र में कहा है कि जनवरी 2004 के बाद नियुक्त और नई पेंशन स्कीम में शामिल 26 लाख कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली आवश्यक है। संगठन ने इसे लंबे समय से लंबित और न्याय से जुड़ी मांग बताया है, क्योंकि यह कर्मचारियों की रिटायरमेंट सुरक्षा से जुड़ी है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ओल्ड पेंशन स्कीम है क्या, जिसकी बहाली की मांग लगातार तेज होती जा रही है।
क्या है ओल्ड पेंशन स्कीम
ओल्ड पेंशन स्कीम में सरकारी कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद आखिरी वेतन का 50 प्रतिशत तक पेंशन मिलती है। इसमें महंगाई भत्ता हर छह महीने में बढ़ता रहता है। यह स्कीम पूरी तरह सरकार द्वारा फंड की जाती है, यानी कर्मचारी को अपनी तनख्वाह से कोई पैसा नहीं देना पड़ता। पेंशन जीवनभर मिलती है और कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार को फैमिली पेंशन भी मिलती रहती है। यह पूरी तरह गारंटीड और सुरक्षित पेंशन है। ओल्ड पेंशन स्कीम ब्रिटिश काल से लागू थी और 1 जनवरी 2004 तक जारी रही। इसके बाद नई पेंशन स्कीम लागू होने के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम बंद कर दी गई।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में SIR के चलते तीसरी से 8वीं तक की छमाही परीक्षा दिसंबर में होगी

भोपाल. इन दिनों मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 15 हजार शिक्षकों को लगाया गया है। इसका असर स्कूलों की पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है। इस कारण प्रदेश के सरकारी स्कूलों तीसरी से आठवीं की छमाही परीक्षाओं की तारीख बढ़ा दी गई की हैं। यह परीक्षा इसी माह होना थी, अब इनको दिसंबर में लिया जाएगा।
राज्य शिक्षा केंद्र ने नई समय-सारिणी जारी की
तीसरी से आठवीं की छमाही परीक्षा 24 नवंबर से आयोजित होना थी। अब छमाही परीक्षाएं 8 दिसंबर से 13 दिसंबर के बी चली जाएंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने नई समय-सारिणी जारी की है। राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में प्रदेश में संचालित एसआइआर में शिक्षकों की व्यस्तता के कारण तीसरी से आठवीं कक्षा तक की छमाही परीक्षाओं की तिथियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कई स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है।
कई स्कूलों का 60 फीसदी भी कोर्स पूरा नहीं
प्राचार्यों का कहना है कि शिक्षकों की ड्यूटी एसआइआर में लगाए जाने के कारण कई स्कूलों का 60 फीसदी तक पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है। वहीं जिन स्कूलों में एक या दो शिक्षक पदस्थ है। उनकी ड्यूटी भी एसआइआर में लगाए जाने के कारण कई स्कूलों में हाफ डे के बाद छुट्टी लग जाती है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

झांसी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें कैंसिल, 26 नवंबर से बदलेंगे रूट

भोपाल. झांसी रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते यात्रियों को अगले कुछ महीनों तक बड़ी असुविधा झेलनी पड़ेगी। प्लेटफार्म नंबर तीन और सात के वाशबेल एप्रन की मरम्मत होने के कारण 25 नवंबर से झांसी एक्सप्रेस सहित कुल 22 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह मरम्मत कार्य लंबे समय से लंबित था, जिसके कारण अब ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित किया जा रहा है।
रेलवे ने बताया कि यदि यात्री 25 नवंबर के बाद झांसी की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें अपनी ट्रेनें अच्छी तरह जांच लेनी चाहिए, क्योंकि बड़ी संख्या में सेवाएँ प्रभावित होंगी। रद्द की गई ट्रेनों में आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस, झांसी-इटावा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ शामिल हैं, जो 25 नवंबर से 8 जनवरी तक बंद रहेंगी। वहीं, झांसी-आगरा एक्सप्रेस और इटावा-झांसी एक्सप्रेस 26 नवंबर से 9 जनवरी 2026 तक रद्द रहेंगी।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

आज से 16 कोच के साथ चलेगी इंदौर–नागपुर वंदे भारत

इंदौर. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवार से स्थायी रूप से 16 कोच के साथ चलाया जाएगा। आठ अतिरिक्त कोच जोड़ने के बाद ट्रेन की बैठने की क्षमता दोगुनी हो गई है। पहले यह ट्रेन आठ कोच के साथ चलती थी, जिसमें 526 सीटें उपलब्ध थीं। अब 16 कोच होने के बाद सीट क्षमता बढ़कर 1124 हो गई है। इससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और सुविधा भी बढ़ेगी।
टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं
ट्रेन की समय-सारिणी पूर्ववत ही रहेगी। पहले दिन सीसी, सीसी तत्काल और ईसी श्रेणी में सीटें उपलब्ध थीं, लेकिन रविवार रात को ही ईसी तत्काल की सभी सीटें फुल हो गईं और यात्रियों को नो मोर बुकिंग का संदेश दिखाई दिया। खास बात यह रही कि एग्जीक्यूटिव क्लास तत्काल की टिकटों की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई।