LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

8th Pay Commission पर बढ़ी हलचल, 26 लाख कर्मचारी मांग रहे हैं OPS बहाली

नई दिल्ली. आठवें वेतन आयोग को लेकर देशभर में चर्चा तेज हो गई है। केंद्र सरकार इसका टर्म ऑफ रेफरेंस भी जारी कर चुकी है। इसी बीच केंद्र सरकार के लगभग 26 लाख कर्मचारियों ने एक बार फिर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग जोरदार तरीके से उठाई है। कर्मचारियों का कहना है कि जब 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें तैयार की जाएंगी, उसी समय पुरानी पेंशन स्कीम को भी लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय सबसे जरूरी होती है।
बहाली की मांग लगातार तेज होती जा रही
नेशनल काउंसिल-जेसीएम ने सरकार को भेजे अपने पत्र में कहा है कि जनवरी 2004 के बाद नियुक्त और नई पेंशन स्कीम में शामिल 26 लाख कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली आवश्यक है। संगठन ने इसे लंबे समय से लंबित और न्याय से जुड़ी मांग बताया है, क्योंकि यह कर्मचारियों की रिटायरमेंट सुरक्षा से जुड़ी है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ओल्ड पेंशन स्कीम है क्या, जिसकी बहाली की मांग लगातार तेज होती जा रही है।
क्या है ओल्ड पेंशन स्कीम
ओल्ड पेंशन स्कीम में सरकारी कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद आखिरी वेतन का 50 प्रतिशत तक पेंशन मिलती है। इसमें महंगाई भत्ता हर छह महीने में बढ़ता रहता है। यह स्कीम पूरी तरह सरकार द्वारा फंड की जाती है, यानी कर्मचारी को अपनी तनख्वाह से कोई पैसा नहीं देना पड़ता। पेंशन जीवनभर मिलती है और कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार को फैमिली पेंशन भी मिलती रहती है। यह पूरी तरह गारंटीड और सुरक्षित पेंशन है। ओल्ड पेंशन स्कीम ब्रिटिश काल से लागू थी और 1 जनवरी 2004 तक जारी रही। इसके बाद नई पेंशन स्कीम लागू होने के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम बंद कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *