राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में नाका चन्द्रबदनी से विक्की फैक्ट्री चौराहा तक 20 मीटर चौड़ी होगी सड़क, करोड़ों होंगे खर्च

ग्वालियर. नाका चन्द्रबदनी चौराहे से विक्की फैक्ट्री चौराहा तक प्रस्तावित सड़क 20 मीटर चौड़ीकरण कार्य के लिए नगर निगम ने पूरे मार्ग पर मौजूद अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण की पहचान के लिए सर्वे दल का गठन किया है। संयुक्त निरीक्षण में कई स्थानों पर सड़क पर अतिक्रमण पाए गए, जिनके कारण चौड़ीकरण कार्य प्रभावित होना संभावित है। सड़क निर्माण के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देश पर गठित सर्वे दल को पूरे मार्ग का संयुक्त निरीक्षण कर तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का दायित्व सौपा गया है।
16 करोड़ की लागत से बननी है सड़क
एजी ऑफिस पुल से विक्की फैक्ट्री चौराहा की दूरी 4.5 किलोमीटर है। इस सड़क की हालत सुधारने के लिए 16 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए और कार्यादेश 29 जुलाई 2025 को जारी हो गया है, लेकिन सड़क निर्माण रफ्तार नहीं पकड़ सका है। 6 महीने में सड़क निर्माण में 10 फीसदी प्रगति रही है। इस सड़क के साथ अलापुर की सड़क स्वीकृत हुई थी, उसका 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। सड़क सीमेंट की बनाना है। नगर निगम को पानी लाइन भी शिफ्ट करनी है। पानी की लाइन व अतिक्रमण हटाने तक पीडब्ल्यूडी विक्की फैक्ट्री से सड़क का निर्माण शुरू करेगा। एजी ऑफिस पुल से नाका चंद्रबंदनी तक भी सड़क का निर्माण शुरू किया जा सकता है। नाका चंद्रबंदनी से तपोवन तक अतिक्रण है। इसी बीच सड़क ज्यादा खराब है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कम रेट वाली लोकेशन पर बढ़ेंगे रेट, तैयार हो रहा रजिस्ट्री का रिकॉर्ड

ग्वालियर. पंजीयन विभाग ने वित्त वर्ष 2026-27 की नई गाइडलाइन तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। विभाग ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएंडसीपी), तहसीलदारों, नगर निगम, जीडीए और हाउसिंग बोर्ड से शहर में हुए नए निर्माणों व रजिस्ट्री पैटर्न का पूरा रिकॉर्ड मांगा है। विभाग उन लोकेशन को चिह्नित कर रहा है, लेकिन रजिस्ट्री उससे ज्यादा दर पर हो रही है। इन स्थानों पर इस बार गाइडलाइन बढ़ना तय माना जा रहा है।
अप्रैल 2026 से शुरु होगी नई गाइडलाइन
डेटा तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का भी उपयोग किया जा रहा है। एआइ की मदद से उन क्षेत्रों का विश्लेषण हो रहा है जहां बाजार रेट गाइडलाइन से ज्यादा है और बैंक फाइनेंस के कारण संपत्तियां महंगे दाम में बिकी है। 1 अप्रैल 2026 से नई गाइडलाइन लागू की जानी है। समय सीमा को देखते हुए मुख्यालय ने नवंबर में ही निर्देश जारी कर दिए दिए थे। इसके बाद उप पंजीयक अपने-अपने क्षेत्र की गाइडलाइन तैयार करने में जुट गए है। जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में हर उप पंजीयक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
अधिकारियों का कहना है
टीएंडसीपी और तहसीलदारों को पत्र भेज दिया गया है। जैसे ही सभी विभागों से जानकारी मिलेगी, नई गाइडलाइन तैयार कर ली जाएगी।– आरकेएन वर्मा, वरिष्ठ उप पंजीयक एवं गाइडलाइन संयोजक
कहां ज्यादा बढ़ोतरी संभव
वर्तमान वित्त वर्ष में 2015 के बाद सबसे बड़ी गाइडलाइन वृद्धि की गई थी, जिसका असर रजिस्ट्री पर पड़ा और दस्तावेजों की संख्या में कमी आई। इसलिए इस बार उन्हीं क्षेत्रों में कम वृद्धि होगी, जहां पहले से दरें अधिक हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP वालों को लग सकता है झटका, 10 प्रतिशत बिजली दर बढ़ाने की तैयारी

जबलपुर. प्रदेश के बिजली उपभोक्ता के लिए नया वित्तीय वर्ष 2026-27 महंगा साबित हो सकता है। यदि बिजली कंपनी की मंशा के अनुरूप हुआ तो बिजली के दाम बढ़ सकते हैं। बिजली कंपनी ने मप्र विद्युत नियामक आयोग को टैरिफ पिटिशन दी है जिस पर सुनवाई के बाद निर्णय होगा। कंपनी ने करीब 42 हजार करोड़ रुपये का घाटा दिखाकर दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। आयोग इस पिटिशन को 15 दिसंबर तक सार्वजनिक कर आपत्ति आमंत्रित कर सकता है।
आयोग को पिटिशन
पावर मैनेजमेंट कंपनी के सीजीएम रेवेन्यु शैलेंद्र सक्सेना ने माना कि आयोग को पिटिशन लगाई गई है। उन्होंने फिलहाल बढ़ोतरी कितने प्रतिशत का प्रस्ताव है, यह बताने से इंकार कर दिया। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 18,712 करोड़ रुपए से अधिक के घाटे में है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 16,378 करोड़ रुपए और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 7,285 करोड़ रुपए से अधिक राशि घाटे में चल रही है। यही कारण हो सकता है कि दरें बढ़ाई जा रही हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

21 दिसंबर से भोपाल मेट्रो में फ्री सफर, वर्चुअली जुड़ेंगे PM

भोपाल. भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन 21 दिसंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इवेंट में वर्चुअली जुड़ेंगे। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वे फूलों से सजी 3 कोच की मेट्रो से भोपाल को देखेंगे। पहले सप्ताह में लोग निशुल्क यात्रा कर पाएंगे। कमर्शियल रन की तारीख में बदलाव भी हो सकता है। 21 की जगह 20 दिसंबर को ही मेट्रो की शुरुआत हो सकती है। हालांकि, सीएम डॉ. मोहन यादव खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में 21 दिसंबर को मेट्रो की शुरुआत करने की बात कह चुके हैं। इससे पहले कमर्शियल रन के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी संगठन, सरकार और अफसरों के बीच मंथन का दौर जारी है।


कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी दे चुकी ग्रीन सिग्नल
बता दें कि कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम ने भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है। सीएमआरएस टीम 12 नवंबर को भोपाल पहुंची थी। 13, 14 और 15 नवंबर को टीम ने डिपो से लेकर ट्रैक और ट्रेन तक निरीक्षण किया था। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के साथ टीम ने मेट्रो के नट-बोल्ट भी देखे थे।
अफसर बोले- काम बचा, लेकिन कमर्शियल रन पर असर नहीं
भोपाल मेट्रो से जुड़े अफसरों का कहना है कि ऑरेंज लाइन के कमर्शियल रन के लिए वे सभी काम पूरे हो चुके हैं, जो जरूरी है। स्टेशनों का कुछ काम जरूर बचा है, लेकिन उससे कमर्शियल रन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, स्टेशन के बाहर जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं। बुधवार को सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर सड़क निर्माण किया गया। ऐसा ही रानी कमलापति, एमपी नगर, केंद्रीय स्कूल, डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स में भी बाकी बचे कामों पर फोकस रहा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर के कश्मीरी बाजार में कार सवार ने गार्ड को कुचलने की कोशिश की, नशे में धुत था ड्राइवर

ग्वालियर. कश्मीरी बाजार में गुरुवार रात शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने अपनी कार से एक सुरक्षा गार्ड सेवाराम धाकड़ को कुचलने का प्रयास किया। यह पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गार्ड ने समय रहते हटकर अपनी जान बचाई।

कार रोकने पर सुरक्षा गार्ड सेवाराम धाकड़ को कुचलने का प्रयास करते कार सवार - Dainik Bhaskar
गार्ड को कार के नीचे कुचलने का प्रयास किया
जानकारी के अनुसार, कार में सवार तीनों युवक नशे की हालत में कश्मीरी बाजार में घुस गए थे। वहां तैनात गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर युवकों ने गार्ड को कार के नीचे कुचलने का प्रयास किया। गार्ड के सामने से हटते ही तीनों युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने कार नंबर एमपी 07 सीके 870 के आधार पर मालिक की पहचान विनोद राणा निवासी गेंडे वाली सड़क के रूप में की। जब पुलिस विनोद राणा के घर पहुंची, तो पता चला कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए हैं फिलहाल, पुलिस ने कश्मीरी बाजार के गार्ड की शिकायत पर कार मालिक और उसमें सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ यातायात अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम से लुट करने वालों की हुई पहचान, राजस्थान में मिली लुटेरों की कार

ग्वालियर. शराब कारोबारी के मुनीम से मंगलवार रात 1 लाख 81 हजार रुपए लूटने वालों की पहचान हो गई है लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए हैं। उनकी कार और दो मददगार धौलपुर (राजस्थान) के सीतापुर गांव में मिले हैं। दोनों बता रहे हैं गैंग लीडर ने प्लानिंग से फर्जीवाड़ा कर कैंसर पेशेंट के नाम से कार फाइनेंस कराई है। इसलिए दो दिन तक पुलिस कार और मालिक की तलाश में उलझी रही।
कार से 3 बदमाश पैसा लूटकर भाग गए
शब्दप्रताप आश्रम निवासी अनिल राजपूत को तीन लुटेरों ने एक हजार बिस्तर अस्पताल के पास रोककर उससे 1 लाख 81 हजार रुपया लूटा था। अनिल आमखो पर शराब कारोबारी जगदीश शिवहरे का मुनीम है। अनिल ने शिकायत में बताया था 9 दिसंबर को दिन डयूटी में था। रात को शिफ्ट बदली थी दूसरा सेल्समैन शुभम शिवहरे डयूटी पर आया तो दिन भर की बिक्री की रकम 1.81 लाख रुपया बैग में रखकर बाइक से रॉक्सी टॉकीज पर सेठ को देने जा रहा था। तब कार एमपी 06 जेडएल 1909 से तीन बदमाशों ने आकर उसे दबोचकर पीटा और पैसा लूटकर भाग गए।
सीतापुर गांव में मिली कार, दो राजदार
पुलिस का कहना है अनिल राजपूत को बनवारी लोधी निवासी अजयपुर,गिरवाई और उसके साथियों ने लूटा है। बनवारी पेशेवर अपराधी है। धौलपुर के सीतापुर गांव में बनवारी की मौसी रहती है। लूट कर बनवारी मौसी के घर पहुंचा था। यहां कार को गांव में छोडक़र भाग गया। गुरुवार को कार की लोकेशन मिलने पर सीतापुर गांव से उसे जब्त किया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

यात्रियों को मिली राहत, IndiGo की बाधित उड़ानों का रिफंड शुरू

भोपाल. इंडिगो की उड़ानें बाधित होने से कई यात्रियों को यात्रा निरस्त करनी पड़ी थी लेकिन उन्हें तत्काल रिफंड नहीं मिल सका था। अब कंपनी ने यात्रियों को रिफंड देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने अचानक उड़ानें निरस्त होने से परेशान हुए यात्रियों को मुआवजे के रूप में पांच से 10 हजार रूपये के ट्रेवल वाउचर देने की घोषणा भी की है।
3,600 यात्रियों को एयरपोर्ट से घर वापस लौटना पड़ा
भोपाल से कंपनी का उड़ान संचालन चार दिन बाधित रहा था। एक दिन तो सभी 18 उड़ानें निरस्त हो गई थीं। करीब 3600 यात्रियों को एयरपोर्ट से घर वापस लौटना पड़ा था। परेशान यात्रियों को तत्काल रिफंड भी नहीं मिल पाया था। ऐसे यात्रियों को अब रिफंड मिलना शुरू हो गया है। इंडिगो प्रवक्ता वृंदा मुखी के अनुसार यात्रियों को 10 हजार रूपये के वाउचर दिए जाएंगे।
10 हजार रूपये मुआवजा मिलेगा
जिन यात्रियों की उड़ानें 24 घंटे पहले निरस्त करने की घोषणा की गई थीं उन्हें पांच से 10 हजार रूपये मुआवजा मिलेगा। ट्रेवल वाउचर का उपयोग यात्री अगले एक साल तक कभी भी कर सकेंगे। यात्रियों से बात करने पहंचे जीएम यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इंडिगो के अलावा एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी भी लगातार संपर्क कर रहे हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में शेयर मार्केट एडवाइजरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, 19 लोगों को हिरासत में लिया

शाजापुर.शेयर मार्केट एडवाइजरी काल सेंटर के माध्यम से लोगों को लाभ का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी को लेकर राज्य साइबर सेल शाखा उज्जैन द्वारा गुरुवार को शहर में बड़ी कार्रवाई की गई। टीम द्वारा शहर के लालघाटी थाना क्षेत्र में एक घर में संचालित धोखाधड़ी के काॅल सेटर पर दबिश देकर मोबाइल, कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण जब्त किये और छह युवक व 13 युवतियों को हिरासत में लिया है। टीम इन्हें उज्जैन स्थित कार्यालय लेकर गई है और वहां सभी से पूछताछ की जा रही है।
लाभ दिखाकर 30-40 प्रतिशत तक कमीशन लेते थे
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहीं राज्य साइबर सेल शाखा उज्जैन की डीएसपी लीना मारौठ ने बताया कि एडवाइजरी काॅल सेंटर के माध्यम से धोखाधड़ी किये जाने की जानकारी पर कार्रवाई की गई है। कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को शेयर मार्केट आदि में इंवेस्टमेंट से लाभ का लालच देकर ठगी की जाती थी। यह लोगों को बड़ा लाभ दिखाकर 30-40 प्रतिशत तक कमीशन लेते थे। राशी फर्जी खातों में जमा कराई जाती थी। जिस स्वास्तिका नाम की कंपनी के नाम से यह काल सेंटर संचालित हो रहा था। वह लाइसेंस भी फर्जी पाया गया है।
6 युवती समेत 19 लोग हिरासत में
इसके साथ ही सेबी में इनका पंजीयन नही है न ही ब्रोकेज का लाइसेंस इनके पास था। छह युवती समेत 19 लोग हिरासत में धोखाधड़ी के काल सेंटर संचालन में साहिल मंसूरी और फईम गौरी की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। डीएसपी मारौठ ने बताया कि काल सेंटर से अमन खान पुत्र इब्राहिम खान, सोहेल पुत्र समद मंसूरी और उसके भाई साहिल मंसूरी, फहीम पुत्र हाकिम गौरी और उसके भाई रेहान गौरी, फैजान पुत्र गफ्फार खां और 13 युवतियों को हिरासत में लिया है। सभी शाजापुर के निवासी हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

एम सेलवेंद्र बनेंगे प्रमुख सचिव, आशीष सिंह, अभिजीत अग्रवाल, कौशलेंद्र सिंह बनेंगे सचिव, जनवरी में होगी पदोन्‍नति

भोपाल. आईएएस अधिकारी जनवरी 2026 में पदोन्नत होंगे। इसके लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई। अब 2002 बैच के अधिकारी एम सेलवेंद्र पदोन्नत होकर प्रमुख सचिव होंगे।
2010 बैच के अन्य अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा
इस बैच के एक अन्य अधिकारी अजीत कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी यानी जब वह वापस लौटेंगे तो उन्हें प्रमुख सचिव बना दिया जाएगा। उधर, उज्जैन के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आशीष सिंह, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित 2010 बैच के अन्य अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी, महानिदेशक प्रशासन अकादमी सचिन सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें प्रमुख सचिव, सचिव और अतिरिक्त सचिव के वेतनमान में पदोन्नत करने पर विचार किया गया। सूत्रों का कहना है कि कुल 71 अधिकारी पदोन्नत होंगे।
केवल तरूण भटनागर, ऋषि गर्ग और अनुराग चौधरी के नाम जांच के चलते रुकेंगे। 2010 बैच के तीन अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा, षणमुख प्रिया मिश्रा और तन्वी सुंदरीयाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन्हें छोड़कर बैच के जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना, आयुक्त कोष एवं लेखा भास्कर लक्षकार, आयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी, प्रबंध निदेशक विद्युत वितरण कंपनी अनय द्विवेदी, आयुक्त पंचायतराज छोटे सिंह, अपर आयुक्त ग्वालियर सपना निगम, संचालक स्वास्थ्य दिनेश श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन, अपर सचिव श्रम बसंत कुर्रे, अपर सचिव मुख्यमंत्री चंद्रशेखर बालिंबे, अपर सचिव नगरीय विकास शीलेंद्र सिंह और आयुक्त चंबल सुरेश कुमार सचिव पद पर पदोन्नत होंगे। इस बैच के अनुराग चौधरी का नाम अभी रुकेगा। वहीं, 2013 बैच के अधिकारी अतिरिक्त सचिव पद पर पदोन्नत होंगे। राज्य प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति की बैठक शुक्रवार को होगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

मैंने भी डेढ़ घंटे किया फ्लाइट का इंतजार- ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर.ग्वालियर में जारी इंडिगो फ्लाइट संकट ने यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। बुधवार को जहां इंडिगो की ग्वालियर–दिल्ली उड़ान सामान्य रूप से चली, वहीं ग्वालियर-मुंबई फ्लाइट को 13 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी आधिकारिक जानकारी साझा की। दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी फ्लाइट देरी की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उन्हें स्वयं एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा।
एयरपोर्ट डायरेक्टर लोकेश यादव के अनुसार, मुंबई-ग्वालियर और ग्वालियर-मुंबई उड़ानों का संचालन फिलहाल एयरलाइन कंपनी द्वारा रोका गया है। हालांकि बेंगलुरु-ग्वालियर-बेंगलुरु और दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली फ्लाइट्स पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुचारू रूप से जारी हैं, जिससे प्रमुख रूट प्रभावित नहीं हो रहे।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन सभी प्रभावित यात्रियों को पहले से ही सूचित कर रही है, ताकि वे अपनी यात्रा योजनाओं में आवश्यक बदलाव कर सकें। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और एयरलाइन के साथ समन्वय कर रहा है, ताकि किसी भी यात्री सेवा पर असर न पड़े। एयरपोर्ट पर सुरक्षा, चेक-इन और अन्य सभी मूलभूत सेवाएं पूरी तरह उपलब्ध हैं।