भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर बॉटम परफार्मर जिले, एसआईआर डिजिटाइजेशन में सीहोर, अशोकनगर जैसे छोटे जिले अव्वल
भोपाल. सुविधाओं के बाद भी मध्य प्रदेश के विकसित और महानगरीय उपलब्धि वाले जिले भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर में एसआईआर की परफार्मेंस 18 दिनों में छोटे जिले की अपेक्षा पुअर है। हैरत की बात यह है कि यह सभी प्रदेश के 55 जिलों में बॉटम 10 जिलों की कैटेगरी में शामिल हैं जहां सबसे कम डिजिटाइजेशन हो सका है। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी एमपी के वोटर्स की एसआईआर में प्रोग्रेस नहीं आ पा रही है। प्रदेश में 27 अक्टूबर की स्थिति में 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार 143 मतदाता हैं जिसमें से 2 करोड़ 76 लाख 19 हजार 799 वोटर्स के एसआईआर डिटेल अभी डिजिटाइज होना बाकी है। 22 नवंबर की सुबह तक चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार डिजिटाइजेशन का प्रतिशत 48.11 है।

परफार्मेंस की रिपोर्ट हर दिन बदल रही
संभागीय मुख्यालयों की बात करें तो सागर संभाग बॉटम जिलों से 11 वें स्थान पर हैं जहां 46.65 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हुआ है और रीवा टाप परफार्मिंग जिलों की लिस्ट में 51.27 प्रतिशत के साथ 24वें स्थान पर है। हालांकि परफार्मेंस की यह रिपोर्ट हर दिन बदल रही है लेकिन इसके बाद भी छोटे जिलों का काम तेजी से हो रहा है। इसकी वजह इन जिलों के वोटर संख्या बड़े शहर वाले जिलों की अपेक्षा कम होना बताया जा रहा है। एक अन्य वजह एसआईआर फाॅर्म सभी को नहीं मिल पाना और फॉर्म सौंपने के बाद उसका कलेक्शन नहीं करना भी बताई जा रही है।




