News

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

सहकारिता विभाग का अधिकारी 1 लाख 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

शाजापुर. सहकारिता विभाग के एक अधिकारी को 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा गया है। आरसी जरिया सहायक उपायुक्त के पद पर पदस्थ है। लोकायुक्त पुलिस ने उसे शाजापुर किला परिसर स्थित कार्यालय में ही रंगे हाथ पकडा है।पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं की खरीदी सहकारी समितियों के माध्यम से हो रही है। जिले की समितियों से सहकारिता उपायुक्त एक रुपए प्रति क्विंटल के मान से रिश्वत ले रहे थे। सहकारिता उपायुक्त की रिश्वत खोरी से परेशान होकर जिले की पांच समितियों ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन पर इसकी शिकायत दर्ज की। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने फरियादी हरिदास वैष्णव (समिति प्रबंधक दास्ताखेड़ी) और सहकारिता उपायुक्त के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग के तर्ज पर योजना बनाई। और सहकारिता आयुक्त को 1 लाख 15 हजार रूपए की राशि देते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

डीएसपी लोकायुक्त राजेश पाठक ने बताया की शाजापुर जिले की पांच समितियों के प्रबंधकों ने बताया सहकारिता उपायुक्त आर सी जरिया द्वारा समर्थन मूल्य पर शासकीय गेहूं की खरीदी पर प्रति एक क्विंटल पर एक रूपए की रिश्वत मांग कर रहे हैं।शिकायत मिलने पर हरिदास वैष्णव को शिकायतकर्ता बनाकर अन्य प्रबंधकों से लिखित में सहमति ले ली गई। शिकायत पर सहकारिता उपायुक्त को उनके कार्यालय से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

3 मई, 3 सीटें और 3 बड़े चेहरे इन सीटों पर आखिरी वक्त तक सस्पेंस

अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का गढ़ रही है। नेहरू गांधी परिवार के सदस्यों की सियासत में एंट्री के लिये लॉचिंग पेड की पहचान रखने वाले अमेठी से राहुल गांधी लगातार 3 बार सांसद निर्वाचित हुए। 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने हरा दिया था। भाजपा ने इस बार भी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है। स्मृति ईरानी ने 29 अप्रैल को नामांकन भी दाखि कर दिया है। लेकिन कांग्रेस अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर सकी है। अमेठी सीट से चर्चा में राहुल गांधी का नाम है तो साथ ही बात इसे लेकर भी हो रही है कि पार्टी यहां से किसी स्थानीय चेहरे को उतार सकती है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

क्या भाजपा ने बृजभूषण सिंह की बजाय उनके बेटे करणभूषण सिंह चुनावी मैदान में उतारा

नई दिल्ली. महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों से घिरे होने भाजपा नेता बृजभूषण सिंह का कैसरगंज स लोकसभा काटकर करण भूषण सिंह को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा तय हुआ है। जल्द ही करण के नाम का ऐलान किया जायेगा। टिकट को लेकर बने सस्पेंस को खत्म करते हुए भाजपा ने बीच का रास्ता निकाला है। भाजपा का आशंका था कि बृजभूषण का टिकट कटने से ठाकुर बिरादरी नाराज हो सकती है।
बृजभूषण सिंह का 6 सीटों पर प्रभाव है और उनके बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने भी इसका ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा करणभूषण सिंह को कैसरगंज से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसी खबर है कि करण भूषण कल यानी 3 मई को अपना नामांकन दाखिल कर सकते है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

जस्टिस बीआर गवई बोले-जजों को सप्ताहिक अवकाश भी नहीं, वेकेशन तो भूल ही जाईये


नई दिल्ली. देश का सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के तीसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई ने बुधवार को वकीलों से आग्रह किया है िकवह कोर्ट की गर्मियों की छुट्टियों से पहले केस में बहस पूरी कर लें ताकि उस दौरान वह अपना जजमेंट लिख सकें। उन्होंने कहा है कि जजों के पास वीकेंड की भी छुट्टी नहीं होती है। वेकेशन के बारे मे ंतो भूल जाईये।
सुप्रीम कोर्ट में 18 मई से 7 जुलाई तक रहेंगी छुट्टियां
सुप्रीम कोर्ट में 18 मई से 7 जुलाई तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। एक मुकदमे को कल के लिये स्थगित करते हुए, जिसमें पश्चिम बंगाल ने आरोप लगाया है कि सामान्य सहमति के बिना सीबीआई राज्य में मामलों की जांच कर रही है। जस्टिस गवई ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा है कि अगर आप 3 दिनों में बहस पूरी कर लें हम गर्मी की छुट्टियों में जजमेंट लिख सकते हैं।

मेहता ने कहा, ‘जो लोग हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की लंबी छुट्टियों की आलोचना करते हैं, वे नहीं जानते कि जज कितना काम करते हैं.’ उन्हें जवाब देते हुए जस्टिस गवई ने कहा, ‘जो लोग आलोचना करते हैं, वे नहीं जानते कि हमारे पास शनिवार, रविवार की भी छुट्टियां नहीं होतीं।यहां तक कि समारोहों और सम्मेलनों के लिए भी हमें तैयारी करनी होती है. आईपैड का शुक्र है जिसकी वजह से हमें हर जगह फाइलें लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और फ्लाइट्स में भी हम पढ़ सकते हैं.।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में बदलाव, दिल्ली के क्रिस के सर्वर से जुड़ने से तेजी से बुक होंगे टिकट

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

कल सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में सभा को करेंगे संबोधित

ग्वालियर. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अब 5 मई को थम जाएगा। प्रचार के लिए अब प्रत्याशियों के पास तीन दिन का समय शेष है। अंतिम दिनों कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है, मोबाइल पर प्रत्याशी की वोट के लिए अपील भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रचार के लिए सचिन पायलट 3 मई को डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

MP में हवाओं का रुख बदलने से छाएंगे बादल, इन शहरों में बारिश का अलर्ट

भोपाल. वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू पर बना पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर पड़कर आगे बढ़ चुका है। राजस्थान पर बना चक्रवात भी समाप्त हो गया है। मौसम विज्ञानियाों के मुताबिक वर्तमान में हवाओं का रुख अब पश्चिमी होने लगा है। हवा की रफ्तार भी तेज है। इस वजह से गुरुवार से प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन का तापमान बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तीन दिन में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। पांच मई से हवाओं के साथ नमी आने से कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान और उसके आसपास बना पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़कर काफी ऊंचाई पर लद्दाख की तरफ चला गया है। राजस्थान पर बना चक्रवात भी समाप्त हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के साथ ही हवाओं का रुख बदलकर पश्चिमी हो गया है। हवाओं की रफ्तार भी 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

VISM काॅलेज में मनाया गया श्रमिक दिवस श्रमिको का हुआ निःशुल्क हेल्थ चैकअप

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

आकर्षक रंगोली उकेरकर एवं मेंहदी रचकर भी किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

ग्वालियर – कहीं पीले चावल देकर तो कहीं रंगोली बनाकर, कहीं पर मेंहदी रचकर तो कहीं शपथ दिलाकर व रैली निकालकर लोगों को 7 मई के दिन अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर वोट डालने का बुलावा दिया जा रहा है। “चलें बूथ की ओर” अभियान के तहत जिलेभर में इस प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित हो रही हैं। एक मई से शुरू हुआ यह अभियान 7 मई तक जारी रहेगा। इन गतिविधियों के साथ-साथ घर-घर मतदाता सूचना पर्ची बाँटने का काम भी किया जा रहा है। ज्ञात हो लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में भी 7 मई को प्रात: 7 से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा।
बुधवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-269 से 271 में जुड़ी बस्तियों, सनातन धर्म मंदिर रोड़, अचलेश्वर रोड़ व एमएलबी कॉलेज के पीछे स्थित ललितपुर कॉलोनी, शंकर मोहल्ला, जाटव मोहल्ला, प्रजापति मोहल्ला एवं अन्य बस्तियों में “चलें बूथ की ओर” अभियान के तहत शासकीय सेवक घर-घर पहुँचे और पीले चावल देकर 7 मई को सभी से मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया।
इसी तरह महिला बाल विकास की शहरी परियोजना क्रमांक-5 से जुड़ी बस्तियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ीं स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने घर-घर दस्तक देकर मतदान का बुलौआ दिया। साथ ही विभिन्न गलियों व लोगों के द्वार पर आकर्षक रंगोली उकेरकर एवं महिला मतदाताओं के हाथों में मेंहदी रचकर उन्हें मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

दतिया में निर्माणाधीन पुल के लिए ब्लास्टिंग के दौरान दो मजदूरों की मौत

दतिया. दतिया में निर्माणाधीन पुल के पिलर के लिए गड्ढे में ब्लास्टिंग के दौरान दो मजूदरों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि दोनों मजदूरों की बॉडी पार्ट्स टुकड़ों में बंट गए। घटना बड़गोर पुल की है। 2021 में सिंध नदी में आई बाढ़ में पुल गिर गया था। 2024 में फिर से निर्माण किया जा रहा था। मृतकों के नाम गोविंद सिंह (28) निवासी बसई का डेरा (गांधारी) और राधे कुशवाहा (28) निवासी डाबर भात (करेरा) है।