बेकाबू कार क्रेटा घुसी किसान के घर, बच्चा घायल, तीनों कार भी घायल
ग्वालियर. भितरवार सर्किल के बागवई तिराहे के पास एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गयी। इस हादसे में कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं घर में मौजूद एक बच्चा भी चोटिल हुआ है। घटना बुधवार की रात की है। जब भितरवार की तरफ से आ रही क्रेटा कार किसान बाबूलाल बघेल के घर में जा घुसी। कार कच्ची मढ़ैया के छप्पर पर जा रूकी है। जहां भैंसे बंधी थी और एक बच्चा सो रहा था।
कर के घर में घुसने की आवाज सुनकर घर में हड़कम्प मच गया। खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।
स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की
उल्लेखनीय है कि यह स्थान दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले साल इसी घर में एक टूरिस्ट बस बेकाबू होकर घुस गई थी। इसके अलावा, आठ दिन पहले भी एक कार इसी घर में घुसी थी, और इससे पहले एक हार्वेस्टर मशीन भी घर के पास पलट गई थी। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। इस संबंध में भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि बागवई तिराहे के पास क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने पुष्टि की कि यह एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है और यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं।

