Newsमप्र छत्तीसगढ़

इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग की लपटें 23 ऊंची रहीं, 6 फायर ब्रिगेड के पानी से आग पर पाया काबू

ग्वालियर. आनंदनगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में रखे सामान में गुरूवार की रात जबरदस्त आग लग गयी। रात को लगभग 11 बजे लगी आग से गोदाम में रखा लाखों रूपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान-टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और अन्य उपकरण -जल गया है। राहत कीबात यह है कि अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं नहीं है।
खबर मिलते ही फायर ब्रिर्गेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन तब तक आग की लपटें 20 फीट ऊंची उठ रही थी। फायरब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है और लगातार पानी फेंक कर लपटों को रोकने की प्रयास कर रहे है। गोदाम का शटर और दीवार तोड़ने केलिये जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि अन्दर रखे सामान तक आग नहीं पहुंच पाये और आग पर काबू पाया जा सके।
फायर बिग्रेड टीम का अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिबलसिंह यादव ने बताया है कि कंट्रोल रूम से खबर मिलते ही 4 फायर ब्रिगेड गाडि़यों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। आवश्यकता पड़ने पर 2 अतिरिक्त फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया। टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *