Uncategorized

Uncategorized

13 वर्षीय बालक प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से भारत पहुंचा, पूछताछ के वापिस

नई दिल्ली. एयरपोर्ट पर 21 सितम्बर की सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। काबुल से दिल्ली आ रही कम एयरलाइंस की फ्लाइट आरक्यू-4401 में करीब 13 वर्षीय बच्चा लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर दिल्ली पहुंच गया। सुबह लगभग 11.40 बजे एयरलाइन के सुरक्षा स्टाफ ने बच्चे को विमान के पास घूमते हुए देखा और उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि यह बच्चा अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का निवासी है। उसे बिना बिना टिकट विमान में छिपकर यात्रा की थी। एयरक्राफ्ट की पूरी तलाशी के दौरान एयरलाइन की सुरक्षा और इंजीनियरिंग टीम को लैंडिंग गियर एरिया से एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर भी मिला है।
इसके बाद बच्चे को I-to-I क्षेत्र में लाया गया, जहां विभिन्न संबंधित एजेंसियों ने उससे विस्तृत पूछताछ की । इस दौरान बच्चे की सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा गया । सभी प्रक्रियाओं के बाद उसी दिन दोपहर को कम एयरलाइंस की फ्लाइट RQ-4402 से उसे काबुल भेज दिया गया।  एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुरक्षा जांच और विमान संचालन की जिम्मेदारी के दृष्टिकोण से गंभीर है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एयरपोर्ट और एयरलाइन दोनों सुरक्षा उपायों को और मजबूत करेंगे।

Uncategorized

ठेले के पास टॉयलेट करने से रोका तो भाजपा नेता ने रिवॉल्वर से धमकाया

ग्वालियर. सिरोल थाना इलाके में सचिन तेंदुलकर मार्क पर धनवंतरी चौराहा के पास इनोवा सवार युवक एक ठेके के पास टॉयलेट करने लगे। इस पर ठेले पर बैठे दंपति ने जब उन्हें रोका तो युवक ने अपनी कमर से रिवॉल्वर निकाल कर ठेके वाले

हंगामा करता पिस्टल लिए युवक, पेशाब करने से रोकने पर किया था विवाद। - Dainik Bhaskar

इनोवा कार में आया था युवक

शहर के सिरोल स्थित फूटी कॉलोनी निवासी मुंशीलाल पुत्र रामसिंह जाटव ने पुलिस को बताया कि उनकी धनवंतरी हॉस्पिटल के पास मुंशी बेकरी के नाम से गुमटी है। रविवार रात करीब 10.30 बजे दुकान पर उसकी पत्नी व बेटी मौजूद थे, तभी गोविंदपुरी की ओर से आई एक इनोवा कार MP07-BA-5474 दुकान के पास आकर रुकी। कार से एक व्यक्ति नशे में बाहर आया और दुकान के पास लगी बांस की बांगड़ पर पेशाब करने लगा।उसे दुकानदार ने रोका और कहा कि यहां पेशाब मत करो मेरी पत्नी व बेटी यहां खड़ी हुई हैं, लेकिन वह नहीं माना और पेशाब करने के बाद गालियां देने लगा। जब मुंशी की पत्नी सीमा ने गालियां देने से मना किया तो वह चिल्लाया और मुंशी से बोला कि तू सामने आ। जब मुंशी ने उसे भगाने के लिए डंडा उठाया तो उसने अपनी कमर पर रखी पिस्टल निकाल ली और सीने पर तानकर धमकी देने लगा।

फरियादी बोला-मैंने समझाया, लेकिन नहीं माने बदमाश
पीड़ित मुंशी लाल ने बताया कि रविवार की रात लगभग 11 बजे इनोवा वाहन क्रमांक एमपी 07 बीए 5474 से कुछ युवक उतरे। युवक मेरे ठेले के पास टॉयलेट करने जा रहे थे। मैंने उन्हें समझाया कि वहां मेरी पत्नी व बच्ची है। इस पर उनमें एक युवक अभद्रता करने लगा। उसने मुझ पर रिवाल्वर तान दी। इसी दौरान भीड़ लगते ही वह कार में सवार होकर भाग गया। वीडियो से उसकी शिनाख्त सनत पुजारी निवासी भांडेर के रूप में हुई है। रिवॉल्वर तानने वाला युवक भांडेर के भाजपा नेता का रिश्तेदार है। आरोपी जिला पंचायत चुनाव भी लड़ चुका है।

Uncategorized

प्रदेश के सभी 10 संभागों से आए लगभग 500 छात्र-छात्रायें करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन 

स्कूली बच्चों ने दी मनोहारी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति 
ग्वालियर – ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में कंपू स्थित जिला खेल परिसर में सोमवार से 5 दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर, आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उदघाटन किया।
उदघाटन समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने की। जिला खेल परिसर में बालक एवं बालिकाओं के लिए 17 व 19 आयु वर्ग में आयोजित इस शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 10 संभागों से आए लगभग 500 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता 26 सितंबर तक चलेगी। उदघाटन अवसर पर सभी संभागों के ग्रामीणों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर खेलों के प्रति अपने जज्बे का परिचय दिया। इस अवसर पर पद्माराजे कन्या उमावि एवं शासकीय कन्या उमावि मामा का बाजार की छात्राओं ने रंगारंग एवं मनोहारी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
उदघाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह घुरैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने स्वागत उदबोधन दिया। स्कूल शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी आरके सिंह व तरनेश तपन सहित प्रदेश के कौने-कौने से आए स्कूली बॉक्सिंग खिलाड़ी, कोच एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।
Uncategorized

सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें – राज्यपाल 

ग्वालियर – राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मनुष्य को अपनी सुरक्षा के सभी प्रबंध करना चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये हैलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाइश देना चाहिए। राज्यपाल ने सोमवार को मुरार सर्किट हाउस में 10 युवाओं को हेलमेट प्रदान करते हुए यह बात कही।
परिवहन विभाग के माध्यम से युवाओं को हेलमेट प्रदान करने के कार्यक्रम में राज्यपाल ने 10 लोगों को हेलमेट प्रदान किए और इसका उपयोग हमेशा वाहन चलाते समय करने की समझाइश दी। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रदेश भर में निरंतर अभियानों का संचालन किया जाकर नागरिकों को सुरक्षा के लिये हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। ग्वालियर जिले में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में समझाइश दी जा रही है। इसके साथ ही जन जागरूकता के माध्यम से भी लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
Uncategorized

कलेक्टर ने पार्षदगणों के साथ की शहर की सड़कों पर चर्चा, अधिकारियों को दिए सड़कों को ठीक करने के निर्देश

ग्वालियर – शहर की सड़कों को ठीक करने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा सोमवार को वार्डवार सड़कों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी वार्डों के पाषर्दगण मौजूद रहे। जिन सड़कों पर कार्य होना है उन सड़कों को लेकर संबंधित पार्षदों के साथ चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए तथा पार्षद गणों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों पर होने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी ठेकेदार गांरटी पीरियड की सड़कों पर कार्य नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ दण्डात्मक प्रस्ताव तैयार करें।
बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शहर में कुल 224 मुख्य मार्ग हैं, जिन्हें नगर निगम द्वारा संधारित किया जाता है। जिसमें से 103 सड़कें गारंटी पीरियड में हैं, जिन्हें ठेकेदार द्वारा ठीक कराया जा रहा है।
इसके साथ ही अन्य विभागों की 64 सड़कें हैं, जिन्हें संबंधित विभाग द्वारा ठीक कराया जा रहा है।
बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियेां एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए कि जो भी सड़कें गारंटी पीरियड की हैं, उनको तत्काल ठीक करें तथा जो सडकें स्वीकृत हैं उन्हें बनाने का कार्य प्रारंभ करें। जिससे आम लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी कल शाम तक अपने अपने क्षेत्र के पार्षदों को गांरटी पीरियड की सड़कों की जानकारी दे कि वे कब से कब तक गांरटी में है तथा निगम द्वारा स्वीकृत कार्यों की जानकारी संबंधित क्षेत्र के पार्षदों को दें।
बाल भवन में आयोजित बैठक में सबसे पहले ग्वालियर विधानसभा की बैठक हुई, जिसमें संबंधित कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे द्वारा बताया गया कि नगर निगम की ग्वालियर विधानसभा में कुल 43 मुख्य सड़कें हैं। जिसमें से 11 सड़कें ठीक हैं तथा 12 सड़कें आंशिक क्षतिग्रस्त हैं एवं 20 सड़कें पूर्ण क्षतिग्रस्त हैं। इसके साथ ही 43 में से 23 सडकें गांरटी पीरियड की हैं। जिसमें से 12 क्षतिग्रस्त सड़कों को संबंधित ठेकेदार द्वारा ठीक कराया जा रहा है। अन्य सड़कों पर नगर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसमें से ग्वालियर विधानसभा के पार्षदगणों द्वारा कई सड़कों को लेकर जानकारी दी गई कि यह सडकें काफी लम्बे समय से बनने के लिए स्वीकृत हैं, लेकिन अभी नहीं बन पा रही। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हैं जिन पर कार्य नहीं हो रहा। जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बताया गया कि सड़क, सीवर एवं पानी की लाइनों के लिए खोदी गई हैं। इन पर निगम को कार्य कराना है। जिसको लेकर कलेक्टर ने पीएचई कें इंजीनियर रामसेवक शाक्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा निगमायुक्त को शीघ्र सडकें ठीक कराने के लिए निर्देशित किया।

Uncategorized

VISM काॅलेज में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजी, नवरात्रि महोत्सव का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर –VISM ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में शारदीय नवरात्रि महोत्सव का धुमधाम से शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय में माँ दुर्गा के आगमन के साथ उनकी प्रतिमा की स्थापना हवन-पूजन एवं हर्षोल्लास के साथ हुई। एक दिन पहले से ही छात्र-छात्राओं ने पण्डाल की मनमोहक साज- सज्जा की। साथ ही आकर्षक रंगोलियाॅ बनाई। नर्सिंग, पैरामेडीकल, फार्मेसी एवं लाॅ के विद्यार्थियों ने साथ मिलकर तैयारी की। प्रातः शुभ महुर्त पर शास्त्री जी के मत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा स्थापित हुई।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाले इस नवदुर्गा महोत्सव में छात्र-छात्राओं के द्वारा गरबा, मटकी फोड प्रतियोगिता, रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताऐं की जायेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि नारी शक्ति, भक्ति और आत्मबल का उत्सव है। यह त्यौहार हमें मां दुर्गा के नौ रूपो की याद दिलाता है, जो हमें हर दिन एक नई प्रेरणा और उर्जा प्रदान करते है। नवरात्रि हमें यह भी सिखाती है कि अगर मन में श्रद्धा हो और संकल्प मजबूत हो, तो हर बुराई पर विजय पाई जा सकती है – जैसे मां दुर्गा ने महिसाषुर का बध कर पूरी सृष्टि की रक्षा की थी। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी मुकेश भदौरिया सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण एवं स्टाॅफ मौजूद रहा।

Uncategorized

नेशनल हाइवे पर ट्रक चालकों ने लगाया जाम, ड्राइवरर्स बोले -अवैध चेकिंग वसूली हो रही, आरटीओ ने कहा कि नशे में था चालक

भोपाल. सागर में नेशनल हाइवे पर आरटीओ चेकिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया। इसमें एक ड्राइवर जख्मी हो गया। ड्राइवरों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। खबर मिलने पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और समझाइश देकर ट्रक चालकों को शांत करवाया। जिसके बाद चक्काजाम खोला गया। इधर आरटीओ से जब इस संबंध में बात करने पर इससे मना किया। मामला बहेरिया थाना इलाके के नेषनल हाइवे -44 गुड़ा फाटक के पास हुआ।
क्या है घटनाक्रम
गुड़ा फाटक के पास आरटीओ की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान ट्रक रोका गया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने आगे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर में ट्रक ड्राइवर घायल हुआ। एक्सीडेंट होने पर अन्य ट्रक ड्राइवर मौके पर जमा हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
घायल ड्राइवर को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया। ट्रक ड्राइवर वासु ने बताया कि वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से आलू लेकर जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने ट्रक रोका। सड़क किनारे दूसरी और खड़ी आरटीओ की गाड़ी के पास भेजा। जहां उससे 800 रुपए लिए गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। मालथौन चैक पॉइंट के निरीक्षण कुलदीप भार्गव ने बताया कि कुछ लोग चेकिंग न हो, इसके लिए दबाव बना रहे हैं। इसलिए चक्काजाम कर झूठे आरोप लगाए गए हैं। ताकि उनकी ओवर लोड गाड़ियां संचालित होती रहें।
मेडीेकल जांच -चालक नशे में था
आरटीाओ सुनील तेहनगुरिया ने बताया है कि हमारा प्रवर्तन का अमला हाइवे पर चेकिंग कर रहा था। चेकिंग के दौरान एक ट्रक को खड़ा किया था। चालानी कार्यवाही हो रही थी। तभी पीछे से आये ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद वहां चक्काजाम किया गया। कुछ लोगों ने दबाव बनाने के उद्देश्य से अनर्गल आरोप लगाते हुए चक्काजाम किया था। जिसे पुलिस की सहायता से हटवाया गया। यदि किसी को कई परेशानी या शिकायत है तो वह उचित फोरम पर रख सकता है। कानून हाथ में नहीं ले। घटना के दौरान टक्कर मारने वाला ट्रक चालक नशे की हालत में था। उसकी मेडीकल जांच करायी गयी है। जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि की है।

Uncategorized

यात्री को जाना था टॉयलेट, जबरन कॉकपिट में घुसने का किया प्रयास, बेंगलुरू-वाराणसी फ्लाइट में मचा हडकम्प

एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में एक यात्री ने जबरन कॉकपिट खोलने की कोशिश की (File Photo: Reuters)

नई दिल्ली. एयरइंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरू-वाराणसी फ्लाइट से एक सुरक्षा संबंधी घटना का मामला सामने आया है। सोमवार को फ्लाइट संख्या सुबह 8 बजे बेंगलुरू से वाराणसी के लिये उड़ान भरती है। फ्लाइट जब मिड एयर थी तो एक यात्री जिसे टॉयलेट जाना था। वह कथित तौर पर जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। जिससे हड़कंप मच गया। यात्री से लेकर केबिन क्रू तक पहले घबरा गये। हालांकि मामले को फिर समय रहते सुलझा लिया गया।
एयर अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ कोई समझौता नहीं किया गया। मामले को संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें मालू है कि मीडिया में खबरें चलरही है कि हमारी बेंगलुरू से वाराणसी आने वाली एक फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिटब् में घुसने का प्रयास किया। वहां टॉयलेट जाना चाहता था।

Uncategorized

राज्यपाल ने जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में रोपा पौधा 

ग्वालियर -राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर पौधा भी रोपा। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में आगमन के बाद “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपा। साथ ही सभी से पर्यावरण के संरक्षण के लिये वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्या भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. राजकुमार आचार्य, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्यगण व कुलसचिव प्रो. राकेश कुशवाह उपस्थित थे।
Uncategorized

दीक्षांत समारोह -जब विद्यार्थी अपने जीवन पथ पर वंचित और गरीब व्यक्तियों को साथ लेकर चलेंगे– राज्यपाल 

राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री पटेल की अध्यक्षता में जीवाजी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित 
89 विद्यार्थियों को पीएचडी, 43 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल एवं 132 विद्यार्थियों को मिली स्नातकोत्तर उपाधि 
ग्वालियर – राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि शिक्षा केवल कौशल और विशेषज्ञता तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। शिक्षा की सार्थकता तभी है जब विद्यार्थी अपने जीवन पथ पर वंचित और गरीब व्यक्तियों को साथ लेकर चलेंगे। स्वस्थ व सभ्य समाज वही होता है, जिसमें पिछड़े लोगों के प्रति समानुभूति व संवेदनशीलता हो। राज्यपाल जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपाधि प्राप्त सभी विद्यार्थियों, पालकों व गुरुजनों को बधाई व शुभकामनायें दीं।  विद्या भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में 89 विद्यार्थियों को पीएचडी, 43 विद्यार्थियों को 61 गोल्ड मैडल एवं 132 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर उपाधि प्रदान की गईं।
सोमवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में मौजूद उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत केवल उपाधि प्राप्त करने का दिन नहीं है, यह जीवन के नए अध्याय का शुभारंभ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विद्यार्थी सफलता की ऊँचाईयों पर भी अपने पालकों व गुरुजनों के सहयोग को भूलेंगे नहीं और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। साथ ही संस्कारित और विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। राज्यपाल श्री पटेल ने विद्यार्थियों को सीख दी कि जीवन में अधिक धन आने पर अभिमान मत करना और कठिनाई आने पर निराश मत होना।
जीवाजी विश्वविद्यालय को नैक से A++ ग्रेड एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से श्रेणी-1 मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही कहा खुशी की बात है कि विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक व प्रशासनिक उन्नयन के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के साथ 4 एमओयू किए हैं। अति पिछड़ी जनजातियों के सहयोग के लिये विश्वविद्यालय द्वारा की गई “ट्रायबल चेयर” की स्थापना एवं 5 जनजातीय गाँवों को गोद लेकर सिकल सेल स्वास्थ्य जाँच शिविर, औषधि वितरण और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने की पहल भी सराहनीय है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन से कहा कि विद्यार्थियों को साथ लेकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने और सायबर अपराधों के खिलाफ जनजागरूकता लाने की पहल भी विश्वविद्यालय को करना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आज़ाद द्वारा कही गईं बातों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों का आह्वान किया कि आप सबको उन तकनीकों के लिये भी काम करना है, जिनका अब तक आविष्कार नहीं हुआ है। साथ ही उन चुनौतियों के समाधान के लिये भी तैयार होना है जो भविष्य में आ सकती हैं।
जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. राजकुमार आचार्य ने स्वागत उदबोधन व दीक्षोपदेश दिया। साथ ही उपाधि प्राप्त सभी विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा दिलाई। समारोह का संचालन कुलसचिव श्री राकेश कुशवाह ने किया। शोभा यात्रा के साथ सभी अतिथि मंच पर आसीन हुए।
आरंभ में राज्यपाल एवं कुलाधिपति तथा मुख्य अतिथि अवनीश भटनागर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के आरंभ और समापन अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ। कार्यक्रम में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे व राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला, कलेक्टर रुचिका चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, विश्वविद्यालय के गुरुजन, विद्यार्थी व उनके अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।