प्रदेश के सभी 10 संभागों से आए लगभग 500 छात्र-छात्रायें करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
स्कूली बच्चों ने दी मनोहारी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
ग्वालियर – ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में कंपू स्थित जिला खेल परिसर में सोमवार से 5 दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर, आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उदघाटन किया।
उदघाटन समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने की। जिला खेल परिसर में बालक एवं बालिकाओं के लिए 17 व 19 आयु वर्ग में आयोजित इस शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 10 संभागों से आए लगभग 500 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता 26 सितंबर तक चलेगी। उदघाटन अवसर पर सभी संभागों के ग्रामीणों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर खेलों के प्रति अपने जज्बे का परिचय दिया। इस अवसर पर पद्माराजे कन्या उमावि एवं शासकीय कन्या उमावि मामा का बाजार की छात्राओं ने रंगारंग एवं मनोहारी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
उदघाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह घुरैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने स्वागत उदबोधन दिया। स्कूल शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी आरके सिंह व तरनेश तपन सहित प्रदेश के कौने-कौने से आए स्कूली बॉक्सिंग खिलाड़ी, कोच एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।

