ठेले के पास टॉयलेट करने से रोका तो भाजपा नेता ने रिवॉल्वर से धमकाया
ग्वालियर. सिरोल थाना इलाके में सचिन तेंदुलकर मार्क पर धनवंतरी चौराहा के पास इनोवा सवार युवक एक ठेके के पास टॉयलेट करने लगे। इस पर ठेले पर बैठे दंपति ने जब उन्हें रोका तो युवक ने अपनी कमर से रिवॉल्वर निकाल कर ठेके वाले

इनोवा कार में आया था युवक
शहर के सिरोल स्थित फूटी कॉलोनी निवासी मुंशीलाल पुत्र रामसिंह जाटव ने पुलिस को बताया कि उनकी धनवंतरी हॉस्पिटल के पास मुंशी बेकरी के नाम से गुमटी है। रविवार रात करीब 10.30 बजे दुकान पर उसकी पत्नी व बेटी मौजूद थे, तभी गोविंदपुरी की ओर से आई एक इनोवा कार MP07-BA-5474 दुकान के पास आकर रुकी। कार से एक व्यक्ति नशे में बाहर आया और दुकान के पास लगी बांस की बांगड़ पर पेशाब करने लगा।उसे दुकानदार ने रोका और कहा कि यहां पेशाब मत करो मेरी पत्नी व बेटी यहां खड़ी हुई हैं, लेकिन वह नहीं माना और पेशाब करने के बाद गालियां देने लगा। जब मुंशी की पत्नी सीमा ने गालियां देने से मना किया तो वह चिल्लाया और मुंशी से बोला कि तू सामने आ। जब मुंशी ने उसे भगाने के लिए डंडा उठाया तो उसने अपनी कमर पर रखी पिस्टल निकाल ली और सीने पर तानकर धमकी देने लगा।
फरियादी बोला-मैंने समझाया, लेकिन नहीं माने बदमाश
पीड़ित मुंशी लाल ने बताया कि रविवार की रात लगभग 11 बजे इनोवा वाहन क्रमांक एमपी 07 बीए 5474 से कुछ युवक उतरे। युवक मेरे ठेले के पास टॉयलेट करने जा रहे थे। मैंने उन्हें समझाया कि वहां मेरी पत्नी व बच्ची है। इस पर उनमें एक युवक अभद्रता करने लगा। उसने मुझ पर रिवाल्वर तान दी। इसी दौरान भीड़ लगते ही वह कार में सवार होकर भाग गया। वीडियो से उसकी शिनाख्त सनत पुजारी निवासी भांडेर के रूप में हुई है। रिवॉल्वर तानने वाला युवक भांडेर के भाजपा नेता का रिश्तेदार है। आरोपी जिला पंचायत चुनाव भी लड़ चुका है।

