नेशनल हाइवे पर ट्रक चालकों ने लगाया जाम, ड्राइवरर्स बोले -अवैध चेकिंग वसूली हो रही, आरटीओ ने कहा कि नशे में था चालक
भोपाल. सागर में नेशनल हाइवे पर आरटीओ चेकिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया। इसमें एक ड्राइवर जख्मी हो गया। ड्राइवरों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। खबर मिलने पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और समझाइश देकर ट्रक चालकों को शांत करवाया। जिसके बाद चक्काजाम खोला गया। इधर आरटीओ से जब इस संबंध में बात करने पर इससे मना किया। मामला बहेरिया थाना इलाके के नेषनल हाइवे -44 गुड़ा फाटक के पास हुआ।
क्या है घटनाक्रम
गुड़ा फाटक के पास आरटीओ की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान ट्रक रोका गया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने आगे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर में ट्रक ड्राइवर घायल हुआ। एक्सीडेंट होने पर अन्य ट्रक ड्राइवर मौके पर जमा हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
घायल ड्राइवर को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया। ट्रक ड्राइवर वासु ने बताया कि वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से आलू लेकर जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने ट्रक रोका। सड़क किनारे दूसरी और खड़ी आरटीओ की गाड़ी के पास भेजा। जहां उससे 800 रुपए लिए गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। मालथौन चैक पॉइंट के निरीक्षण कुलदीप भार्गव ने बताया कि कुछ लोग चेकिंग न हो, इसके लिए दबाव बना रहे हैं। इसलिए चक्काजाम कर झूठे आरोप लगाए गए हैं। ताकि उनकी ओवर लोड गाड़ियां संचालित होती रहें।
मेडीेकल जांच -चालक नशे में था
आरटीाओ सुनील तेहनगुरिया ने बताया है कि हमारा प्रवर्तन का अमला हाइवे पर चेकिंग कर रहा था। चेकिंग के दौरान एक ट्रक को खड़ा किया था। चालानी कार्यवाही हो रही थी। तभी पीछे से आये ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद वहां चक्काजाम किया गया। कुछ लोगों ने दबाव बनाने के उद्देश्य से अनर्गल आरोप लगाते हुए चक्काजाम किया था। जिसे पुलिस की सहायता से हटवाया गया। यदि किसी को कई परेशानी या शिकायत है तो वह उचित फोरम पर रख सकता है। कानून हाथ में नहीं ले। घटना के दौरान टक्कर मारने वाला ट्रक चालक नशे की हालत में था। उसकी मेडीकल जांच करायी गयी है। जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि की है।

