यात्री को जाना था टॉयलेट, जबरन कॉकपिट में घुसने का किया प्रयास, बेंगलुरू-वाराणसी फ्लाइट में मचा हडकम्प

नई दिल्ली. एयरइंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरू-वाराणसी फ्लाइट से एक सुरक्षा संबंधी घटना का मामला सामने आया है। सोमवार को फ्लाइट संख्या सुबह 8 बजे बेंगलुरू से वाराणसी के लिये उड़ान भरती है। फ्लाइट जब मिड एयर थी तो एक यात्री जिसे टॉयलेट जाना था। वह कथित तौर पर जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। जिससे हड़कंप मच गया। यात्री से लेकर केबिन क्रू तक पहले घबरा गये। हालांकि मामले को फिर समय रहते सुलझा लिया गया।
एयर अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ कोई समझौता नहीं किया गया। मामले को संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें मालू है कि मीडिया में खबरें चलरही है कि हमारी बेंगलुरू से वाराणसी आने वाली एक फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिटब् में घुसने का प्रयास किया। वहां टॉयलेट जाना चाहता था।

