VISM काॅलेज में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजी, नवरात्रि महोत्सव का हुआ शुभारंभ
ग्वालियर –VISM ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में शारदीय नवरात्रि महोत्सव का धुमधाम से शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय में माँ दुर्गा के आगमन के साथ उनकी प्रतिमा की स्थापना हवन-पूजन एवं हर्षोल्लास के साथ हुई। एक दिन पहले से ही छात्र-छात्राओं ने पण्डाल की मनमोहक साज- सज्जा की। साथ ही आकर्षक रंगोलियाॅ बनाई। नर्सिंग, पैरामेडीकल, फार्मेसी एवं लाॅ के विद्यार्थियों ने साथ मिलकर तैयारी की। प्रातः शुभ महुर्त पर शास्त्री जी के मत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा स्थापित हुई।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाले इस नवदुर्गा महोत्सव में छात्र-छात्राओं के द्वारा गरबा, मटकी फोड प्रतियोगिता, रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताऐं की जायेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि नारी शक्ति, भक्ति और आत्मबल का उत्सव है। यह त्यौहार हमें मां दुर्गा के नौ रूपो की याद दिलाता है, जो हमें हर दिन एक नई प्रेरणा और उर्जा प्रदान करते है। नवरात्रि हमें यह भी सिखाती है कि अगर मन में श्रद्धा हो और संकल्प मजबूत हो, तो हर बुराई पर विजय पाई जा सकती है – जैसे मां दुर्गा ने महिसाषुर का बध कर पूरी सृष्टि की रक्षा की थी। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी मुकेश भदौरिया सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण एवं स्टाॅफ मौजूद रहा।

