Author: Vishal Jha

Newsमप्र छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार वाहन ने हाइवे पर चीते को कुचला हुई मौत, दूसरे चीते की तलाश जारी

हाईवे पर चीता की मौत के बाद वन विभाग ने पुलिस को 300 मीटर दूर ही रोक दिया है। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे-44 (शिवपुरी लिंक रोड) पर घाटीगांव सिमरिया मोड़ पर कूनो से भागे 2 चीतों में ऐ चीता की मौत हो गयी है। जंगल से निकलकर जब सड़क पर चीता आया तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया है तो दूसरे चीते की तलाश की जा रही है। घटना रविवार की सुबह 5-6 बजे के बीच की है। घटना की खबर मिलते ही घांटीगांव थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल को निगरानी में ले लिया है। कूनों के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये है। चीते के शव को कूनों पहुंचाया जा रहा है। जहां पर एक्सपटर््स का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।
सैटेलाइट कॉलर आईडी से लगातार चीतों पर नजर रखी जा रही थी। जैसे ही सड़क पर चीते को कुचला अधिकारियों को खबर मिल गयी घटनास्थल पर काफी भीड़ थी। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस तक को पास नहीं दिया। पूरी कार्यवाही वन विभाग के अधिकारी कर रहे है। जानकारी के मुताबिक मृत चीते का नाम केजी-3 मादा है। इसका जन्म कूनो नेशनल पार्क में ही हुआ था। यह गामिनी का शावक बताया जा रहा है।
चीता हाईवे किनारे गिरा, मौके पर दम तोड़ा
बता दें कि कूनो के जंगल से निकलकर दो चीता घाटीगांव के जंगल में पहुंच गए थे। यहां रविवार तड़के 5 बजे के लगभग वह घाटीगांव के जंगल से निकलकर आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सड़क क्रॉस कर दूसरी तरफ जा रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक चीता को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चीता हाईवे किनारे गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद जब चीता पड़ा लोगों ने देखा तो पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। आपको बता दें कि कूनो से दो युवा चीते भागे थे। दोनों की लोकेशन घाटीगांव के सिमरिया मोड के आसपास आ रही थी। कूनो से वन विभाग की टीम लगातार उनका पीछा कर रही थी। शनिवार शाम को सिमरिया इलाके में एक गाय पर दोनों चीतों ने हमला किया था। जिसमें गाय की मौत हो गई थी। तभी से वन विभाग के अफसरों ने यहां अपना डेरा जमा लिया था।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

गोवा के नाइट क्लब में गैस सिलेंडर का हुआ विस्फोट में 25 लोगों की मौत

पणजी. गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट -कम- नाइट क्लब में देर रात को ब्लास्ट होने से बद़ा हादसा हो गया है। कुछ ही पलों में भड़की आग को लोगों को बाहर निकले तक का समय नहीं मिला। भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो गयी। जिनमें 20 लोगों की दम घुटने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि 3 लोग जिन्दा जल गये ।विधायक मायकल लोबों ने एक्सीडेंट को बेहद दर्दनाक बताया है। क्लबों के सेफ्टी ऑडिट की मांग की है।
गोवा के अरपोरा गांव स्थित ब्रीच बाय रोमियो लेन क्लब में यह जबरदस्त हादसा उस समय हुआ, जब किचिन एरिया में ब्लास्ट हुआ। चंद सेकेण्ड मेंआग ने पूरे किचिन को अपनी चपेट में ले लिया और देखते-देखते बेसमेंट तक धुएं का गुबार भर गया।
बचने के लिये बेसमेंट की ओर भागे
क्लब का बेसमेंट उस समय कर्मचारियों से भरा हुआ था। अधिकतर लोग वहीं काम कर रहे थे। जैसे ही आग लगी, अफरा-तफरी मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोग बाहर की ओर भागने की बजाय बेसमेंट की ओर भागे। जहां धुएं की चाद पहले से फैल चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही CM प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो मौके पर पहुंचे। CM ने बताया कि 3 लोगों की मौत जलने और बाकी की मौत दम घुटने से हुई है। हादसे की पूरी जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया था। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और फोरेंसिक (FSL) टीम आग की असली वजह की जांच कर रही है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

गर्भवती प्रेमिका का किडनैप करने वाला योगी गुर्जर ने किया सरेंडर

ग्वालियर. एमपी की ग्वालियर पुलिस को जिस इनामी डकैत योगी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर की 2 माह से तलाश रही थी। वह आखिरकार राजस्थान पुलिस के हाथ लगा है। ऐसी खबर आ रही है कि उसने राजस्थान के धौलपुर में सरेंडर किया है। ऐसा नहीं है कि ग्वालियर पुलिस का उससे सामना नहीं हुआ है। 6 नवम्बर की सुबह 4 बजे पुलिस का उससे आमना-सामना हो गया था। लेकिन बेहट के जंगल में वह पुलिस पर गोलियां चलाता हुआ फरार हो गया था। गोलीबारी में एक थाना प्रभारी को गोली लगने से जख्मी हुआ था। लगातार डकैत योगी गुर्जर पुलिस को चकमा दे रहा था। एमपी के ग्वालियर से उस पर 10 हजार रूपये का इनाम था। जबकि धौलपुर राजस्थान में उस पर 20 हजार रूपये का इनाम था। ग्वालियर पुलिस उसे पूछताछ के लिये लाने की कोशिश में जुटी है।
2 माह से ग्वालियर पुलिस जिसकी तलाश में जंगल से लेकर शहर और ग्वालियर से लेकर मुरैना तक तलाश कर रही थी। वह डकैत योगी अंततः धौलपुर राजस्थान पुलिस के हाथ लगा है। कभी चम्बल में डकैत रहे गुड्डा गुर्जर गैंग का सदस्य योगी गुर्जर ने अपना नया गिरोह बना लिया है। वह धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर में मूवमेंट कर रहा था। लेकिन वह चर्चा में उस वक्त आया था। जब ग्वालियर के तिघरा थाने स्थित गुर्जा गांव में उसने अपनी 9 माह की गर्भवती प्रेमिका का फिल्मी अन्दाज में किडनैप कर लिया था। योगी ने प्रेमिका के ससुरा में पहुंच कर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी और साथ ही प्रेमिका के पति, सास-ससुर व अन्य परिजनों को बंदूक के बटो से पीटा था। जब त कवह उत्पात मचा रहा था। उसके साथी गोलिया चला रहे थे। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल था। अब डकैत के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह को दिया सुझाव, कहा शादी-ब्याह के सीजन में सत्र न बुलाएं

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर शादियों का सीजन भारी पड़ गया। खासकर सत्र के आखिरी दिन सदन में ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आई। कई विधायक आए ही नहीं। आलम ये था कि जिन विधायकों ने सवाल लगाए थे, उनमें से भी कई शादियों के चलते सदन में मौजूद नहीं रह सके। किसी के परिवार में शादी थी, तो किसी के रिश्तेदार की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को एक सुझाव दे दिया। उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह के सीजन में सत्र न बुलाएं। सत्र तय करने से पहले शादी के मुहूर्त देख लिए जाए। विजयवर्गीय की इस बात पर जमकर ठहाके लगे। कई विधायक दबी जुबान ये कहते नजर आए कि मंत्री जी कह तो सही रहे हैं।

मंत्री विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष को सुझाव दिया कि शादी-ब्याह के सीजन में सत्र न बुलाएं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पति ने पत्नी की कैंची से काटी नाक, बहन बोली-पति और सास नहीं करते हैं पसंद, पति लहूलुहान छोड़कर भागा आरोपी पति

पत्नी की नाक काटकर आरोपी पति धर्मेंद्र फरार हो गया। - Dainik Bhaskar
ग्वालियर. घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी की कैंची से नाक काटने के बाद आरोपी पति वारदात के बाद उसे लहूलुहान का मौके से फरार हो गया। घटना शनिवार की दोपहर की है। घायल पत्नी को उसकी जेठानी अस्पताल लेकरगयी। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की खबर मिलते ही महिला के बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
महाराजपुरा थाना इलाके भारत मार्केट के पास रहने वाली पूनम तोमर के साथ यह घटना घटी। उनके पति धर्मेन्द्र ने पत्नी से हुए विवाद के बाद मारपीठ की और नाक काट दी धर्मेन्द्र शराब पीने का आदी है। अक्सर पूनम के साथ झगड़ता रहता था। घटना के बाद वह पूनम को घायलावस्था में छोड़कर चला गया। पूनम को उनकी जेठानी ट्रॉमा सेंटर ले गयी, जहां पर उसका इलाज जारी है।
हम निभा रहे थे, झूठ बोलकर की थी शादी
महिला की बहन पूजा ने बताया कि पहले तो इन्होंने कई झूठ बोलकर शादी कर ली। अब बहन को पसंद नहीं आने का कहकर विवाद करने लगे। हम यही सोच रहे थे कि शादी हो गई तो निभा लें। पूजा ने बताया कि पूनम का पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। ये दो भाई हैं। एक ही कॉलोनी में अलग-अलग रहते हैं। आज 12 बजे यह घटनाक्रम हुआ। जिसका पता सबसे पहले पूनम की जेठानी को चला और वे पूनम को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज शुरू करवाया। सूचना मिलते ही मैं भी वहां पहुंच गई। पूनम के ससुर विश्वनाथ सिंह का निधन लगभग एक माह पूर्व हार्ट अटैक से हो गया था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

इंडिगो बोली 95 प्रतिशत रूट पर फ्लाइट शुरू, कैंसिलेशन का रिफंड कल तक मिलेगा

नई दिल्ली. इंडिगो में पिछले चार दिनों से चल रहे ऑपरेशनल संकट में शनिवार को राहत दिखी। एयरलाइन ने दावा किया कि उसके 95 प्रतिशत रूट पर उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। 138 में से 135 डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट रवाना हो गईं। पिछले दिनों जिन यात्रियों की फ्लाइट रद्द हुई उन्हें रविवार रात 8 बजे तक रिफंड मिल जाएगा।

इंडिगो का कहना है कि फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल होने में 15 दिसंबर तक का समय लगेगा। - Dainik Bhaskar
सरकार ने हवाई किराया फिक्स किया
इस बीच सरकार ने सभी एयरलाइंस के लिए हवाई किराया फिक्स कर दिया है। अब 500 किमी तक हवाई सफर में 7500 रुपए किराया लगेगा। वहीं 500–1000 किमी तक 12,000, 1000–1500 किमी तक 15,000 और 1500 किमी से ऊपर अधिकतम 18,000 लगेंगे। हालांकि इसमें बिजनेस क्लास शामिल नहीं है। देश के 4 बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत कई शहरों से शनिवार को इंडिगो की 800 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की गईं। हालांकि एयरलाइंस रोजाना 2300 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है। कंपनी का कहना है कि शनिवार को उन्होंने 1500 उड़ानों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

विद्युत नियामक आयोग ने किया 132 केवी जीआईएस सबस्टेशन फूलबाग ग्वालियर का निरीक्षण

ग्वालियर – मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की टीम ने गत दिवस मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के 132 केवी जीआईएस सबस्टेशन, फूलबाग ग्वालियर का निरीक्षण किया। टीम मे चेयरमेन गोपाल श्रीवास्तव, सचिव डॉ. उमाकांत पांडेय तथा सदस्य गजेंद्र तिवारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान नियामक आयोग ने सबस्टेशन की तकनीकी कार्यप्रणाली, लोड प्रबंधन, सुरक्षा मानकों और जीआईएस तकनीक के माध्यम से होने वाले संचालन की विस्तार से समीक्षा की। टीम ने उपस्थित इंजीनियरों से नेटवर्क को अधिक विश्वसनीय और उपभोक्ता केंद्रित बनाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी भी ली।
टेक्नोलॉजी की सराहना
नियामक आयोग टीम ने सबस्टेशन में अपनाई जा रही एडवांस टेक्नोलॉजी की सराहना करते हुए कहा कि जीआईएस तकनीक शहरी क्षेत्रों में कम स्थान में अधिक क्षमता उपलब्ध कराने के साथ ही फॉल्ट कम करने और बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

92 महिलायें बनी “शक्ति दीदी” को मिली है फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी 

कलेक्टर ने पट्रोल पंप पर पहुँचकर “शक्ति दीदियों” का हौसला बढ़ाया 
ग्वालियर – शक्ति दीदी के रूप में की गई पहल अब रंग ला रही है। जिले में 92 महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में रोजगार से जोड़ा गया है। जिले में जनवरी तक 100 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। “शक्ति दीदी” के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। इस पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार 6 दिसम्बर को 7 जरूरतमंद महिलायें “शक्ति दीदी” बनी हैं। जिले में अब तक कुल 92 महिलाएं शक्ति दीदी बन चुकी हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने 6 दिसम्बर को प्रात: 11.30 बजे पिंटो पार्क तिराहा के पास स्थित ग्वालियर एनर्जी स्टेशन पेट्रोल पंप पर सुनीता व राजकली कुशवाह को शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपी। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी। संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह रायरू स्थित इन्द्रा ऑटो पेट्रोल पंप पर अंजली, संयुक्त कलेक्टर जूही गर्ग लक्ष्मीगंज स्थित हरीलीला सर्विसेज पेट्रोल पंप पर राधा शाक्य व सुनीता यादव, संयुक्त कलेक्टर सुरेश बरहादिया भिण्ड रोड गोले का मंदिर स्थित शारदा ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर सुश्री उमा ओझा को एवं डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल डीबी सिटी के सामने स्थित सांई हरीलीला पेट्रोल पंप पर नीलम बाथम को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलवाई।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहरी क्षेत्र में कम्पू क्षेत्र, हुरावली क्षेत्र एवं गोला का मंदिर क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिये जरूरतमंद महिलाओं से महिला एवं बाल विकास विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अपना आवेदन प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया है।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

सेंट्रल रेलवे एवं नेवी 11 की टीम ने जीते अपने मैच, अगले दौर में प्रवेश

ग्वालियर दिनांक 6 दिसंबर 2025- 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के 5वे दिन सेंट्रल रेलवे एवं नेवी 11 की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। उपायुक्त सह खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के 5वे दिन पहला मैच सेंट्रल रेलवे मुंबई और महाराष्ट्र इलेवन के मध्य हुआ जिसमें सेंट्रल रेलवे ने 2-1 से मैच जीता । सेंट्रल रेलवे की टीम से जोगेंद्र युवराज ने 1-1 गोल किया। वहीं महाराष्ट्र की टीम से अनिकेत ने गोल किया।
सहायक नोडल अधिकारी खेल ने बताया कि दूसरे मैच में ASCB जालंधर आर्मी इलेवन और नेवी इलेवन के मध्य रोमांचक दिल थामने वाला मैच हुआ हुआ जिसमें मैच बराबर 2-2 से बराबर रहा । मैच का परिणाम शूटआउट से हुआ। शूट आउट में नेवी में 3-2 से मैच जीता । आर्मी की टीम से cyril ने 2 गोल किया वहीं नेवी की टीम से रजत और संजीत ने 1-1 गोल किया ।
आज के मैच 
सहायक खेल अधिकारी ने बताया 7 दिसंबर को पहला मैच दोपहर 12 बजे से सीटीसी एवं एनसीओआर लखनऊ के बीच एवं दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं आर सी एफ कपूरथला के बीच खेला जाएगा।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

डीआरडीओ का बड़ा परीक्षण बैलून गिरा खेत में, सेना ने जांच कर कब्जे में लिया

शिवपुरी. सिरसौद थाना इलाके के ख्याबदा गांव में शनिवार की सुबह एक बड़ा परीक्षण बैलून गिरने पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का बताया जा रहा है। जिसे मौसम संबंधी परीक्षणों के लिये आगरा से छोड़ा गया था। बैलून में कोई व्यक्ति सवार नहीं था।
बॅलून गिरने की खबर मिलते ही सिरसौद थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उसे अपने कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को घटना से अवगत कराया। कुछ देर बाद ही सेना की एक टीम भी गांव पहुंची। जिसने बैलून की जांच-पड़ताल की और उसके अपने साथ श्योपुर ले गयी है।
आपको बता दें कि यह बैलून को एरोस्टेट के रूप में जाना जाता है और इसका ग्वालियर की डीआरडीओ लैब से कोई लेना-देना नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक, यह बैलून ख्याबदा गांव के किसान सुनील रावत के टमाटर के खेत में गिरा। इस घटना से उनकी फसल को मामूली नुकसान हुआ है। खेत में अचानक बैलून गिरने से आसपास के ग्रामीणों में कुछ समय के लिए कौतूहल और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि यह बैलून नियमित मौसम परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा था और इसके गिरने से किसी प्रकार का खतरा नहीं है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।