बलूच आर्मी से पाकिस्तान के 25 जवानों को मार गिराया, आजादी तक पाक की सेना चुकायेगी कीमत
नई दिल्ली. बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) का दावा किया है कि उन्होंने कलात और क्वेटा में 2 अलग-अलग ऑपरेशन में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों के जवानों को मार गिराया है। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ इस जंग को बदस्तूर जारी रखने की भी बात कहीं है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर बताया है कि क्वेटा में बीएलए की स्पेशनल यूनिट फतह स्क्वॉड ने पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर आईईडी अटैक किया। बलूच लिबरेशन आर्मी ने यह हमला अपनी इंटेलीजेंसी ईकाई जिराब के खुफिया इनपुट के बाद किया है।
जिराब पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को लेकर जा रही बस को लगातार मॉनिटर कर रहा था। यह बस पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को करांची से क्वेटा लेकर जा रही थी। इस हमले में 27 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को घटनास्थल पर ही ढेर कर दिया गया। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गये है। इस बस में कब्बाली गायक भी थे। बीएलए ने कहा है कि यह कब्बाली कलाकार हमारे निशाने पर नहीं थे। इसलिये इन्हें तक नहीं लगाया। इस दौरान बीएलए ने कलात के हजार गांजी इलाके में एक और आईईडी हमला किया। यह हमला भी पाकिस्तानी सेना के वाहन को निशाना बनाकर किया गया। इस हमले में 2 सैनिकों को मार गिराया गया। कलात मे ंबीएलए के ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है।

