LatestNewsराज्य

MP में यहां बनेंगे ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन’, 50 स्थानों का हुआ चयन

भोपाल. मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा अब प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं देने की कवायद शुरू कर दी गई है। यही कारण है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जहां रिजॉर्ट, होट व बोट क्ब की सुविधा है वहां पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी क्रम में पर्यटकों को लुभाने के लिए ग्वालियर के होट तानसेन रेजीडेंसी और तिघरा स्थित बोट क्लब का चयन करते हुए दोनों ही जगह इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे ताकि पर्यटक ईवी से आते है तो वे यहां रूक्कर अपनी गाडी को फास्ट चार्ज कर सकें। यह इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर लगाए जाएंगे इसके लिए टेंडर भी किए गए है।
इन स्थानों का किया है चयन
पर्यटन विकास निगम के अफसरों के अनुसार ग्वालियर के होटल तानसेन रेजीडेंसी और तिघरा स्थित बोट क्लब के साथ ही शिवपुरी के होटल टूरिस्ट विलेज, कान्हा सफारी लॉज मुक्की, पचमढ़ी के होटल, सतपुड़ा, खजुराहो में होटल झंकार, आइलैंड रिजॉर्ट कटनी, होटल सुरबहार मैहर खजुराहो, विंध्य रिट्रीट रीवा सहित प्रदेशभर के 50 स्थानों का चयन किया गया है।
ईवी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बनाया प्रस्ताव
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अफसरों ने बताया कि प्रदेशभर में कई पर्यटन स्थल हैं और हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। चूंकि अब लोगों के पास इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया व चार पहिया वाहन भी उपलब्ध हैं। ऐसे में वे घूमने-फिरने के लिए ईवी वाहनों का ही उपयोग करते हैं। वैसे शहर में तो ईवी वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिल जाती है, लेकिन अभी तक पर्यटन विकास निगम के होटल, रिजॉर्ट, बोट क्लब व पर्यटक वाले स्थलों पर यह सुविधा मौजूद नहीं है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विकास निगम ने यह प्रस्ताव तैयार किया है और इसके टेंडर भी लगाए गए है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तिघरा बोट क्लब व होटल तानसेन के साथ ही 50 पर्यटक वाले स्थानों पर आने वाले पर्यटकों के लिए इलेक्ट्रिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मोड पर लगाए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले सैलानी अपने ईवी वाहनों को चार्ज कर सकें। इसके लिए टेंडर भी जारी किए है।- संदेश यशलाहा, जनरल मैनेजर, मप्र पर्यटन विकास निगम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *