Uncategorized

दो मंजिला मकान में लगी आग तो परिजनों ने भागकर बचाई जान, 3 घंटे में आग पर पाया काबू

ग्वालियर. मंगलवार की देर रात एक 2 मंजिला मकान में अचानक आग लग गयी। जिस वक्त घर में आग लगी थी परिवार के सदस्य सो रहे थे। घर में धुआं भरने और आग की लपटों से परिवार की नींद टूटी। समय रहते सभी घर से बाहर की ओर भागे। इसके बाद तत्काल गोला का मंदिर और फायरब्रिगेड को सूचना दी। रात 11.50 पर डीडी नगर में पहली फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
इसके बाद सिटीसेंटर स्टेशन से 2 फायरब्रिगेड पहुंचाई गयी। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। जबकि घर में लगी आग में 8 से 10 लाख रूपये घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। आग कैसे लगी यह जांच की जा रही है। प्रांरभिक पड़ताल में शॉर्ट सर्किट आग की वजह माना जा रहा है।
क्या है घटनाक्रम
शहर के आदित्यपुरम स्थित बृज विहार कॉलोनी में पुरुषोतम शर्मा रहते हैं। उनके अलावा घर में बच्चे, मां-पिता व अन्य सदस्य सहित 8 से 10 लोग रहते हैं। मंगलवार को सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए। रात 11.40 बजे के लगभग घर की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें उठते हुए देखीं। जिस पर घर में अफरा-तफरी मच गई। पुरुषोतम शर्मा ने परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला है। इसके बाद मामले की सूचना तत्काल पुलिस और दमकल दस्ते को दी गई। सिर्फ दस मिनट में डीडी नगर सब स्टेशन से एक फायर ब्रिगेड स्पॉट पर पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकना शुरू कर दिया।
आग शॉर्ट सर्किट से लगी
फायरब्रिगेड दस्ते ने बताया कि अब फायर ब्रिगेड लेकर हम पहुंचे तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था फिर भी आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने का प्रारंभिक वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग में नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *