Uncategorized

लुटेरा कौशल गुर्जर कैंसर पहाड़ी से शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा, आरक्षक जिनेन्द्र गुर्जर घायल, साथी मौके से फरार

इसी जगह पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को पकड़ा।
ग्वालियर. पुलिस ने मंगलवार की सुबह कैंसर पहाड़ी से शॉर्ट एनकाउंटर में लुटेरे कौशल गुर्जर का दबोचा है। पहली बार घेराबंदी में बदमाश क्राइम ब्रांच की टीम पर फायर कर भाग निकला था। दूसरी बार पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर पकड़ लिया और उसका साथी मौके से फरार होगया।
क्राइम ब्रांच एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया है कि पुलिस को खबर मिली थी कि कौशल गुर्जर मंगलवार की सुबह तड़के फूलबाग स्थित अस्पताल में भर्ती अपनी बहन से मिलने आया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अस्पताल के बाहर घेराबंदी की। कौशल और उसके साथी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें क्राइम ब्रांच के जवान जेनेन्द्र गुर्जर को पट और हाथ में गोली लगी है। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच कौशल और उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा है। हालांकि पुलिस के पीछे लगी हुई है।
कौशल हाल ही में हुई पिछोर लूटकांड में भी शामिल था, यह लूट की वारदात 25 जून की रात गोहिंदा गांव में हुई थी। सपना बघेल और देवर छोटू बघेल कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी 3 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और कट्टा अडाकर दोनों के साथ मारपीट की गयी। मंगलसूत्र, सोने का हार, झुमके, बिछिया, पायल सहित अन्य जेवर लूट लिये गये। छोटू बघेल ने बताया कि बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस गैंग का लीडर कौशल गुर्जर ही था।
उज्जैन में 18 लाख की लूट की थी
कौशल गुर्जर वही बदमाश है जो उज्जैन के नागदा में 18 लाख रुपए की लूट के केस में फरार था। उसके खिलाफ राजस्थान के अजमेर, मध्यप्रदेश के मुरार, डबरा, दतिया और पिछोर में लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। अजमेर पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस बोली- दो बार की फायरिंग में जवाब देना पड़ा
एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि बदमाश कौशल ने दो बार पुलिस टीम पर फायरिंग की। पहली मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ। दूसरी मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई कर पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *