LatestNewsराज्य

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम की सूचना से मचा हड़कंप, झांसी में यात्रियों को उतारकर ली गई तलाशी

झांसी. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12848) में बम होने की सुचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रेन में बम की सूचना लखनऊ कंट्रोल मिली थी, जिसके बाद गाड़ी को तत्काल रूप से झांसी में रोककर उसकी जांच की गई। यह सूचना शुक्रवार शाम को मिली थी । जिसके बाद झांसी में आरपीएफ, जीआरपी समेत स्थानीय पुलिस की टीम सक्रिय हो गई ।
यात्रियों को नीचे उतार कर सभी कोचों की तलाशी ली
झांसी में ट्रेन रुकते ही पुलिस ने सभी यात्रियों को नीचे उतार कर सभी कोचों की तलाशी ली। पुलिस ने 40 मिनट तक ट्रेन की सघन तलाशी, कुछ ही संदेहजनक नहीं मिलने और प्रशासन को पूरी संतुष्टी के बाद ट्रेन को रात लगभग 12:23 में झांसी से रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को किसी शरारती तत्व ने लखनऊ के कंट्रोल रूम में फोन कर इस ट्रेन में बम रखे जान की सूचना दी। जिसके बाद पूरा तंत्र तत्काल रूप से सक्रिय हो गया। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलने के बाद सीधे झांसी रुकती है। इसलिए झांसी स्टेशन को इसकी सूचना दी गई। जहां ट्रेन को पूरी तरह से खाली करवाकर उसकी तलाशी ली गई।
ट्रेन के आने से पहले प्लेटफार्म करवाया खाली
बता दें कि इस ट्रेन के झांसी पहुंचने का समय रात को 11 बजे होता है, लेकिन ट्रेन अपने तय समय से लेट चर रही थी। इसी कारण रात 11: 32 मिनट पर झांसी पहुंची। जहां पहले से तैनात सुरक्षा बल की टीम ने स्टेशन पर मोर्चा संभाल लिया। एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सक्रियता से ट्रेन के आने पहले ही प्लेटफार्म खाली करवा लिया।
सीट के नीचे मिला संदिग्ध सामान
जवानों को तलाशी के दौरान सीट के नीचे एक संदिग्ध वस्तु मिली। जिसकी सघनता से जांच करने पर वह खिलौने का टूकड़ा निकला। इस तलाशी के दौरान रेलवे का डॉग स्क्वॉड भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आया। डॉग स्क्वॉड के जरिए सभी संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। कोच की तलाशी में कुछ नहीं मिलने पर सभी यात्रियों को उनके स्थान पर बैठाया गया और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *