केरल में फंसे F-35 फायटर जेट की खराबी नहीं हुई ठीक, टुकडों में वापिस ब्रिटेन की ले जाने की हैं तैयारी
नई दिल्ली. केरल के तिरूवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ब्रिटिश रॉयल नेवी के एफ-35बी फायटरे जेट ने 14 जून का इमरजेंसी लैंडिंग की थी। 19 दिन के बाद भी इस विमान में आयी खराबी को दूर नहीं किया जा सका है। अब सूत्रों से जानकारी सामने आयी है। फायटर जेट को टुकड़े-टुकड़े करके सैन्य कार्गो विमान के जरिये वापिस ब्रिटेन ले जाया जायेगा।
फायटर जेट खराबी नहीं हुई दूर
विमान को केरल में ठीक करने की कई कोशिशों के बावजूद, फिफ्थ जेनरेशन का स्टील्स फायटर जेट इंजीनियरिंग की खराबी की वजह से अभी तक जमीन पर ही खड़ा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि विमान को फिर से उड़ान भरने के लिये तैयार करने की सभी कोशिशें अभी तक फेल साबित हुई है। ऐसे में विमान को टुकड़ों में ले जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।

