प्रति दिन सप्लाई किया जायेगा तिघरा का जल, जलस्तर 732 फीट पर पहुंचा
ग्वालियर. तिघरा बांध का लेवल शुक्रवार-शनिवार की रात में 132 फीट पर पहुंच गया है। अभी बांध 7.50 फीट खाली है। 16 दिन में तिघरा बांध में करीब 8 फीट पानी जल स्तर बढ़ गया है। जून में बांध में तेजी से पानी बढ़ने का 2 दशकों में यह रिकॉर्ड रहा है। तिघरा बांध का जल स्तर 793 फीट से ऊपर पहुंचने के बाद बांध के गेट खोलकर बांध के जल स्तर को मेंटेन किया जायेंगा।
तिघरा से नियमित सप्लाई जारी रखने या एक दिन छोड़कर सप्लाई दिये जाने के संबंध में अगस्त में फिर से समीक्षा की जायेगी। तिघरा बांध में अगस्त महीने की स्थिति को लेकर चर्चा होगी। जलस्तर यदि 737 के आसपास रहेगा तो नियमित सप्लाई जारी रखने का निर्णय लिया जायेगा। इस मानसून में जिस तेजी से वर्षा हो रही है। उससे अब बरसात के दौरान नियमित सप्लाई बहाल करने की संभावना अधिक है।
एक पत्र न भेजने की लापरवाही से बनी 1 दिन छोड़ पानी सप्लाई की स्थिति
विगत वर्ष बने शहर में पानी सप्लाई के मैनेजमेंट में एक जुलाई से बरसात व सर्दी के दौरान कम पानी की जरूरत होने पर एक दिन छोड़कर सप्लाई का प्लान बना था। गर्मी में पानी के संकट व नियमित करने के लिए ऐसा प्लान बना था। बरसात के दौरान सप्लाई को लेकर समीक्षा का भी प्रावधान इस मैनेजमेंट में था। नगर निगम की एमआईसी ने इस साल अप्रैल माह में जुलाई के बजाय अगस्त तक नियमित सप्लाई बहाल रखने का निर्णय लिया था।एमआईसी के इस निर्णय का पत्र जल संसाधन विभाग को नहीं भेजा गया। इस कारण विगत वर्ष के सप्लाई मैनेजमेंट के अनुसार जल संसाधन विभाग ने एक जुलाई से एक दिन छोड़कर सप्लाई का पत्र निगम को भेजकर पानी सप्लाई कम कर दी। इसके बाद निगम आयुक्त ने एमआईसी के निर्णय की जानकारी दी और नियमित सप्लाई बहाल कराई।

