स्मार्ट मीटर से परेशान लोगों ने दी धमकी, तोड़ देंगे नया मीटर, 3000 की जगह 13000 आ रहा बिल
गुना. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नई मुसीबत बनते जा रहे हैं। मंगलवार को गुना के लक्ष्मीनगर, सरस्वती नगर, बालाजी नगर और सकतपुर क्षेत्र के उपभोक्ता जनसुनवाई में पहुंचे। कलेक्टर को बढ़े हुए बिजली बिलों की समस्या बताई। इस दौरान उपभोक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें स्मार्ट नहीं, पुराने एनालॉग मीटर वापस चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम स्वयं इन स्मार्ट मीटर को उखाड़ फेंकेंगे।
जनसुनवाई में लेकर पहुंचे समस्या
जनसुनवाई में पहुंचे लक्ष्मीनगर निवासी अभिषेक चंदेल ने बताया कि उनकी मासिक आय मात्र 3000 है, जबकि इस माह बिजली बिल 13,500 आ गया है। पिछले महीने यही बिल 137 था। इसी तरह कुलदीप ओझा का बिल सीधे 207 से 37,195 पर पहुंच गया। उन्होंने कहा इतना बिल तो किसी फैक्ट्री का नहीं आता। हमारे घर में एक बल्ब और एक पंखा चलता है। सरस्वती नगर के सुरेश जैन ने बताया कि पहले उनका बिल 300 आता था, लेकिन इस बार 3,500 का बिल थमा दिया गया है।
स्मार्ट मीटर लगवाने के बाद कई गुना बढ़कर आ रहे बिल
उपभोक्ताओं ने बताया कि कॉलोनी में हाल ही में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं और इन्हीं के बाद से बिल कई गुना बढ़े हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों से लगातार शिकायत की जा रही हैं, लेकिन न तो कोई मीटर जांचने आया और न ही कोई संतोषजनक जवाब मिला।
कॉलोनीवासियों ने दी मीटर उखाड़ फेंकने की धमकी
कॉलोनीवासियों का कहना है कि यह कोई सामान्य गड़बड़ी नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। लक्ष्मीनगर कॉलोनी के निवासी पवन कुशवाह, सुरेश जैन, रामेश्वर ओझा, धनपाल यादव और अन्य ने कलेक्टर के समक्ष स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि बिजली विभाग ने सात दिन में समस्या का समाधान नहीं किया तो कॉलोनीवासी स्वयं मीटर हटाकर आंदोलन करेंगे।

