नाका चंद्रवनी चौराहा के आस पास से हटाया अस्थाई अतिक्रमण
ग्वालियर – शहर में सुगम यातायात के लिए नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत शहर के सभी प्रमुख मार्केट एवं सडकों पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया।
मदाखलत अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के दिये गए निर्देश के पालन में पूर्व विधानसभा अंतर्गत नाकाचंद्रवनी चौराहा एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय के आस पास झांसी रोड़ पर फुटफाथ एवं मुख्य मार्गो पर खड़े हाथ ठेले एवं गुमटियों को हटाया जाकर हाथ ठेला, गुमटी, काउन्टर, दुकानों के बाहर रखे स्टैंड बोर्ड आदि सामान जप्त कर मदाखलत कार्यालय भेजा गया। उक्त कार्यवाही मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।

