हाईकोर्ट परिसर में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर एक दिवसीय किया संविधान सत्याग्रह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी हुए शामिल
ग्वालियर. हाईकोर्ट ग्वालियर परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना लेकर बुधवार को सामूहिक उपवास के साथ प्रदर्शन किया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सूर्य नमस्कार तिराहा पर संविधान सत्याग्रह और एक दिवसीय उपवास रखा है। प्रदर्शन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, एमपी प्रभारी हरीश चौधरी, विधायक जयवर्धन सिंह, सतीश सिकरबार, साहब सिंह, डबरा विधायक सुरेश राजे आदि नेता शामिल हुए।
संविधान सत्याग्रह और एक दिवसीय उपवास पर सभी कांग्रसियों ने एक जुट होकर हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना का समर्थन किया और साथ ही विरोध करने वाले को विरोध छोड़ने की सलाह दी है। कांग्रेस के संविधान सत्याग्रह और अंबेडकर की मूर्ति स्थापना के लिए उपवास कार्यक्रम में ग्वालियर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों व ग्वालियर-चंबल अंचल के शहर भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी से काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता ग्वालियर पहुंचे हैं। यह कार्यक्रम शहर के मेला ग्राउंड के पास सूर्य नमस्कार तिराहा पर किया गया है।
जिसने दिया संविधान उसकी मूर्ति लगे- नायक
मुकेश नायक ने कहा कि जिस व्यक्ति ने इस देश को संविधान दिया, उस डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में स्थापित होनी चाहिए और इसका कोई विरोध नहीं किया जाना चाहिए। इस विषय को जातिगत संघर्ष का रूप देने की कोशिश करने वालों की कड़ी आलोचना करते हैं। इस उपवास के माध्यम से यह संदेश पूरे प्रदेश और देश को दिया कि संविधान और सामाजिक समरसता से बड़ा कोई एजेंडा नहीं हो सकता।
कांग्रेस सामाजिक न्याय के पक्ष में
नायक ने आगे कहा कि कांग्रेस का रुख साफ है, पार्टी ना जातिवाद के साथ है और ना ही किसी जाति विशेष के खिलाफ। कांग्रेस संविधान, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने कहा, कोई भी ऐसा विचार जो सर्वकालिक और सर्वव्यापी न हो, वह इस देश में टिक नहीं सकता।

