Uncategorized

सर्वोच्च प्राथमिकता देकर कराएँ जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी – प्रद्युम्न सिंह तोमर

जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी ,सीवर सफाई और खुले चैंबरों में ढक्कन लगवाने पर दिया विशेष जोर
ग्वालियर – बरसात के दौरान जिन-जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति बन रही है, यदि उन स्थानों पर पक्के नालें नहीं बनाए जा सकते तो अस्थाई नाली-नाले बनाकर जल निकासी कराएं। साथ ही जहाँ जरूरत के मुताबिक पंप लगाकर भी पानी के निकास की व्यवस्था कराई जाए। इस आशय के निर्देश ऊर्जा मंत्री -प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिए। बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में उप नगर ग्वालियर के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी कराने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से कराएं। सभी खुले चैंबरों में ढक्कन लगवाने और सीवर लाइनों की सफाई कराने पर भी विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनती है वहाँ पर स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाए, जिससे रात्रि के समय दुर्घटना की स्थिति न बने।
बैठक में यह भी कहा कि एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण का शेष काम तेजी से पूर्ण कराएं। संबंधित एसडीएम, नगर निगम के अधिकारी व सेतु निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आपसी समन्वय बनाकर काम को गति प्रदान करें। उन्होंने बहोड़ापुर से कटी घाटी मार्ग निर्माण, बहोड़ापुर से अटल गेट द्वार मार्ग निर्माण सहित उप नगर ग्वालियर के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *