Uncategorized

कांग्रेस का 3 दिवसीय 23 को जनसंपर्क, 24 को टिफिन बैठक ओर 25 को फूलबाग में उपवास धरना कार्यक्रम

ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी का 3 दिवसीय कार्यक्रम 23, 24 एवं 25 जून को होगा। कार्यक्रम की तैयारिओं को लेकर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज जीवायएमसी क्लब परिसर में कांग्रेसजनों के साथ बृहद बैठक की। 23 जून को कांग्रेस कार्यकर्ता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर 25 जून को होने वाले उपवास धरना कार्यक्रम की जानकारी देंगे और यह भी बतायेंगे कि यह उपवास धरना कार्यक्रम क्यों आयोजित किया जा रहा है।
24 जून को शाम 6 बजे विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और एक साथ भोजन करेंगे। इसके लिये वह अपने-अपने घरों से टिफिन लगवाकर लायेंगे।
बैठक में कहा कि 25 जून को महात्मा गांधी पार्क फूलबाग में कांग्रेस पार्टी का बृहद उपवास धरना कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में कांग्रेसजनों को अलग-अगल जिम्मेदारियां भी सौंपी। भाजपा विकास के खोखले दावे कर रही हैं, जबकि धरातल पर लोग देख रहे है कि सड़को की बदहाल स्थिति है। बिजली दिन में 10 बार जा रही है, आमजन परेशान है और युवा वर्ग रोजगार की तलाश में भटक रहा है और भाजपा झूंठ परोस रही है। भाजपा ने ग्वालियर शहर के विकास को पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया है। कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल जौहरे एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *