Newsअंतरराष्ट्रीय

ईरान की न्यूक्लियर साइट पर बम बरसाने निकले हैं US के बंकर बस्टर बम, एयरबेस से उड़े 6 बी-2 स्टेल्थ बमवर्षक

नई दिल्ली. अमेरिका के बंकर -बस्टर बम ईरान के अत्याधिक सुरक्षित परमाणु संयंत्र को निशाना बना सकते है। ऐसा अनुमान इसलिये लगाया जा रहा है। अमेरिका से 6बी-2 स्टेल्थ फायटर जेट ने उड़ान भरी है। फॉक्स न्यूज के अनुसार फ्लाइट ट्रैंिकंग डेटा और हवाई यातायात नियंत्रण के ऑडियो कम्युनिकेशन के मुताबिक फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा और हवाई यातायात नियंत्रण के ऑडियो कम्युनिकेशन के मुताबिक अमेरिका के मिसौरी स्थित व्हाइटमैन वायुसेना के अड्डे से 6 बी-2 स्टेल्थ बमवर्षक विमान मुआम स्थित अमेरिकी वायुसेना अड्डे की ओर जाते हुए दिखाई दिये है।
एक बी-2 बॉम्बर में 2 बंकर बस्टर ले जाने की है क्षमता
एक बी-2 स्टेल्थ फायटर जेट 15 टन के 2 बंकर बस्टर बम ले जा सकता है। यह बंकर बम केवल अमेरिका के पास है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बम ईरान के सबसे अधिक मजबूत परमाणु स्थल फोर्डो को निशाना बनाने के लिये काफी अहम हो कसते है। उसे सिर्फ बंकर बस्टर बम ही तबाह कर सकता है। यह किसी अमेरिका के पास है। वहीं इजरायल को इस समय बंकर बस्टर बम की सख्त आवश्यकता है।
ट्रम्प ने 2 सप्ताह के अंदर निर्णय लेने की कहीं थी बात
टमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले भी कह चुके हैं। ईरान पर हमले को लेकर विचार कर रहे हैं। ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत के लिये आना होगा। डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को कहा था। वह ईरान पर हमले के लिये 2 सप्ताह के भीतर निर्णय लेंगे कि इसके लिये आदेश दें या नहीं। वहीं, इजरायल ने साफ कर दिया है कि फोर्डो के दुर्गम इलाके में हमले के लिये अमेरिका आता है तो ठीक नही ंतो वह अकेले ही कार्यवाही करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *