QCFI ग्वालियर चैप्टर द्वारा “सुरक्षा – करना क्या है” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन
ग्वालियर, 16 जून – क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) ग्वालियर चैप्टर द्वारा “सुरक्षा – करना क्या है” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन एसआरएफ लिमिटेड, मालनपुर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य रिसोर्स पर्सन ऋतुराज मेहता, ग्रुप सेफ्टी हेड अडानी ग्रुप थे। सेमिनार में एसआरएफ लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सूर्या रोशनी लिमिटेड, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, एलेक्सिर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जेबी मंघाराम ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ट्रॉपलाइट इंडस्ट्रीज सहित कई प्रमुख औद्योगिक संस्थानों के लगभग 40 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्र और संकाय सदस्यों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।
क्यूसीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में आयोजन को दिशा दी गई। ग्वालियर चैप्टर के चेयरमैन संजय बिंदल, वाइस चेयरमैन समीर सेठ, सीओओ थॉमस मैथ्यूज, संयुक्त सचिव अक्षय भटनागर, एसएम ताहिर एवं इंदौर चैप्टर से विवेक मेहता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ऋतुराज मेहता द्वारा प्रस्तुत सत्र को प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी और व्यावहारिक बताया। उन्होंने सुरक्षा से जुड़ी वास्तविक चुनौतियों और उनके समाधान साझा किए, जो उद्योगों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर संजय बिंदल ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया, जबकि अविनाश मिश्रा ने क्यूसीएफआई द्वारा पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री थॉमस मैथ्यूज की विशेष भूमिका रही। क्यूसीएफआई ग्वालियर चैप्टर ने शानदार मेजबानी और सहयोग के लिए एसआरएफ लिमिटेड के संतोष पाठक (एवीपी – एचआर एवं एडमिन) और राजेश खन्ना (वीपी – मैन्युफैक्चरिंग) का विशेष आभार प्रकट किया।

