वैश्विक मंच पर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, यूएस सांसद बोले बिलावल डेलिगेशन से आतंक का सफाया करो, जैश के खिलाफ कार्यवाही करो
वॉशिंगटन. अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि उसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही करनी चाहिये। उन्होंने इस आतंकी संगठन को घिनौना बताया और कहा है कि यह समूह 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या समेत कई जघन्य अपराधों के लिये जिम्मेदार है। वॉशिंगटन में पाक के पूर्व विदेशमंत्री बिलावल भुट्टों के नेतृत्व में पाकिस्तानी डेलिगेशन से मुलाकात करते हुए शेरमैन ने कहा है कि पाकिस्तान को इस घिनौने आतंकी संगठन को पूरी तरह से खत्म करने के लिये हरसंभव कदम उठाने चाहिये और क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ना चाहिये।
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधि मंडल भी वॉशिंगटन में मौजूद है। जो ऑपरेशन सिंदूर और हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिकी अधिकारियों का जानकारी दे रहा है। भारत ने इस हमले के लिये पाकिस्तान समर्थित को जिम्मेदार ठहराया है। सीमा पार आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया है।

