आसानी से मिलेंगे आम आदमी को तत्काल टिकट, पहले 10 मिनट सिर्फ आधार ओटीपी से कर सकेंगे बुकिंग, कालाबाजारी पर लगेगी रोक
नई दिल्ली. अगर आप भी ट्रेन के तत्काल टिकिट बुक करने के प्रयास करते है और हर बार ’’टिकट नोट एबेलेबिल‘‘ दिखाता है, अब तत्काल टिकिट बुकरने की समस्या कम होने वाली है। रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव करने जा रही है। जल्द ही टिकट बुकिंग के समय ई-आधार वेरिफिकेशन आवश्यक होगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस नियम से जरूर तमंद और असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। इससे फर्जी आईडी एजेंट्स की धांधली और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जायेगा।
कैसे होगी टिकिट बुकिंग आसान
सवाल:क्या है नया नियम?
जवाब:तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त अब यात्रियों को ई-आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। यानी आपको अपना आधार IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा।
सवाल: आपके लिए क्या बदलेगा?
जवाब: इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को टिकट बुक करने की इजाजत होगी, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है।
सवाल:टिकिट बुकिंग कैसे आसान होगी?
जवाब:विंडो खुलने के शुरूआती 10 मिनट में IRCTC के अधिकृत एजेंट भी टिकट नहीं बुक कर सकेंगे, जिससे दलालों और बॉट्स की एंट्री बंद होगी। वहीं आधार वेरिफाइड यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान OTP मिलेगा, जिसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना होगा।
सवाल:क्यों लाया गया ये नियम?
जवाब:तत्काल टिकटों की कालाबाजारी और फर्जी आईडी से बुकिंग रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। रेलवे के मुताबिक, ऑनलाइन तत्काल टिकटों का आधे से ज्यादा हिस्सा विंडो खुलने के 10 मिनट में ही बिक जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में एजेंट और बॉट्स शामिल रहते हैं।
पिछले एक साल में IRCTC ने 3.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी ब्लॉक की हैं।
सवाल:कब से लागू होगा नया सिस्टम?
जवाब:रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, e-Aadhaar ऑथेंटिकेशन इसी महीने के अंत तक लागू हो सकता है।

