Newsअंतरराष्ट्रीय

राफेल की बॉडी भारत में बनायेगा टाटा ग्रुप, दोनों के बीच हुई डील

डसॉल्ट एविएशन एक फ्रांसीसी कंपनी है, जो रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में काम करती है। - Dainik Bhaskarनई दिल्ली. फायटर जेट राफेल बनानी वाली कम्पनी दसॉल्ट एविएशन ने भारत की टाटा ग्रुप के साथ बड़ी डील हुई है। दसॉल्ट एविएशन अब टाटा ग्रुप के साथ मिलकर फायटर प्लेन राफेल की बॉड़ी भारत में बनायेगी। इसके लिये दसॉल्ट एविएशन और टाटा ग्रुप ने एक डील पर हस्ताक्षर किये है।
डसॉल्ट एविएशन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड ने भारत में राफेल लड़ाकू विमान के बॉडी पार्ट के निर्माण के लिये 4 प्रॉडक्शन ट्रांसफर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये है। यह समझौता देश की एयरोस्पेस विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने और ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह सुविधा भारत के एयरोस्पेस बुनियादी ढांचे का एक अहम निवेश को बढ़ाएवा देगी। इस कदम को भारत में सामरिक और सैन्य विमानों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है।
क्या होता है राफेल जेट का फ्यूजलाज?
राफेल फाइटर जेट में फ्यूजलाज (fuselage) विमान का मुख्य ढांचा है, जो इसका केंद्रीय संरचनात्मक हिस्सा होता है. यह पायलट कॉकपिट, इंजन, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, और हथियारों को जोड़ता है, साथ ही विंग्स और टेल को सहारा देता है. दसॉल्ट एविएशन के अनुसार राफेल का फ्यूजलाज हल्के और मजबूत कम्पोजिट सामग्रियों (जैसे कार्बन और केवलर फाइबर) से बना होता है, जो इसका वजन कम करता है और अधिकतम टेक-ऑफ वजन को खाली वजन के अनुपात में 40% तक बढ़ाता है। यह डिजाइन उच्च गति को संभव बनाता है।
Fuselage विमान की स्थिरता, एयरो डायनामिक्स, और रडार क्रॉस-सेक्शन को कम करने में महत्वपूर्ण है। राफेल का फ्यूजलाज सर्पेन्टाइन एयर इनटेक और कम्पोजिट सामग्री के कारण रडार डिटेक्शन को कम करता है, जो इसे युद्ध में कम विजिबल बनाता है।
पहली बार फ्रांस के बाहर फ्यूजलाज प्रोडक्शन
दसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और CEO ने कहा कि, “पहली बार, राफेल के fuselage  का उत्पादन फ्रांस के बाहर किया जाएगा। यह भारत में हमारी सप्लाई चेन को मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। भारतीय एयरोस्पेस उद्योग में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक TASL (Tata Advanced Systems limited) सहित हमारे स्थानीय भागीदारों को इस विस्तार के लिए धन्यवाद, यह सप्लाई चेन राफेल के सफल निर्माण में योगदान देगी और हमारे समर्थन से हमारी गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता आवश्यकताओं को पूरा करेगी ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *