जासूसी में एक और पंजाब का यूट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार
चंडीगढ़ पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह को दबोचा है। जसबीर सिंह रूपनगर के महलां गांव का निवासी है। उसके यूट्यूब चैनज जान महल पर 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स है। वह 3 बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आईएसआई एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था और साथ ही हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के भी संपर्क में था।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के पवन शर्मा ने कहा है कि जसबीर सिंह के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है। बुधवार को उसे न्यायाल में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
फोन से पाकिस्तानी नंबर मिले
पुलिस का कहना है कि जांच में उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में कई पाकिस्तान आधारित नंबर और अन्य डेटा मिला है। उसने कुछ डेटा डिलीट भी किया हुआ है। उसके फोन और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है। ज्योति के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस को जसबीर सिंह पर शक हुआ था।
पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से मिला था
DGP गौरव यादव ने बताया कि जसबीर सिंह दानिश के न्योते पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे के प्रोग्राम में शामिल हुआ था। यहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और ब्लॉगर्स से हुई थी। वह साल 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान जा चुका है।

