तुर्की पर भारत की तरफ से एक और चोट, टर्किश एयरलाइंस के साथ साझेदारी खत्म करेगी इंडिगो
नई दिल्ली. तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी रूख अपनाये जाने के बाद इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस के साथ अपनी साझेदारी खत्म करने का फैसला लिया हैं। विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इंडिगो का डैम्पन लीज समझौता 31 अगस्त 2025 तक समाप्त कर दिया जायेगा। यह फैसला सरकार की तरफ से दी गयी 3 माह की अंतिम और एक मात्र मोहलत के तहत लिया गया है। ताकि यात्रियों की सेवा बाधित न हो।
फिलहाल इंडिगो, टर्किश एयरलाइंस से 2 बोइंग 777-300ईआर विमान डैम्प लीज पर लेकर दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल तक डायरेक्ट फ्लाइट संचालित कर रही है। यह लीज मूल रूप से 31 मई को समाप्त होनी थीं। लेकिन इंडिगो के आग्रह पर डीजीसीए ने इसे 3 माह और बढ़ाया है। इंडिगो ने इस लीज को 6 माह तक बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन डीजीसीए ने इसे खारिज कर दिया। नियामक ने साफ किया है कि अब कोई और विस्तार नहीं दिया जायेगा। यह अंतिम अवसर है।

